रेडमी का सबसे सस्ता फोन, जानें इसके बारे में सबकुछ

Join Us icon

भारत में रेडमी (Redmi) ब्रांड के फोन काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में कंपनी ने भारत में बजट फोन Redmi A3 लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 7,299 रुपये है। इस फोन में कंपनी ने 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर और 8MP का रियर कैमरा दिया है। हालांकि यह रेडमी का सबसे सस्ता फोन (redmi ka sabse sasta phone) नहीं है। इस समय भारतीय बाजार में रेडमी का सबसे सस्ता फोन Redmi A2 है। आइए जानते हैं फोन की कीमत से लेकर इसकी पूरी डिटेल…

Redmi A2 की कीमत

Redmi A2

अगर आप फीचर फोन से स्मार्टफोन पर शिफ्ट होना चाहते हैं, तो Redmi A2 एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अलग अलग प्लेटफॉर्म पर इसकी कीमत कुछ इस तरह हैः

mi store5,999 रुपये (2GB+32GB )
5,299 रुपये (2GB+64GB)
6,799 रुपये (4GB+64GB )
amazon5,499 रुपये (2GB+32GB )
5,299 रुपये (2GB+64GB)
6,799 रुपये (4GB+64GB )
flipkart5,299 रुपये (2GB+64GB)
6,934 रुपये (4GB+64GB )

नोटः मी स्टोर और अमेजन की साइट पर रेडमी ए2 के 2जीबी+64जीबी वैरियंट की कीमत इसके 2जीबी+32जीबी वैरियंट से कम है।

Redmi A2 मोबाइल कहां से खरीदें

Redmi A2 को आप ऑफलाइन स्टोर के साथ mi store, flipkart, amazon जैसी वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। अमेजन की वेबसाइट पर फोन सीमित समय के लिए 2 साल की वारंटी के साथ उपलब्ध है। वहीं मी (mi) वेबसाइट पर फोन को सिर्फ 1700 रुपये देकर घर ला सकते हैं, बाकि 0% इंट्रेस्ट रेट से किस्त का भुगतान करना होगा।

Redmi A2 स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Redmi A2 में 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले, 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। फोन में डॉट ड्रॉप डिस्प्ले है। तीनों किनारे बेजल लेस हैं व नीचे हल्का चिन पार्ट मौजूद है।
प्रोसेसेर : फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक हीलियो जी36 आक्टाकोर प्रोसेसर है। इनमें LPDDR4X RAM और eMMC 5.1 ROM तकनीक दी गई है। इसमें 3जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट भी है, जो 4जीबी रैम को बढ़ाकर 7जीबी कर देती है।
सॉफ्टवेयरः रेडमी ए2 फोन एंड्रॉयड 13 ‘गो एडिशन’ पर रन करता है।
कैमरा : शाओमी रेडमी ए2 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सपोर्ट है। फोन के रियर पैनल एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रैम-स्टोरेजः फोन 2GB+32GB, 2GB+64GB और 4GB+64GB वैरियंट में उपलब्ध है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
बैटरी : Redmi A2 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
सिक्योरिटी : Redmi A2 स्मार्टफोन जहां फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी : रेडमी ए2 में डुअल सिम सपोर्ट है। यह 4जी फोन है जिसमें ब्लूटूथ 5.0, 2.4गीगाहर्ट्ज़ वाईफाई और 3.5एमएम जैक जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here