7300mAh बैटरी वाला Vivo T4 5G फोन आ रहा है इंडिया! मिलेगी 12GB RAM और 32MP Selfie कैमरा

Join Us icon

15 हजार से कम का 5जी फोन Vivo T4x 5G कुछ ही दिनों पहले भारत में लॉन्च हुआ है जिसे 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं अब 91मोबाइल्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कंपनी इसी सीरीज में एक नया स्मार्टफोन टी4 जोड़ रही है। Vivo T4 5G इंडिया में लॉन्च होने वाला है जिसकी फुल स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस रेंज की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo T4 5G प्राइस (लीक)

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार यह मोबाइल अगले महीने अप्रैल में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। Vivo T4 एक मिडबजट स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये के करीब रखी जा सकती है। आशा कर सकते हैं कि बैंक ऑफर्स व डिस्काउंट स्कीम के साथ इसे 19,999 रुपये में बेचा जा सकता है। यही प्राइस Vivo T3 5G फोन के 8GB+128GB बेस वेरिएंट का था।

Vivo T4x

Vivo T4 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 7,300mAh Battery
  • 90W fast charging
  • 32MP Selfie Camera
  • 50MP Rear Camera
  • 12GB RAM + 256GB Storage
  • Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3
  • 6.67″ FHD+ 120Hz AMOLED Display

बैटरी

वीवो टी4 की सबसे बड़ी यूएसपी इसकी बड़ी बैटरी होगी। लीक में सामने आया है कि पावर बैकअप के लिए यह वीवो फोन तगड़ी 7,300एमएएच बैटरी सपोर्ट करेगा। वहीं इस ताकतवर बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।

डिस्प्ले

लीक के अनुसार वीवो टी4 5जी फोन 6.67-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च होगा। यह पंच-होल स्टाइल वाली क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले होगी जिसे एमोलेड पैनल पर बनाया जाएगा। लीक के अनुसार यह वीवो 5जी फोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

परफॉर्मेंस

Vivo T4 5G फोन एंड्रॉयड 15 आधारित Funtouch OS 15 पर पेश किया जा सकता है। लीक के अनुसार इस स्मार्टफोन को 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मेमोरी

लीक के अनुसार वीवो टी4 5जी फोन भारत में 8जीबी रैम और 12जीबी पर लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह स्मार्टफोन कुल तीन मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा जिनमें 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी शामिल रहेगी। मौजूद ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस अपकमिंग वीवो 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है। लीक के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 OIS सेंसर दिया जाएगा जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo T4 में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

अन्य फीचर्स

Vivo T4 5G मोबाइल फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही IR blaster का सपोर्ट दिए जाने की बात लीक में कही गई है। फोन की आईपी रेटिंग तो सामने नहीं आई है लेकिन यह IP67 सर्टिफाइड हो सकता है। वहीं लीक में इस फोन की थिकनेस 8.1mm और वजन 195 ग्राम बताया गया है।

vivo T4X Price
Rs. 15,048
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

realme P3 Rs. 16,999
80%
realme P3x Rs. 13,318
75%
POCO M7 Pro Rs. 13,848
80%
See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here