Tecno ने कंफर्म कर दिया है कि Tecno Pova 3 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। टेक्नो ने सोशल मीडिया साइट Twitter पर पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है कि Tecno Pova 3 स्मार्टफोन भारत में तीन दिन बाद यानी 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन भारत में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Amazon India के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव ही हो चुका है। लैंडिंग पेज से अपकमिंग Tecno Pova 3 स्मार्टफोन की कई स्पेसिफिकेशन्स कंफर्म हो चुकी हैं। यहां हम आपको Tecno Pova 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
इस लेख में:
Tecno Pova 3 स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स
Bye-bye, battery anxiety!
Your phone will never suffer from low power thanks to TECNO POVA3’’s super powerful 7000mAh battery.Get Notified: https://t.co/dBfldQrylr#TECNO #TECNOMobile #TECNOPOVA3 #IncrediblePower pic.twitter.com/Cird60ZGe1
— TECNO Mobile India (@TecnoMobileInd) June 17, 2022
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 6.9-इंच का FHD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन की डिस्प्ले 2.5D कर्व टैंपर्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड रहेगी। इसके साथ ही सेल्फी कैमरा लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में IPS LCD डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में Mediatek Helio G88 प्रोसेसर दिया जाएगा। टेक्नो का यह फोन 5G सपोर्ट नहीं करेगा।
इसके साथ ही टेक्नो का यह फोन 6GB की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी दी जाएगी। वर्चुअल रैम की मदद से फोन में 11GB तक का रैम सपोर्ट दिया जाएगा। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जिसके साथ डेप्थ और मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जाएगा। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में हाई-रेजलूशन सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
Tecno Pova 3 कीमत
Tecno Pova 2 स्मार्टफोन को फिलहाल अमेजन में 11,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए Tecno Pova 2 से ज़्यादा अलग नहीं होगा। अपकमिंग Pova स्मार्टफोन भारत में 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है।