इस लेख में:
नोकिया सी12 प्लस की स्पेसिफिकेशन्स
Nokia C12 Plus के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो यह स्मार्टफोन 720 X 1520 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन ‘यू’ शेप वाॅटरड्राॅप नाॅच स्टाईल वाली है जिसके तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे बड़ा चिन पार्ट दिया गया है। नोकिया इंडिया वेबसाइट पर यह फोन 2जीबी रैम के साथ लिस्ट हुआ है जिसके साथ 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में 256जीबी मैमोरी कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है।
नोकिया सी12 प्लस एंड्रॉयड 12 ‘गो’ एडिशन पर लाॅन्च हुआ है जिसमें 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाला यूनिसोक आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। एंड्रॉयड गो होने के चलते इस फोन में गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है जो कम रैम व स्टोरेज में भी स्मूथ प्रोसेस कर सकती हैं। ये ऐप्स कम स्टोरेज घेरती हैं तथा बैटरी व इंटरनेट डाटा की खपत भी कम करती है।
फोटोग्राफी के लिए Nokia C12 Plus सिंगल रियर और सिंगल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल लेंस मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह फोन 4,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस नोकिया फोन में 3.5एमएम जैक, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटूथ 5.2 और वाईफाई जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी की ओर से Nokia C12 Plus की कीमत का खुलासा वेबसाइट पर ही कर दिया गया है। इस फोन का प्राइस 7,999 रुपये है। नोकिया ने हालांकि फिलहाल फोन की आधिकारिक लाॅन्च डेट तथा इसकी सेल से जुड़ी कोई डिटेल शेयर नहीं की है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी ब्रिकी व ऑफर्स की जानकारी दे देगी।