
6,000mAh Battery वाले मोबाइल फोन की गिनती अब बाजार में बढ़ने लगी है। स्मार्टफोन कंपनियां अब अपने मोबाइल फोंस में बड़ी बैटरी लगाने लगी है जो इस्तेमाल के लिए सुरक्षित भी होती है। वहीं अगर इन 6,000एमएएच बैटरी वाले फोन में 8GB RAM की ताकत और बड़ी 256GB Memory मिल जाए तो समझो एक बार फोन खरीदने के बाद कई सालों की छुट्टी!
अगर आप भी ऐसा कोई मोबाइल ढूंढ रहें हैं जिसमें इतनी बड़ी बैटरी के साथ पावरफुल रैम तथा ढ़ेर सारी स्टोरेज मिल जाए, तो आगे हमने इंडियन मार्केट में मौजूद ऐसे ही लेटेस्ट और बेस्ट ऑप्शन्स की जानकारी दी है। इन Hulk जैसे दमदार फोन की डिटेल्स पढ़कर ही आपका इन्हें खरीदने का मन कर जाएगा।
realme 14 Pro
लॉन्च प्राइस – ₹24,999 (8GB RAM + 256GB Storage)
बैटरी – 6,000mAh Battery
चार्जिंग तकनीक – 45W
रियलमी 14 प्रो 5जी फोन 16 जनवरी 2025 को इंडिया में लॉन्च हुआ है जिसके 8GB+128GB की कीमत 22,999 रुपये है तथा 8GB+256GB का रेट 24,999 रुपये है। यह मोबाइल 6,000एमएएच बैटरी के साथ आया है जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 16 घंटे, 9 मिनट का PC mark Battery Benchmark स्कोर अचीव कर चुकी है। वहीं टेस्टिंग के दौरान फोन में मौजूद 45वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से इसे 20% से 100% चार्ज करने में 57 मिनट का समय लिया।

realme 14 Pro 5G की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके फ्रंट पैनल पर 16MP तथा बैक पैनल पर 50MP IMX882 OIS + 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस लगा है। यह रियलमी 5जी फोन 6.77 इंच की फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है तथा इसे IP69 रेटिंग के साथ पेश किया गया है।
रियलमी 14 प्रो के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स तथा सेलिंग प्राइस की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
realme 14 Pro Plus
लॉन्च प्राइस – ₹31,999 (8GB RAM + 256GB Storage)
बैटरी – 6,000mAh Battery
चार्जिंग तकनीक – 80W
रियलमी 14 प्रो प्लस स्मार्टफोन जनवरी 2025 में ₹29,999 की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ है जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB मेमोरी मिलती है। वहीं सबसे बड़े 12GB+256GB का प्राइस ₹34,999 है। इस फोन में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी के साथ 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। हमारी टेस्टिंग के दौरान इसका PC mark Battery स्कोर 16 घंटे, 10 मिनट का रहा तथा फोन बैटरी को 20% से 100% तक फुल चार्ज होने में 45 मिनट का समय लगा।

Realme 14 Pro+ 5G फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर काम करता है। इस मोबाइल में 6.83-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए यह रियलमी मोबाइल 50MP IMX8986 + 50MP IMX882 पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस + 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन भी IP69 सर्टिफाइड है।
रियलमी 14 प्रो+ के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स तथा सेलिंग प्राइस की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
POCO X7 Pro
लॉन्च प्राइस – ₹27,999 (8GB RAM + 256GB Storage)
बैटरी – 6,650mAh Battery
चार्जिंग तकनीक – 90W
9 जनवरी 2025 को पोको एक्स7 प्रो इंडिया में लॉन्च हुआ था जो पावरफुल 6,550एमएएच बैटरी तथा 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक की ताकत यूजर्स को देता है। इस फोन के 8GB+256GB वेरिएंट का रेट 27,999 रुपये तथा 12GB+512GB का प्राइस 29,999 रुपये है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में सिर्फ 34 मिनट में ही इस फोन ने 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज होकर दिखा दिया। वहीं POCO X7 Pro का पीसीमार्क बैटरी स्कोर 14 घंटे, 53 मिनट रहा।

यह बड़ी बैटरी वाला 5जी फोन MediaTek के Dimensity 8400 Ultra प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसके फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है तथा बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा का सपोर्ट मिलता है। POCO X7 Pro में बड़ी 6.67 इंच की ओएलईडी स्क्रीन दी गई है जो 1.5के रेजोल्यूशन तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्रदान करती है।
पोको एक्स7 प्रो 5जी फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स तथा सेलिंग प्राइस की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Redmi Note 14 Pro+ 5G
लॉन्च प्राइस – ₹32,999 (8GB RAM + 256GB Storage)
बैटरी – 6,200mAh Battery
चार्जिंग तकनीक – 90W
रेडमी नोट 14 प्रो+ दिसंबर 2024 में कुल तीन मेमोरी वेरिएंट्स में इंडिया में आया था। इसके 8GB+128GB की कीमत ₹30,999, 8GB+256GB का रेट ₹32,999 तथा 12GB+512GB का लॉन्च प्राइस ₹35,999 है। पावर बैकअप के लिए यह रेडमी फोन 6,200एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 13 घंटे, 44 मिनट का पीसीमार्क बैटरी बेंचमार्क स्कोर प्राप्त कर चुकी है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 90वॉट हायपरचार्ज तकनीक मिलती है जिसमें टेस्टिंग के दौरान 53 मिनट में इसे 20% से 100% कर दिखाया है।

Redmi Note 14 Pro+ 5G फोन Qualcomm के Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 20MP Selfie कैमरा सेंसर के साथ 50MP LYT800 OIS + 50MP Telephoto + 8MP ultra-wide रियर कैमरा लेंस दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड 6.67-इंच की 1.5K कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है।
रेडमी नोट 14 प्रो+ 5जी फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स तथा सेलिंग प्राइस की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
Moto G64 5G
लॉन्च प्राइस – ₹16,999 (12GB RAM + 256GB Storage)
बैटरी – 6,000mAh Battery
चार्जिंग तकनीक – 33W
मोटो जी64 5जी फोन दमदार 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इसमें 256GB स्टोरेज तो दी गई है लेकिन इसके साथ 8GB नहीं बल्कि इससे भी बड़ी 12GB रैम मिलती है, वो भी सिर्फ 16,999 रुपये में। इसीलिए इस लिस्ट में Moto G64 का जिक्र भी जरूर बनता है। हमारी टेस्टिंग में यह फोन 18 घंटे, 39 मिनट का PC mark Battery स्कोर प्राप्त कर चुका है तथा चार्जिंग टेस्ट में इसने बैटरी को 20 से 100 प्रतिशत फुल चार्ज करने में 70 मिनट का समय लगाया है।

बता दें कि मोटो जी64 5जी दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट पर लॉन्च हुआ था। यह मोबाइल 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए Moto G64 5G फोन में 50MP डुअल रियर कैमरा तथा 16MP Selfie कैमरा दिया गया है।
मोटोरोला जी64 5जी फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स तथा सेलिंग प्राइस की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
OnePlus 13R
लॉन्च प्राइस – ₹42,999 (12GB RAM + 256GB Storage)
बैटरी – 6,000mAh Battery
चार्जिंग तकनीक – 80W
वनप्लस 13आर मोबाइल फोन 6,000एमएएच बैटरी से लैस होकर इसी साल बाजार में आया है। वहीं फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में बैटरी को 20% से 100% चार्ज होने में 47 मिनट का समय लगा। वहीं इस वनप्लस फोन का PC mark battery स्कोर 14 घंटे, 42 मिनट का आया। इसके 12GB + 256GB मॉडल का रेट ₹42,999 तथा 16GB + 512GB का प्राइस ₹49,999 है।

वनप्लस 13आर स्मार्टफोन 3.3GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.78 इंच की फुलएचडी+ एलटीपीओ4.1 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसे गोरिल्ला Glass GG7i की प्रोटेक्शन प्राप्त है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन 50MP LYT700 OIS + 50MP Telephoto + 8MP Ultrawide एंगल लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। वहीं फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है।
वनप्लस 13आर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स तथा सेलिंग प्राइस की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
iQOO 13 5G
लॉन्च प्राइस – ₹54,999 (12GB RAM + 256GB Storage)
बैटरी – 6,000mAh Battery
चार्जिंग तकनीक – 120W
आइकू 13 5जी फोन दिसंबर 2024 में 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था जिसमें 12जीबी रैम के साथ 256जीबी मेमोरी मिलती है। वहीं इस मोबाइल का 16GB+512GB वेरिएंट 59,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन में 6,000एमएएच बैटरी के साथ 120वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 13 घंटे 9 मिनट का पीसीमार्क बैटरी स्कोर प्राप्त चुका है तथा इसे 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत चार्ज करने में 23 मिनट का समय लगा है।

यह 5जी फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ था जो हमारी टेस्टिंग में 29,85,170 एनटूटू स्कोर अचीव कर चुका है। आइकू 13 में 6.82-इंच की 2K AMOLED 144Hz डिस्प्ले दी गई है। इसके रियर पैनल पर 50MP IMX921 मेन सेंसर के साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP IMX816 टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं फ्रंट पर 32MP सेल्फी सेंसर मौजूद है। इसमें IP69 रेटिंग के साथ ही Wi-Fi 7 और NFC जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
आइकू 13 5जी फोन फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स तथा सेलिंग प्राइस की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
OnePlus 13
लॉन्च प्राइस – ₹69,999 (12GB RAM + 256GB Storage)
बैटरी – 6,000mAh Battery
चार्जिंग तकनीक – 100W
वनप्लस 13 5जी फोन में 256जीबी स्टोरेज के साथ 12जीबी रैम मिलती है जिसकी कीमत 69,999 रुपये है। वहीं फोन के 16GB+512GB का रेट ₹76,999 तथा 24GB RAM + 1TB Storage का लॉन्च प्राइस ₹89,999 है। इस मोबाइल में 6,000mAh Silicon NanoStack बैटरी दी गई है जिसका PC mark battery स्कोर हमारे टेस्ट में 7 घंटे 44 मिनट आया। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में फोन वायर्ड चार्जर से 20% से 100% चार्ज होने में 27 मिनट का समय लगा। इस फोन में 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

यह मोबाइल 4.32GHz क्लॉक स्पीड वाले क्वालकॉम Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है। बताते चलें कि हमारी टेस्टिंग में यह फोन 26,89,625 AnTuTu स्कोर पा चुका है। वनप्लस 13 स्मार्टफोन में Hasselblad लेंस दिए गए हैं। इसके बैक पैनल पर 50MP LYT808 OIS + 50MP ultra-wide + 50MP periscope telephoto सेंसर मिलता है तथा फ्रंट पर 32MP सेल्फी सेंसर मौजूद है। OnePlus 13 5G फोन में 6.82-इंच की 2K+ LTPO AMOLED डिस्पले दी गई है। यह फोन IP69 सर्टिफाइड है।
वनप्लस 13 5जी फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स तथा सेलिंग प्राइस की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

















