8,200mAh Battery वाला फोन! ये कंपनी बना रही है पूरा पावरहाउस

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/04/honor-power-.jpg
Highlights

Honor से जुड़ी खबर आ रही है कि कंपनी एक बड़ी बैटरी वाला फोन बना रही है जिसमें 8,200mAh battery मिलेगी। यह अपकमिंग मोबाइल चीन की 3C सर्टिफिकेशन अथॉरिटी पर सर्टिफाइड हो गया है जहां बैटरी एमएएच के साथ ही इसकी वोलटेज पावर इत्यादि की जानकारी भी सामने आई है। कंपनी ने फिलहाल इस मोबाइल का नाम नहीं बताया है लेकिन इस बड़ी बैटरी वाले ऑनर फोन से जुड़ी जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

8,200mAh battery वाला फोन

सबसे पहले 3सी डाटबेस की बात करे तो यहां HB5668A0EIW मॉडल नंबर वाली बैटरी को लिस्ट किया गया है जिसकी रेटेड कैपेसिटी 8,100एमएएच बताई गई है। इस बैटरी का मैन्युफेक्चरर ऑनर है। सर्टिफिकेशन के अनुसार यह Li-ion polymer battery है। इसकी रेटेड एनर्जी 30.54Wh, नॉमिनल वोल्टेज 3.77V और मैक्सिमम चार्जिंग वोल्टेज 4.53V बताई गई है। यहां मोबाइल का नाम तो सामने नहीं आया है लेकिन डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार यह ब्रांड का नेक्स्ट Honor Power स्मार्टफोन होगा।

Honor Power की बैटरी

ऑनर पावर की बात करें तो यह मोबाइल अप्रैल महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। इस फोन में तगड़ी 8,000एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस बड़ी बैटरी को लेकर दावा कर रखा है कि फुल चार्ज के बाद स्मार्टफोन में लगातार 25 घंटे तक वीडियो देखी जा सकती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Honor Power 5G फोन में 66वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

Honor Power

Honor Power प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स (चीन)

कीमत

ऑनर पावर 5जी फोन चीन में दो रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 युआन यानी 23,299 रुपये के करीब है। वहीं मोबाइल के 12जीबी मॉडल को 256जीबी मेमोरी पर 2199 युआन और 512जीबी स्टोरेज पर 2499 युआन में लाया गया था। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 25,659 रुपये और 29,159 रुपये के करीब है।

डिस्प्ले

Honor Power 5G फोन 2700 × 1224 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की 1.5के स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह डुअल पंच-होल डिस्प्ले है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इस स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 4000निट्स ब्राइटनेस और 3840Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग सहित इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी मिलती है।

प्रोसेसर

Honor Power 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो MagicOS 9.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का स्नेपड्रेगन 7 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.63GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Adreno 720 GPU मिलता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए यह ऑनर 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.95 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल OIS सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 5 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

अन्य फीचर्स

ऑनर पावर 5जी फोन में Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.3 सहित NFC का ऑप्शन भी मौजूद है। यह मोबाइल स्टीरियो स्पीकर्स सपोर्ट करता है। वहीं मोबाइल को पानी व धूल से बचाने के लिए इसे आईपी रेटिंग के साथ पेश किया गया है।

See Full Specs

Best Competitors

iQOO Z10 Rs. 20,998
87%
iQOO Neo 10R Rs. 24,998
91%
Honor X9c Rs. 21,998
86%
OPPO K13 5G Rs. 17,350
84%
See All Competitors