7,999 में बिकेगा Nokia C12 Plus, यहां देखें कैसे होंगे इस सस्ते स्मार्टफोन के फीचर्स

Join Us icon
7999 Nokia C12 Plus price in india know features and specifications
Highlights

  • Nokia C12 Plus की कीमत 7,999 रुपये होगी।
  • यह फोन आने वाले दिनों में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
  • Nokia C12 और C12 Pro के बाद यह सीरीज़ का तीसरा फोन होगा।

नोकिया इंडिया में एक और नया स्मार्टफोन लाने जा रही है। यह मोबाइल Nokia C12 Plus नाम के साथ मार्केट में उतारा जाएगा जो लो बजट सेग्मेंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है जिसमें फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व प्राइस की जानकारी भी सामने आ गई है। नोकिया सी12 प्लस की कीमत 7,999 होगी जिसके साथ 2GB RAM, HD+ Display, 8MP Camera, Unisoc प्रोसेसर और 4,000mAh Battery दी जाएगी।

Show Full Article

नोकिया सी12 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.3″ एचडी+ डिस्प्ले
  • 2जीबी रैम + 32जीबी स्टोरेज
  • 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर
  • 4,000एमएएच बैटरी
  • Nokia C12 Plus के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो यह स्मार्टफोन 720 X 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन ‘यू’ शेप वाॅटरड्राॅप नाॅच स्टाईल वाली है जिसके तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे बड़ा चिन पार्ट दिया गया है। नोकिया इंडिया वेबसाइट पर यह फोन 2जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ है जिसके साथ 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 256जीबी मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है।

    7999 Nokia C12 Plus price in india know features and specifications

    नोकिया सी12 प्लस एंड्रॉयड 12 ‘गो’ एडिशन पर लाॅन्च हुआ है जिसमें 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाला यूनिसोक आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। एंड्रॉयड गो होने के चलते इस फोन में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है जो कम रैम व स्टोरेज में भी स्मूथ प्रोसेस कर सकती हैं। ये ऐप्स कम स्टोरेज घेरती हैं तथा बैटरी व इंटरनेट डाटा की खपत भी कम करती है।

    7999 Nokia C12 Plus price in india know features and specifications

    फोटोग्राफी के लिए Nokia C12 Plus सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल लेंस मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस नोकिया फोन में 3.5एमएम जैक, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    कंपनी की ओर से Nokia C12 Plus की कीमत का खुलासा वेबसाइट पर ही कर दिया गया है। इस फोन का प्राइस 7,999 रुपये है। नोकिया ने हालांकि फिलहाल फोन की आधिकारिक लाॅन्च डेट तथा इसकी सेल से जुड़ी कोई डिटेल शेयर नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी ब्रिकी व ऑफर्स की जानकारी दे देगी।

    Key Specs

    Nokia C12
    Unisoc SC9863A1 | 2 GBProcessor
    6.3 inches (16 cm) Display
    8 MPRear camera
    5 MPSelfie camera
    3000 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    See All Competitors

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here