लावा 5G मोबाइल फोन का भारत में प्राइस, स्पेसिफिकेशन और फीचर

Join Us icon

भारतीय मोबाइल ब्रांड Lava ने 5G मोबाइल मार्केट में कदम रखकर बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में चीनी ब्रांड्स को कड़ी चुनौती दी है। भारतीय ब्रांड होने के भरोसे के साथ Lava किफायती कीमत और आकर्षक फीचर्स के कारण खरीदारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन गया है। Lava के 5G मोबाइल में लेटेस्ट Android ऑपरेटिंग सिस्टम, हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले, फास्ट रिफ्रेश रेट और बड़ी बैटरी कैपेसिटी जैसे कई एडवांस फीचर मिलते हैं। लावा मोबाइल 5G (lava mobile 5g) खरीदना चाहते हैं, तो हमने इसकी एक लिस्ट तैयार की है, जिनमें Lava Agni 3 5G, Lava Blaze Curve 5G, Lava Blaze X 5G, Lava Blaze 3 5G, Lava Yuva 5G जैसे फोन शामिल हैं। आइए जानते हैं लावा 5जी मोबाइल फोन्स के इंडिया प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से…

लावा मोबाइल 5G का प्राइस इंडिया (2024)

लावा मोबाइल फोनप्राइस
Lava Agni 3 5G20,999 रुपये (8GB+128GB)
Lava Blaze Curve 5G14,999 रुपये (8GB+128GB)
Lava Blaze X14,999 रुपये (4GB+128GB)
Lava Blaze 311,499 रुपये (6GB+128GB)
Lava Yuva 5G8,699 रुपये (4GB+64GB)

Lava Agni 3 5G

लावा अग्नि 3 (Lava Agni 3 5G) के इनोवेटिव फीचर इसे खास बनता है, जिसमें सेकेंडरी स्क्रीन और एक्शन की बटन दिए गए हैं। यह फोन रोजमर्रा के कामों के लिए भरोसेमंद परफॉर्मेंस, साफ-सुथरा और बिना फालतू ऐप्स वाला इंटरफेस, अच्छा व्यूइंग अनुभव, और संतोषजनक बैटरी लाइफ देता है। इस प्राइस रेंज में Realme P2 Pro, Motorola Edge 50 Fusion और Nothing Phone (2a) जैसे विकल्प भी उपलब्ध हैं। हालांकि लावा अग्नि 3 के इंस्टा-स्क्रीन सेकेंडरी डिस्प्ले और कस्टमाइजेबल एक्शन की जैसे इनोवेटिव फीचर्स इसे दूसरों से अलग बनाते हैं। इसका बिना फालतू ऐप्स वाला इंटरफेस और मजबूत परफॉर्मेंस इसे उन लोगों के लिए बढ़िया विकल्प बनाता है, जो प्रैक्टिकल और अनोखे फीचर्स की तलाश में हैं।

क्यों खरीदें

  • फोन का मैट फिनिश बैक फिंगरप्रिंट और दाग-धब्बों से बचाव करता है।
  • सेकेंडरी स्क्रीन और एक्शन बटन उपयोगिता को बढ़ाते हैं।
  • सॉफ्टवेयर लगभग स्टॉक एंड्रॉयड जैसा है।
  • रोजमर्रा के कामों के लिए परफॉर्मेंस शानदार है।

क्यों न खरीदें

  • कैमरा क्वालिटी इस कीमत पर औसत से कम है।
  • फोन की डिस्प्ले की आउटडोर विजिबिलिटी कमजोर है।

Lava Agni 3 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.78-इंच 1200×2652 px, AMOLED
रिफ्रेश रेट120Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300X
रैम8GB
स्टोरेज128GB
रियर कैमरा50MP+8MP+8MP
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी5000mAh
ओएसएंड्रॉयड 14

Lava Blaze Curve 5G

लावा ब्लेज कर्व 5G (Lava Blaze Curve 5G) किफायती रेंज में एक बढ़िया विकल्प है। वाइब्रेंट डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर्स के साथ यह फोन आकर्षक डिजाइन, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं। हालांकि इसके कैमरे बहुत प्रभावशाली नहीं हैं, लेकिन अगर आपकी प्राथमिकता फोटोग्राफी नहीं है, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लावा ब्लेज कर्व 5G को खासतौर पर मल्टीमीडिया यूजर्स और कैजुअल गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसका कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन और साफ-सुथरा सॉफ्टवेयर इसे इस प्राइस रेंज में अलग बनाते हैं।

क्यों खरीदें

  • कर्व्ड स्क्रीन डिजाइन इसे फ्लैट-स्क्रीन स्मार्टफोन्स की भीड़ में अलग बनाता है।
  • डिस्प्ले में वाइब्रेंट कलर्स और हाई कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ शानदार विजुअल अनुभव प्रदान करता है।
  • इसका सॉफ्टवेयर स्टॉक एंड्रॉयड के करीब है, जो इस्तेमाल में आसान बनाता है।
  • फोन एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन चलता है।

क्यों न खरीदें

  • कैमरा परफॉर्मेंस अच्छी है, लेकिन इस रेंज के कुछ अन्य स्मार्टफोन्स से कमतर है।
  • फोन पुराने एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है।

Lava Blaze Curve 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.67-इंच FHD+, AMOLED
रिफ्रेश रेट120Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7050
रैम8GB
स्टोरेज128GB
रियर कैमरा64MP+8MP+2MP
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी5000mAh
ओएसएंड्रॉयड 13

Lava Blaze X

लावा ब्लेज X (Lava Blaze X) अपनी 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, स्टॉक एंड्रॉयड जैसा यूजर इंटरफेस और बेहतर डिजाइन के साथ आता है। यह फोन अपनी प्राइस रेंज में अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन इस सेगमेंट में मौजूद दूसरे विकल्पों की तुलना में उतना प्रभावशाली नहीं है। अगर आप अच्छे डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन को प्राथमिकता देते हैं, तो लावा ब्लेज X अच्छा विकल्प हो सकता है।

क्यों खरीदें

  • कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, बेहतरीन रंग और प्रीमियम लुक प्रदान करता है।
  • इस प्राइस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन डिजाइनों में से एक।
  • स्टॉक एंड्रॉयड जैसा अनुभव, बिना अनचाही ऐप्स और विज्ञापनों के।

क्यों न खरीदें

  • इस प्राइस रेंज के अन्य स्मार्टफोन्स की तुलना में कमजोर।
  • लंबे समय तक अपडेट्स की कमी।
  • फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट नहीं है।

Lava Blaze X स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.56-इंच HD+, IPS LCD
रिफ्रेश रेट120Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
रैम4GB
स्टोरेज128GB
रियर कैमरा64MP+2MP
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी5000mAh
ओएसएंड्रॉयड 14

Lava Blaze 3 5G

लावा ब्लेज 3 5जी (Lava Blaze 3 5G) बढ़िया बजट स्मार्टफोन है, खासकर ₹10,000 की रेंज में अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फोन 5G कनेक्टिविटी, भरोसेमंद बैटरी लाइफ और क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ उन यूजर्स के लिए एक शानदार विकल्प है, जो कम बजट में अच्छे फीचर्स चाहते हैं। हालांकि इसके कुछ पहलुओं में सुधार की गुंजाइश है, जैसे लो-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस और स्क्रीन का रिजॉल्यूशन।

क्यों खरीदें

  • स्मूद स्क्रीन अनुभव, खासकर गेमिंग और स्क्रॉलिंग के दौरान।
  • बड़ा बैटरी बैकअप और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
  • Android 14 और क्लीन सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस

क्यों न खरीदें

  • स्क्रीन क्वालिटी HD+ है, जो ज्यादा शार्पनेस नहीं देती।
  • लो-लाइट फोटोग्राफी में सुधार की जरूरत।

Lava Blaze 3 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.56-इंच HD+, IPS LCD
रिफ्रेश रेट90Hz
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
रैम6GB
स्टोरेज128GB
रियर कैमरा50MP+2MP
फ्रंट कैमरा8MP
बैटरी5000mAh
ओएसएंड्रॉयड 14

Lava Yuva 5G

Lava Yuva 5G दिसंबर 2023 में लॉन्च हुए Lava Yuva 3 Pro का थोड़ा महंगा और अपग्रेडेड वर्जन है। दोनों फोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर नेटवर्क सपोर्ट का है। Yuva 5G में 5G नेटवर्क सपोर्ट है, जबकि Yuva 3 Pro सिर्फ 4G नेटवर्क तक ही सीमित था। इसमें वही 6.52-इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो मल्टीमीडिया उपयोग और सामान्य ब्राउजिंग के लिए बेहतर है। इसके कैमरा फीचर्स में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है, जो डेली फोटोग्राफी और सेल्फी के लिए उपयोगी है। प्रोसेसर को Unisoc T616 से अपग्रेड कर Unisoc T750 कर दिया गया है। यह नया चिपसेट 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और तेज परफॉर्मेंस देता है, जिससे फोन मल्टीटास्किंग और हल्के गेमिंग के लिए बेहतर बनता है।

क्यों खरीदें

  • यह किफायती 5G स्मार्टफोन है।
  • 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप
  • 5,000mAh की बैटरी लंबे समय तक चलती है।

क्यों न खरीदें

  • HD+ रिजॉल्यूशन स्क्रीन की क्वालिटी हर उपयोगकर्ता को उतनी पसंद नहीं आ सकती।
  • दोनों वेरिएंट में सिर्फ 4GB RAM है, जो मल्टीटास्किंग में थोड़ी रुकावट पैदा कर सकती है।

Lava Yuva 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले6.52-इंच HD+, IPS LCD
रिफ्रेश रेट90Hz
प्रोसेसरUnisoc T750
रैम4GB
स्टोरेज64GB
रियर कैमरा50MP+2MP
फ्रंट कैमरा8MP
बैटरी5000mAh
ओएसएंड्रॉयड 13

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here