12 हजार से भी सस्ता हुआ यह 8जीबी रैम वाला 5जी फोन, मिलेगी 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

Join Us icon

10 हजार रुपये से भी कम में सस्ता 5जी फोन खरीदना है तो मोटोरोला ने अपने अफॉर्डेबल स्मार्टफोन Moto G45 5G का रेट घटा दिया है। कंपनी की ओर से इस मोबाइल पर तगड़ा प्राइस डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद यह Phone Under 10000 की लिस्ट में शामिल हो गया है। ऑफर के तहत फोन कीमत पर छूट दिए जाने के बाद 4जीबी रैम का रेट 9,999 रुपये हो गया है तथा 8जीबी रैम वाला 5जी फोन 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Moto G45 5G प्राइस

Moto G45 5G पुरानी कीमत प्राइस कट नया रेट
4GB RAM + 128GB Storage ₹10,999 ₹1,000 ₹9,999
8GB RAM + 128GB Storage ₹12,999 ₹1,000 ₹11,999

मोटोरोला 5जी फोन मोटो जी45 की कीमत में 1 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर पेश किया गया है। ऑफर में मिल रही छूट के बाद 10,999 रुपये वाला फोन का 4जीबी रैम वेरिएंट 9,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है तथा 12,999 रुपये की कीमत वाले 8जीबी रैम वेरिएंट का रेट गिरकर 11,999 रुपये हो गया है।

Moto G45 5G फोन पर यह ऑफर आज से ही लागू हो गया है तथा ऑनलाइन शॉपिंग साइट व कंपनी वेबसाइट के साथ ही ऑफलाइन मार्केट में रिटेल स्टोर्स तथा मोबाइल की दुकानों पर यह सस्ता 5जी फोन कम दाम पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। यह 10 दिन की स्कीम है जो 21 जनवरी तक चलेगी।

moto g45 5g launched in india

Moto G45 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.5″ HD+ 120Hz Screen
  • Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3
  • 8GB RAM + 128GB Storage
  • 50MP Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 18W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले

मोटो जी45 5जी फोन को 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन पर भी आइपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसके साथ ही डिस्प्ले पर 240हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी मिल जाती है।

परफॉर्मेंस

Moto G45 5G में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट दिया गया है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.30GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टे​स्टिंग में यह फोन 4,49,055 AnTuTu Score अचीव कर चुका है। इस फोन में RAM Boost टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो 8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम तक बढ़ा देती है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी45 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोटोरोला स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Moto G45 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। हमारी टेस्टिंग के दौरान इसका PCMark Battery स्कोर 9 घंटे 51 मिनट का रहा तथा बैटरी को 20% से 100% चार्ज होने में 94 मिनट लगी।

Moto G45 5G खरीदना चाहिए या नहीं

8जीबी रैम वाला 5जी फोन 11,999 रुपये में मिल रहा है तो, यह कोई बुरी डील नहीं है। वहीं ऐसे फोन में वचुर्अल रैम के जरिये पावर 16GB RAM तक बढ़ाई जा सकती है तो यह सोने पर सुहागा वाली बात होगी। यहां मोटो जी45 स्नेपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट पर काम करता है जो लो बजट मोबाइल फोन के लिए बेस्ट माना जाता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5,000एमएएच बैटरी की ताकत भी मौजूद है जो मोटो जी45 को इस बजट में बढिया फोन बनाती है।

Motorola g45 5G

लगे हाथ बताते चलें कि 12 हजार की रेंज में 8जीबी रैम वाला फोन खरीदने वाले ग्राहक Realme C65 5G, Infinix Hot 50 5G और POCO C75 भी कंसीडर कर सकते हैं। वहीं 10 हजार से कम के बजट में 4जीबी रैम वाले मोटो जी45 5जी के साथ ही Redmi 14C 5G, Redmi A4 और Tecno Spark 30C भी चेक किए जा सकते हैं।

Best Competitors

Moto G64 Rs. 13,999
80%
Moto G85 Rs. 15,999
79%
Moto G35 Rs. 10,349
64%
Moto G34 Rs. 10,999
75%
See All Competitors

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here