6500mAh बैटरी और 8GB RAM वाला Vivo 5G फोन खरीदें 15 हजार से भी कम में, मिलेगी मिलिट्री ग्रेड मजबूती

Join Us icon

8GB RAM वाला 5G फोन अगर 15 हजार से भी कम रेट पर मिले तो आनंद आ जाए। और वहीं उसमें तगड़ी 6,500mAh Battery लगी मिल जाए तो फिर ‘मजे ही मजे’! ऐसे ही मजे दे रहा है वीवो का टी4एक्स स्मार्टफोन। इस मोबाइल का 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट सिर्फ 14,499 रुपये में बेचा जा रहा है जिसमें 50MP कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली FHD+ स्क्रीन भी मिलती है। Vivo T4x 5G फोन पर मिल रहे ऑफर की जानकारी और मोबाइल की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo T4x 5G प्राइस और ऑफर

8GB RAM वाला 5जी फोन वीवो टी4एक्स 128GB और 256GB स्टोरेज पर खरीदा जा सकता है जिनका रेट क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये है। ऑफर के तहत इन दोनों वेरिएंट्स को 14,499 रुपये और 16,499 रुपये में पाया जा सकता है। गौरतलब है कि Vivo T4x 5G 6GB RAM + 128GB Storage में भी उपलब्ध है जिसका प्राइस 13,999 रुपये है और इसे 13,499 रुपये में परचेज किया जा सकता है।

बैंक ऑफर की बात करें तो वीवो टी4एक्स 5जी फोन पर कंपनी 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। यह छूट फोन के सभी वेरिएंट्स पर मिल रही है जिसका फायदा HDFC और ICICI बैंक ग्राहक उठा सकते हैं। कंपनी वेबसाइट से फोन खरीदते वक्त इन बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये की छूट प्राप्त होगी। वहीं शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट SBI कार्ड पर भी डिस्काउंट दे रही है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल इस स्कीम को सीमित समय के लिए ही लाया गया है जिसका फायदा 26 मई तक ही उठाया जा सकता है। वहीं बैंक ऑफर बेनिफिट के लिए वीवो टी4एक्स 5जी फोन को कंपनी वेबसाइट या ​शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदना होगा। इस फोन को परचेज करने या डील की विस्तृत डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)

पूरा पावरहाउस है यह फोन

  • 6,500mAh Battery
  • 44W Fast Charging

वीवो टी4एक्स की बैटरी इस 5जी फोन की सबसे बड़ी खूबी है। यह मोबाइल तगड़ी 6,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसने 14 घंटे, 11 मिनट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर अचीव करके दिखाया है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए Vivo T4x 5G में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। हमारी टेस्टिंग के दौरान इस चार्जिंग तकनीक ने फोन को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज करने में 67 मिनट का समय लिया।

Vivo T4x 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.72″ FHD+ 120Hz Display
  • MediaTek Dimensity 7300
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Dual Rear camera
  • 8MP HD Selfie Camera

डिस्प्ले

Vivo T4x 5G फोन में 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस वीवो 5जी फोन की डिस्प्ले पर 1050nits ब्राइटनेस, 393ppi और 16.7मिलियन कलर सपोर्ट प्राप्त होता है। यह फोन MIL-STD-810H मिलिट्री गेड सर्टिफाइड बॉडी पर बना है जो इसके गिरने पर भी मोबाइल को सुरक्षित रख सकती है।

प्रोसेसिंग

वीवो टी4एक्स 5जी फोन को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है जो Funtouch OS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए यह मोबाइल 4नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7300 ऑक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है। इस 8-कोर सीपीयू में मौजूद चार कोर 2.0GHz क्लॉक स्पीड पर तथा बाकी चार कोर 2.5GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखते हैं। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 6,85,052 AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए वीवो टी4एक्स 5जी मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल AI सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल बोका लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 5जी स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो एफ/2.05 अपर्चर पर काम करता है।

अन्य फीचर्स

वीवो टी4एक्स 5जी फोन में 8 5G Bands दिए गए हैं जो Jio व Airtel नेटवर्क पर बढिया काम करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.4 और OTG के साथ WiFi 6 सपोर्ट दिया गया है। इसमें IR Blaster भी मौजूद है जिससे फोन किसी टीवी रिमोट की तरह काम कर सकता है। वहीं मोबाइल को पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसे IP64 रेटिंग के साथ पेश किया गया है।

vivo-t4x-geekbench-listing-ahead-of-india-launch

ये बड़ी बैटरी वाले फोन हैं कंपटीशन

6,500एमएएच बैटरी वाला वीवो टी4एक्स 5जी फोन 15 हजार रुपये से कम की कीमत में बेस्ट ऑप्शन्स में से एक है। वहीं इसी प्राइस रेंज में किसी अन्य ब्रांड का बड़ी बैटरी वाला फोन परचेज करना चाहते हैं तो 6,000mAh बैटरी वाला realme P3 और 6,500mAh बैटरी वाला iQOO Z10x को भी कंसीडर किया जा सकता है। वहीं 6,000एमएएच बैटरी वाला Samsung Galaxy M35 5G फोन भी आपके काम आ सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here