
91मोबाइल्स ने पिछले हफ्ते ही अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में Vivo Y300 5G फोन की प्राइस रेंज और इसके कलर ऑप्शन्स सहित फोन की फुल स्पेक्स शीट शेयर की थी। वहीं आज हम इस मोबाइल का सेलिंग प्राइस भी ले आए हैं। सूत्रों के हवाले से हमें फोन लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत की जानकारी मिल गई है। आप भी आगे पढ़ सकते हैं कि इंडिया में वीवो वाई300 कितने रुपये में बिकेगा।
Vivo Y300 5G का रेट
- 8GB RAM + 128GB Storage – 21,999 रुपये
- 8GB RAM + 256GB Storage – 23,999 रुपये
वीवो वाई300 5जी फोन इंडिया में 8जीबी रैम पर लॉन्च होगा जिसे 128जीबी तथा 256जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट्स में खरीदा जा सकेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार फोन के 128GB मॉडल की कीमत 21,999 रुपये होगी तथा 256GB मॉडल को 23,999 रुपये में परचेज किया जा सकेगा। वाई300 5जी फोन बाजार में टाइटेनियम सिल्वर (Titanium Silver), फैंटम पर्पल (Phantom Purple) और एमराल्ड ग्रीन (Emerald Green) कलर में बिकेगा।

Vivo Y300 5G की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.7″ 120Hz AMOLED Screen
- 32MP Selfie Camera
- 50MP Back Camera
- Snapdragon 4 Gen 2
- 80W FlashCharge
- 5,000mAh Battery
- IP64
कैमरा
वीवो वाई300 5जी फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह पोर्ट्रेट लेंस होगा जिसका सिंगल पिक्सल साईज़ 0.7μm रहेगा। वहीं फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल शेप का रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर मिलेगा। यह SONY IMX882 सेंसर होगा जो एफ/1.79 अपर्चर पर काम करेगा। इसके साथ ही बैक कैमरा सेटअप में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल Bokeh सेंसर भी मौजूद रहेगा।
परफॉर्मेंस
वीवो वाई300 5जी फोन को क्वालकॉम के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। इस सीपीयू में दो 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A78 कोर तथा छह 2GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A55 कोर शामिल हैं। यह मोबाइल एंडरॉयड 14 ओएस पर काम करेगा।
स्क्रीन
वीवो वाई300 5जी फोन में 6.7-इंच की फुलएचडी स्क्रीन मिलेगी। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन होगी जो AMOLED पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी दी जाएगी जिसपर 2.5डी ग्लास की प्रोटेक्शन लेयर भी मौजूद होगी।
बैटरी व चार्जिंग
Vivo Y300 5G को कंपनी 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारेगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए वाई300 5जी फोन को 80वॉट फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट दिया जा सकता है। गौरतलब है कि Vivo Y200 को 4,800एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया था जिसके साथ 44वॉट फास्ट चार्जिंग मिली थी। ऐसे में वाई300 को बेहतर अपग्रेड कहा जा सकता है।
आईपी रेटिंग
91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार वीवो वाई300 स्मार्टफोन आईपी64 सर्टिफाइड होगा। यह रेटिंग दर्शाती है कि मोबाइल धूल तथा पानी फुहारों से सुरक्षित रहेगा। वीवो फैंस को यह आईपी रेटिंग देखकर खुशी हो सकती है क्योंकि Y300 5G फोन को IP सर्टिफिकेशन नहीं मिला था।










