Airtel call details कैसे निकालें (4 तरीके)

Join Us icon

यदि आप एयरटेल यूजर (Airtel user) हैं और कॉल हिस्ट्री (Call history check) यानी कॉल डिटेल्स चेक करने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर हैं। आप एयरटेल कॉल डिटेल को एसएमएस, एयरटेल थैंक्स ऐप, कस्टमर केयर नंबर, ऑनलाइन आदि माध्यम से चेक कर सकते हैं। एयरटेल की अच्छी बात है कि ये पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों सेवाओं के लिए कॉल हिस्ट्री (airtel call history kaise nikale) की लिस्ट प्रदान करता है। आइए जानते हैं एयरटेल कॉल डिटेल्स निकालने के तरीके…

इस लेख में:

एयरटेल कॉल डिटेल्स चेक 

सर्विस प्रोवाइडरAirtel
आर्टिकलएयरटेल कॉल डिटेल कैसे निकालें
तरीकाSMS, ऐप, ऑनलाइन, कस्टमर केयर
SMS नंबर121
USSD कोड*121#
वेबसाइटhttps://www.airtel.in/

एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकालें (मैसेज से)

अगर आप मैसेज के जरिए एयरटेल के पिछले छह महीने की कॉल हिस्ट्री को चेक करना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

airtel call history

स्टेप-1: एयरटेल प्रीपेड नंबर की कॉल डिटेल निकालने के लिए सबसे पर SMS ऐप को ओपन करें और और क्रिएट ए न्यू मैसेज पर क्लिक करें।
स्टेप-2: अब आपको एक मैसेज टाइप करना होगा। इसके लिए EPREBILL<space> MONTH NAME <space> YOUR EMAIL ID फॉर्मेट में मैसेज टाइप कर 121 पर SMS भेजना होगा। उदाहरण के लिए अगर आप नवंबर महीने का कॉल हिस्ट्री जानना चाहते हैं, तो फिर आपको EPREBILL<space>NOVEMBER<space>[email protected] (अपना ईमेल आईडी) टाइप कर 121 पर भेजना होगा।
स्टेप-3: इस प्रोसेस के बाद आपको उसी नंबर पर एक मैसेज मिलेगा। जिसमें आपको  पासवर्ड मिलेगा, जिसे किसी और के साथ बिल्कुल भी साझा न करें।
स्टेप-4: इसके बाद अपना वह ईमेल ओपन करें, जिसे आपने एसएमएस के जरिए साझा किया था। आपको कंपनी की तरफ से एक ईमेल मिलेगा, जिसमें आपके एयरटेल प्रीपेड नंबर के सभी रिकॉर्ड होंगे।
स्टेप-5: फिर पीडीएफ ओपन करें और उसे डाउनलोड कर लें। एक बार जब पीडीएफ डाउनलोड कर लेंगे, तो इसे खोलने के दौरान पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। एसएमएस के जरिए जो पासवर्ड आपको मिला था, यहां पर दर्ज करें। इस तरह आप पिछले 6 महीनों के सभी कॉल रिकॉर्ड की डिटेल देख पाएंगे। आप इस तरीके से एयरटेल प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों की कॉल हिस्ट्री को चेक कर पाएंगे।

Airtel call details कैसे निकालें (ऑनलाइन)

आप चाहें, तो ऑनलाइन तरीके से भी एयरटेल की कॉल डिटेल को निकाल सकते हैं। पिछले 6 महीने की एयरटेल पोस्टपेड और प्रीपेड मोबाइल की कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:

airtel call history

स्टेप-1: इसके लिए सबसे पहले एयरटेल के आधिकारिक पोर्टल www.airtel.in पर जाएं।
स्टेप-2: अब यहां पर लॉगइन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। फिर आपको ओटीपी मिलेगा। जिसे आपको दर्ज करना होगा।
स्टेप-3: डैशबोर्ड ओपन होने के बाद अकाउंट सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-4: इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल के नीचे एक प्रीपेड सेक्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप-5: यहां पर आपको सभी पैक्स, सेवाओं, लेनदेन और डिवाइस की जानकारी दिखाई देगी।
स्टेप-6: अब ट्रांजैक्शन पर क्लिक करें, यह आपसे आपकी कॉल हिस्ट्री देखने के लिए रिचार्ज करने के लिए कहेगा।
स्टेप-7: फिर जो अमाउंट आपको भुगतान करने के लिए कहा जाए, उसे रिचार्ज करें। इसके बाद आपकी कॉल हिस्ट्री तुरंत आपकी स्क्रीन पर साझा की जाएगी।

Airtel call details कैसे निकालें (कस्टमर केयर से)

आप एयरटेल कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर भी कॉल हिस्ट्री की डिटेल हासिल कर सकते हैं। इसके लिए 121 डायल करके एयरटेल की कस्टमर केयर टीम से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद अपना कॉल हिस्ट्री प्राप्त करने के लिए उनके निर्देशों का पालन करें। यदि आपका नंबर अनलिमिटेड प्लान से रिचार्ज किया गया है, तो आप अपनी कॉल हिस्ट्री तक नहीं देख पाएंगे। आपको चालू महीने की कॉल डिटेल नहीं मिल पाती है। ऐसे में आपको कोई दूसरा तरीका अजमाना होगा।

एयरटेल कॉल डिटेल्स कैसे निकालें (Airtel Thanks से)

यदि आप एयरटेल ऐप का उपयोग करते हैं, तो फिर इसकी मदद से कॉल हिस्ट्री की डिटेल निकाल सकते हैं। इसके लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगाः

Airtel Thanks
स्टेप-1: पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से Airtel Thanks app को डाउनलोड करना होगा। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर के लिए उपलब्ध है।
स्टेप-2: एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपन करने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा को चुन लें।
स्टेप-3: इसके बाद साइन-इन की प्रक्रिया को पूरी कर लें।
स्टेप-4: फिर माय एयरटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री पर क्लिक करें।
स्टेप-5: इसके बाद आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां सभी लेनदेन और रिचार्ज की जानाकरी दिखाई देगी।
स्टेप-6: फिर modify option पर क्लिक करें। अब कॉल हिस्ट्री चेक करने के लिए खास महीने का चयन कर लें। इसके बाद कॉल हिस्ट्री की डिटेल को देख पाएंगे।

सवाल-जवाब (FAQs)

क्या मैं Airtel Thanks app में कॉल हिस्ट्री चेक कर सकता हूं?

हां, एयरटेल थैंक्स ऐप पर भी आप कॉल हिस्ट्री चेक कर सकते हैं। आपको बस EPREBILL महीना और ईमेल आईडी लिखकर 121 पर एसएमएस भेजना होगा। आपकी मासिक कॉल हिस्ट्री आपको आपके एयरटेल ऐप पर उपलब्ध कराई जाएगी।

मैं एयरटेल ऐप में अपनी कॉल डिटेल कैसे देख सकता हूं?

एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपन करें > कॉल मैनेजर बटन पर टैप करें > फिर आपके द्वारा एयरटेल नंबर पर किए गए  या फिर प्राप्त किए गए सभी कॉल की डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी।

मैं एयरटेल के 6 महीने की कॉल हिस्ट्री कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

एयरटेल के 6 महीने की कॉल हिस्ट्री जानने के लिए आपको 121 पर एसएमएस भेजना होगा।

क्या मैं एयरटेल से अपनी डिलीट की गई कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकता हूं?

यह संभव नहीं है, लेकिन एयरटेल यूजर *121# डायल करके अंतिम 5 कॉल डिटेल देख सकते हैं।

मैं अपने एयरटेल सिम डिटेल की जांच कैसे कर सकता हूं?

आपको बस अपने मोबाइल फोन पर यूएसएसडी कोड *121# या 198 डायल करना है। आईवीआर सभी विवरण साझा करेगा, जैसे डेटा बैलेंस, वैधता आदि।

क्या मैं अपने Airtel नंबर का सालभर का कॉल रिकॉर्ड देख सकता हूं?

Airtel द्वारा कॉल हिस्ट्री केवल एक महीने के लिए SMS के माध्यम से उपलब्ध कराई जा सकती है। अगर आपको किसी खास तारीख रेंज का डाटा चाहिए, तो इसे Airtel की आधिकारिक वेबसाइट से एक्सेस किया जा सकता है।

क्या Airtel कॉल रिकॉर्डिंग के साथ कॉल हिस्ट्री उपलब्ध कराता है?

नहीं, Airtel बैकएंड में कॉल्स को रिकॉर्ड नहीं करता है। इस वजह से यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग प्रदान नहीं की जा सकती।

Airtel कॉल हिस्ट्री में कौन-कौन सी जानकारी शामिल होती है?

Airtel कॉल हिस्ट्री में निम्नलिखित जानकारी शामिल होती है:

  • जिन नंबरों पर कॉल की गई या रिसीव की गई
  • कॉल की अवधि (ड्यूरेशन)
  • कॉल का समय और तारीख
  • कॉल हिस्ट्री का खर्च (यदि लागू हो)

फोन लॉग्स के माध्यम से Airtel कॉल हिस्ट्री कैसे चेक कर सकते हैं?

हर फोन में एक कॉल लॉग फीचर होता है, जिसमें यूजर द्वाका की गई कॉल और प्राप्त की गई सभी कॉल्स की जानकारी होती है। अपने फोन की ‘Phone’ ऐप ओपन करें, जहां कॉल हिस्ट्री देखी जा सकती है। यहां समय, तारीख और कॉल की अवधि भी चेक की जा सकती है।

क्या मैं Airtel से अपनी डिलीट हुई कॉल हिस्ट्री प्राप्त कर सकता हूं?

हां, इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है Airtel कस्टमर केयर से संपर्क करना। कस्टमर केयर के टोल-फ्री नंबर उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, आप अपने नजदीकी Airtel स्टोर पर जाकर भी यह रिक्वेस्ट कर सकते हैं। Airtel आपकी प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए कॉल रिकॉर्डिंग सेवाएं प्रदान नहीं करता है, लेकिन कॉल डिटेल्स को सीमित समय के लिए सुरक्षित रखता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here