
शाओमी सब-ब्रांड रेडमी ने दो महीने पहले ही Redmi Turbo 4 मार्केट में उतारा था। यह मोबाइल 16GB RAM और 6,550mAh battery की ताकत से लैस होकर आया था। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इसके ‘प्रो’ मॉडल Redmi Turbo 4 Pro पर काम शुरू कर चुकी है। नए लीक में रेडमी टर्बो 4 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।
Redmi Turbo 4 Pro स्पेसिफिकेशन्स
- 7,550mAh battery
- 90W fast charging
- Snapdragon 8s Elite
- 6.8″ 1.5K OLED Display
रेडमी टर्बो 4 प्रो हाईएंड डिवाइस होगा जिसमें क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 8ए एलिट प्रोसेसर दिए जाने की बात कही गई है। गौरतलब है कि यह मोबाइल चिपसेट अभी मार्केट में नहीं आया है तथा कंपनी ने Snapdragon 8 Elite के छोटो वर्जन के रूप में उतार सकती है। जाहिर सी बात है यह प्रोसेसर अपर मिड बजट फोंस को मिलेगा जिनकी प्राइस रेंज 40 हजार रुपये के करीब हो सकती है।
Redmi Turbo 4 Pro की दूसरी सबसे बड़ी यूएसपी इसकी ताकतवर बैटरी बताई जा रही है। लीक की मानें तो यह रेडमी 5जी फोन 7,550एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा। अभी तक किसी भी रेडमी स्मार्टफोन में इतनी बड़ी बैटरी नहीं दी गई है। वहीं इस पावरफुल बैटरी के साथ अपकमिंग टर्बो 4 प्रो में 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दिए जाने की बात कही गई है।

लीक के अनुसार रेडमी टर्बो 4 प्रो स्मार्टफोन को 6.8-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। यह फ्लेट डिस्प्ले बताई जा रही है जिसमें ओएलईडी पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह रेडमी फोन 1.5के रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आ सकता है जिसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। वहीं हमारा अनुमान है कि Turbo 4 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी भी मिलेगी।
रेडमी टर्बो 4 प्रो के इस लीक में फोन को IP68+IP69 रेटिंग के साथ पेश किए जाने की बात सामने आई है। यानी यह मोबाइल पानी व धूल से खुद को काफी हद तक सुरक्षित रख सकता है। बहरहाल यह नया रेडमी मोबाइल कब तक लॉन्च होगा और कंपनी इसे भारतीय बाजार में किन स्पेसिफिकेशन्स के साथ लेकर आएगा, इस जानकारी के लिए अभी इंतजार करना होगा।
Redmi Turbo 4
- 6.67″ 1.5K OLED Display
- 16GB RAM + 512GB storage
- MediaTek Dimensity 8400 Ultra
- 50MP Back Camera
- 20MP Front Camera
- 6,550mAh Battery
- 90W fast charging
रेडमी ने जनवरी 2025 में अपनी होम मार्केट चीन में रेडमी टर्बो 4 लॉन्च किया था। यह MediaTek Dimensity 8400-Ultra पर काम करने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। चीन में इसकी कीमत 1999 युआन (12GB RAM + 256GB Storage) से शुरू होती है जो 23,490 रुपये के करीब है। इस रेडमी फोन की स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
डिस्प्ले : यह मोबाइल 6.67-इंच की 1.5के डिस्प्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1920हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 3200निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन डिस्प्ले को Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।
मेमोरी : रेडमी टर्बो 4 5जी फोन LPDDR5X RAM और UFS 4.0 storage तकनीक पर काम करता है। चीन में इसे दो रैम वेरिएंट्स में लाया गया है जिसमें 12जीबी रैम और 16जीबी रैम शामिल है। वहीं फोन को 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज दी गई है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर एफ/1.5 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony LTY-600 मेन OIS सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल OV20B कैमरा मौजूद है।
बैटरी : Redmi Turbo 4 6,550एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह carbon-silicon battery है जो कंपनी के अनुसार -35°C तापमान में भी ड्यूरेबल रहती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस स्मार्टफोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।