
स्मार्टफोन बाजार बहुत ही डायनेमिक है और यहां हर छह महीने में पूरा बाजार बदल जाता है। जो फोन 6 महीना पहले अच्छा कहा जा रहा था आज फीके पड़ चुके है। ऐसे में यदि आप आज फोन ले रहे हैं, भले ही बजट कुछ भी हो तो कोशिश करें कि सबसे लेटेस्ट तकनीक वाले फोन ही लें जिससे कि कुछ साल अपने फोन को आप नया कह सकें। आज इस आर्टिकल में मैं आपको 20,000 रुपये के बजट में बेस्ट फोन बताने जा रहा हूं जो फिलहाल बाजार में सबसे लेटेस्ट मोबाइल तकनीक से लैस कहे जा सकते हैं।
20,000 रुपये में बेस्ट 5G फोन
CMF Phone 2 Pro
CMF Phone 2 Pro में 6.77 इंच का फुल एचडी+ फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो Panda Glass प्रोटेक्टेड है। वहीं इसमें 120हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। कंपनी ने इसे मीडियाटेक डाइमेनसिटी 7300 प्रो चिपसेट पर पेश किया है और जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड सपोर्ट करता है। यह फोन 8जीबी रैम के साथ 128जीबी और 256जीबी सहित दो स्टोरेज में आता है।
CMF Phone 2 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा 50 मेगापिक्सल टेलीस्कोप लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपन ने इस फोन को 5000mAh की बड़ी बैटरी और 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग से लैस किया है। यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।
क्यों खरीदें:
इस बार फिर एक बार CMF Phone में आपको यूनिक डिजाइन देखने को मिलेगा। वहीं इसका कैमरा अच्छा है और फोन का यूजर इंटरफेस भी काफी साथ सुथरा लगता है।
क्यों न खरीदें:
अल्ट्रावाइड कैमरा कुछ खास नहीं हैै और चार्जिंग स्पीड भी धीमा है।
CMF Phone 2 Pro स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.77 इंच, FHD+ AMOLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 3000 निट्स
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300 Pro
- रैम: 8GB
- मैमोरी: 18GB/256GB
- मेन कैमरा: 50MP + 50MP + 8MP
- सेल्फी कैमरा: 16MP
- बैटरी: 5000 एमएएच
- चार्जिंग: 33 वॉट
- 5G बैंड: 16, 5G बैंड सपोर्ट
Realme 14T 5G
Realme 14T 5G एक नया फोन है जो अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। इस फोन में 6.67-इंच का FHD+ AMOLED, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में 50MP + 2MP का कैमरा दिया गया है।
वहीं फ्रंट में 16MP का मेन कैमरा दिया गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 8GB की रैम मैमोरी के साथ 128GB/256GB की स्टोरेज उपलब्ध है। इसके साथ ही 6,000mAh की बड़ी बैटरी 45 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। कंपनी ने इसे Android 15 आधारित Realme UI पर पेश किया है और इसमें IP69 रेटिंग मिलती है।
क्यों खरीदें:
फोन का डिजाइन काफी स्लीक है और यह देखने में आकर्षक है। वहीं इसमें आईपी69 की रेटिंग दी गई है जो इसे पानी व धुल से बचाते हैं। इसका बैटरी बैकअप आपको इम्प्रेस करेगा।
क्यों न खरीदें:
परफॉर्मेंस साधारण है और इस बजट में गेमिंग के लिए इसे बेस्ट नहीं कह सकते। वहीं इसका कैमरा भी ठीक है बहुत अच्छा नहीं।
Realme 14T 5G स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.67 इंच, FHD+ AMOLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 2000 निट्स
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6300
- रैम: 8GB
- मैमोरी: 18GB/256GB
- मेन कैमरा: 50MP + 2MP
- सेल्फी कैमरा: 16MP
- बैटरी: 6000 एमएएच
- चार्जिंग: 45 वॉट
- 5G बैंड: 10, 5G बैंड सपोर्ट
OPPO K13 5G
हाल में ओपो ने भी कम बजट में दमदार फोल को पेश किया है। कंपनी ने OPPO K13 5G को उतारा है जो मिड सेगमेंट में अच्छा फोन है और इस प्राइस रेंज में किसी भी स्मार्टफोन को टक्कर देने का दम रखता है। फोन में 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ दी गई है। कंपनी ने इसे Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर से लैस किया है। यह प्रोसेसर गेमिंग के लिए अच्छा है और इसे VC और ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम से लैस किया गया है।
कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ सेंसर है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। इसमें 7,000mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। डिवाइस Android 15 आधारित ColorOS 15 पर काम करता है और कंपनी ने 2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। इसके अलावा, फोन IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस, Bluetooth 5.2, IR ब्लास्टर और मजबूत बिल्ड क्वालिटी जैसे फीचर्स से भी लैस है।
क्यों खरीदें:
फोन का डिजाइन काफी आकर्षक है और कंपनी ने इसे आईपी68 और आईपी69 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया है जहां यह बहुत हद तक पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। वहीं यह फोन Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर से पावर्ड है जो मिड रेंज का नया प्रोसेसर और काफी दमदार माना जाता है। रही बात कैमरे की तो वह भी आपको इम्प्रेस करेगा।
क्यों न खरीदें:
फोन में एनएफसी सपोर्ट नहीं है। वहीं इसमें काफी प्रीलोडेड ऐप मिलते हैं।
OPPO K13 5G स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.77 इंच, FHD+ AMOLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 1200 निट्स
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4
- रैम: 8GB
- मैमोरी: 128GB/256GB
- मेन कैमरा: 50MP + 2MP
- सेल्फी कैमरा: 16MP
- बैटरी: 7000 एमएएच
- चार्जिंग: 80 वॉट
- 5G बैंड: 9, 5G बैंड सपोर्ट
Infinix Note 50s 5G+
Infinix Note 50s 5G+ भी एक दमदार फोन है जो आपको प्राइस के हिसाब से बेस्ट फीचर देने का दम रखता है। इस फोन में 6.78-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है और कंपनी ने 3डी कर्व्ड ऐमोलेड पैनल का उपयोग किया है। इसके साथ ही 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1300निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है। फोन की स्क्रीन पर कोर्निंग Gorilla Glass 5 कोटेड है।
Infinix Note 50s 5G+ को कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट पर पेश किया है जो गेमिंग के लिए दमदार प्रोसेसर है। इसमें COD Mobile को 90fps पर खेला जा सकता है। यह फोन 8GB LPDDR5x RAM के साथ आता है और इसमें 128GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 5,500एमएएच की बैटरी 45W के फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है।
क्यों खरीदें:
इसका कर्व्ड डिस्प्ले आपको काफी बेहतर एक्सपीरियंस कराता है और फोन देखने में भी काफी स्टाइलिश है। वहीं डेलाइट कंडिशन में इसका कैमरा अच्छा आउटपुट देता है।
क्यों न खरीदें:
फोन थोड़ा गर्म होता है और इसमें आपको आईपी68 या आईपी69 रेटिंग नहीं मिलती है।
Infinix Note 50s 5G+ स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.78 इंच, FHD+ AMOLED
- रिफ्रेश रेट: 144 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 1200 निट्स
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300 ultimate
- रैम: 8GB
- मैमोरी: 128GB/256GB
- मेन कैमरा: 64MP + 2MP
- सेल्फी कैमरा: 13MP
- बैटरी: 5500 एमएएच
- चार्जिंग: 45 वॉट
- 5G बैंड: 10, 5G बैंड सपोर्ट
realme Narzo 80 Pro 5G
realme Narzo 80 Pro 5G की सबसे बड़ी खूबी इसका दमदार प्रोसेसर है। यह फोन मीडियाटेक के लेटेस्ट डायमेंसिटी 7400 चिपसेट पर काम करता है जो 4एनएम फेब्रिकेशन पर बना मोबाइल सीपीयू है। इसमें आपको 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है और यह 6050mm² लार्ज वीसी कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें आप घंटो हैवी गेमिंग करेंगे यह धीमा नहीं होगा।
हमारी टेस्टिंग के दौरान यह फोन एनटूटू पर 7,11,323 तक का स्कोर करने में सफल रहा, जो कि काफी अच्छा कहा जा सकता है। कंपनी ने इसे 8GB रैम और 12GB रैम के साथ पेश किया है। वहीं मैमोरी के लिए 256GB का ऑप्शन उपलब्ध है। Narzo 80 Pro 5G में आपको 6,000एमएएच बैटरी 80 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। वहीं कैमरे के लिए 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 मेन सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल monochrome लेंस है। फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल सोनी IMX480 सेंसर मिलता है। रही बात डिसप्ले की तो कंपनी ने इसमें 6.77-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया है जो 120हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 4500निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है।
क्यों खरीदें:
यह फोन मीडियाटेक के लेटेस्ट प्रोसेसर Dimensity 7400 के साथ उपलब्ध है। यह प्रोसेसर 20 हजार रुपये से कम के प्राइस में कॉफी अच्छा कहा जाएगा। वहीं इसका डिसप्ले और बैटरी भी शानदार है। फोन में आपको आईपी68 और आईपी69 सर्टिफिकेशन मिला है जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित होने का भरोसा देते हैं।
क्यों न खरीदें:
अच्छे प्रोसेसर और बैटरी के बाद साधारण कैमरा फीचर फोन की एक कमी कही जा सकती है।
Realme Narzo 80 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.77 इंच, 1.5के AMOLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 4500 निट्स
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7400
- रैम: 12जीबी
- मैमोरी: 256जीबी
- मेन कैमरा: 50MP + 2MP
- सेल्फी कैमरा: 16MP
- बैटरी: 6000 एमएएच
- चार्जिंग: 80 वॉट
- 5G बैंड: 9, 5G बैंड सपोर्ट
POCO X7
हाल में POCO ने X7 मॉडल को भारत में पेश किया है। Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित यह फोन MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट पर काम करता है और इसमें 2.5 GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है। वहीं 8GB रैम गई है जो मल्टीटास्किंग को स्मूथ बनाती है।
डिस्प्ले की बात करें तो फोन 6.67 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन है जो 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट है। वहीं कैमरे के लिए इसमें 50MP + 8MP + 2MP के ट्रिपल प्राइमरी कैमरे दिए गए हैं और सेल्फी के लिए इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 5500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो टर्बो चार्जिंग सपोर्ट करती है। रही बात 5G की तो यह फोन 14 5G बैंड सपोर्ट करता है जहां आप जियो और एयरटेल सहित सभी कंपनियों की 5G सर्विस का लाभ ले पाएंगे।
क्यों खरीदें:
फोन का डिसप्ले काफी अच्छा है। ब्राइटनेस काफी अच्छी है और इसमें एचडीआर सपोर्ट मिल जाता है। फोन में बड वहीं लुक के मामले में भी अच्छा कहा जा सकता है।
क्यों न खरीदें:
प्राइस रेंज के हिसाब से परफॉर्मेंस सबसे बेस्ट नहीं है।
POCO X7 स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.67 इंच, AMOLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 3000 निट्स
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300 Ultra
- रैम: 8 जीबी
- मैमोरी: 128 जीबी
- मेन कैमरा: 50MP + 8MP + 2MP
- सेल्फी कैमरा: 20 MP
- बैटरी: 5500 एमएएच
- चार्जिंग: 45 वॉट
- 5G बैंड: 14 5G बैंड
Realme P3
रियलमी पी3 भी इस प्राइस सेगमेंट में अच्छा फोन कहा जा सकता है। इसमें आपको 6.67-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2000निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है। वहीं कंपनी ने इसे 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट पर पेश किया है जो कि कम रेंज में एक बहुत ही दमदार प्रोसेसर माना जाता है। यह फोन 6GB रैम और 8GB रैम के साथ आता है।
वहीं स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB का ऑप्शन मिल जाता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल कैमरा कॉम्बिनेशन है जो 50 मेगापिक्सल मेन और 2 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस के साथ आता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए रियलमी पी3 5जी में 6,000एमएएच बैटरी 45 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ दिया गया है। जहां तक परफॉर्मेंस की बात है तो हमारे टेस्ट में यह 7,64,410 तक का एनटूटू स्कोर करने में सफल रहा जो इस सेगमेंट में फिलहाल सबसे बेस्ट में से एक है।
क्यों खरीदें:
यह फोन मीडियाटेक के Dimensity 7300 प्रोसेसर पर काम करता है जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी अच्छा कहा जा सकता है। फोन का डिसप्ले अच्छा है और इसे भी आईपी68 और आईपी69 सर्टिफिकेशन प्राप्त है जो पानी और धूल से सुरक्षित होने का भरोसा देते हैं।
क्यों न खरीदें:
अच्छे प्रोसेसर और बैटरी के बाद साधारण कैमरा फीचर फोन की एक कमी कही जा सकती है।
रियलमी पी3 स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.67 इंच, FHD+ AMOLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 2000 निट्स
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300
- रैम: 6जीबी, 8जीबी
- मैमोरी: 128जीबी, 256जीबी
- मेन कैमरा: 50MP + 2MP
- सेल्फी कैमरा: 16MP
- बैटरी: 6000 एमएएच
- चार्जिंग: 45 वॉट
- 5G बैंड: 9, 5G बैंड
Realme P2 Pro
Realme P2 Pro को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट पर पेश किया है और इसमें आपको 2.4 GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। यह प्रोसेसर 4nm फेब्रिकेशन तकनीक पर बना है, जिससे फोन की बैटरी लाइफ भी बेहतर रहती है। कंपनी ने इसे 8GB और 12GB रैम वेरियंट में पेश किया है। वहीं फोन में 128GB और 256GB का स्टोरेज मिलती है।
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच FHD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले है 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह फोन 50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेटअप के साथ आता है। वहीं इमसें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ OIS सपोर्ट है।
realme P2 Pro को कंपनी ने 5200mAh की दमदार बैटरी के साथ पेश किया है। वहीं फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चार्जर फोन बॉक्स के साथ उपलब्ध है।
क्यों खरीदें:
यदि आप को फोन में गेमिंग पसंद है तो फिर यह फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा। हमारे एनटूटू टेस्ट में यह 6,70,441 तक गया जो कि अपने प्राइस ब्रैकेट में अच्छा है। वहीं बड़ी बैटरी के साथ आपको सुपरफास्ट चार्जिंग भी मिल जाती है।
क्यों न खरीदें:
कैमरा साधारण है और ओएस अपडेट कम मिलता है।
Realme P2 Pro के स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.7 इंच, OLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 2000 निट्स
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2
- रैम: 8 जीबी
- मैमोरी: 128 जीबी
- मेन कैमरा: 50MP + 8MP
- सेल्फी कैमरा: 32 MP
- बैटरी: 5200 एमएएच
- चार्जिंग: 80 वॉट
- 5G बैंड: 9 5G बैंड
Nothing Phone 2a
पिछले एक-दो सालों में नथिंग ब्रांड फोन काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं और 20 हजार रुपये के बजट में कंपनी के पास Nothing Phone 2a है जो कि एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें 6.7 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 1084×2412 पिक्सल रेजोल्यूशन और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इसके साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट भी मिल जाता है जो कि अच्छी बात कही जा सकती है।
MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट पर आधारित यह फोन 2.8 GHz क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। यह प्रोसेसर 4nm फेब्रिकेशन तकनीक पर बना है जो बैटरी खपत को कम करता है। इसमें आपको 8GB और 12GB का रैम वेरिएंट मिलता है। वहीं आपको 128GB और 256GB की स्टोरेज मिल जाती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) दिया गया है। वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा भी 50MP अल्ट्रा-वाइड है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन 1३ 5G बैंड सपोर्ट करता है और इसमें भी आप जियो और एयरटेल सहित सभी 5G सर्विस का लाभ ले पाएंगे।
क्यों खरीदें:
फोन का डिजाइन आपको काफी पसंद आएगा और इसका कैमरा भी शानदार है। वहीं परफॉर्मेंस में भी कम नहीं है।
क्यों न खरीदें:
प्रोसेसर थोड़ा पुराना है और ब्राइटनेस कम है। वहीं फोन के साथ चार्जर उपलब्ध नहीं है।
Nothing Phone 2a के स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.7 इंच, AMOLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 1300 निट्स
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7200
- रैम: 8जीबी
- मैमोरी: 128जीबी
- मेन कैमरा: 50MP + 50MP
- सेल्फी कैमरा: 32MP
- बैटरी: 5000 एमएएच
- चार्जिंग: 45 वॉट
- 5G बैंड: 13 5G बैंड
Infinix Note 40 Pro
इस सेगमेंट में इनफिनिक्स का भी एक फोन है जो अच्छा कहा जा सकता है। यहां हम बात कर रहे हैं Infinix Note 40 Pro 5G का जो कि 6.78 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ आता है। फोन में आपको FHD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह फोन 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फोन की स्क्रीन Corning Gorilla Glass v5 कोटेड है जो स्क्रीन को खरोंच और झटकों से बचाता है। 5G के इसमें 14 5G बैंड सपोर्ट करता है जहां भारत में हर जगह 5G सर्विस का लाभ ले पाएंगे।
कंपनी ने इसे MediaTek Dimensity 7020 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया है जिसका अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2GHz का है। फोन में आपको 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिल जाती है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। वहीं 2MP का डेफ्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट मं 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है और यह 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
क्यों खरीदें:
बेहतर कैमरा क्वालिटी और शानदार डिजाइन फोन की खरीदारी के लिए आपको प्रेरित कर सकता है।
क्यों न खरीदें:
प्रोसेसर थोड़ा पुराना है और इसमें ओएस अपडेट भी काफी कम मिल रहा है।
Infinix Note 40 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.78 इंच, AMOLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 1300 निट्स
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7020
- रैम: 8जीबी
- मैमोरी: 256जीबी
- मेन कैमरा: 108MP + 2MP + 2MP
- सेल्फी कैमरा: 32MP
- बैटरी: 5000 एमएएच
- चार्जिंग: 45 वॉट
- 5G बैंड: 14 5G बैंड
Samsung Galaxy M35 5G
यदि आप 20,000 रुपये के बजट में बेस्ट सैमसंग 5जी फोन की तलाश में हैं तो फिर Samsung Galaxy M35 5G को देख सकते हैं। यह फोन कैमरा और परफॉर्मेंस दोनों मामले में बेस्ट है। फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको 6.6 इंच का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए इसमें Corning Gorilla Glass Victus Plus की प्रोटेक्शन दी गई है। इस प्राइस रेंज में ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। Galaxy M35 5G में 12 5G बैंड सपोर्ट है। इसमें भी आप जियो और एयरटेल सहित सभी 5G सर्विस का लाभ ले पाएंगे।
कंपनी ने इसे Samsung के ही Exynos 1380 चिपसेट के साथ पेश किया है। यह 5nm फेब्रिकेशन तकनीक पर आधारित चिपसेट है जो 2.4 GHz के क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं इसमें आपको 6GB और 8GB रैम ऑप्शन मिल जाते हैं जबकि स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB उपलब्ध है। हमारे टेस्ट में यह फोन एनटूटू में 6,11,292 तक का स्कोर कर पाया जो कि अपने प्राइस ब्रैकेट में टॉप 3 में से एक था।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड और तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। वहीं इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
क्यों खरीदें:
फोन में आपको शानदार कैमरा मिलता है। वहीं परफॉर्मेंस के मामले में भी अपने बजट में यह सही बैठता है। कंपनी ने इसे बड़ी बैटरी के साथ शानदार डिस्प्ले से लैस किया है।
क्यों न खरीदें:
लुक थोड़ा साधारण है और चार्जिंग स्पीड कम है। वहीं बॉक्स के साथ चार्जर उपलब्ध नहीं है।
Samsung Galaxy M35 5G के स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.6 इंच, Super AMOLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: —
- प्रोसेसर: Samsung Exynos 1380
- रैम: 6जीबी, 8जीबी
- मैमोरी: 128जीबी, 256जीबी
- मेन कैमरा: 50MP + 8MP + 2MP
- सेल्फी कैमरा: 13MP
- बैटरी: 6000 एमएएच
- चार्जिंग: 25 वॉट
- 5G बैंड: 12 5G बैंड
Moto G85
इस रेंज में मोटोरोला का भी एक फोन है जिसे देखा जा सकता है। हालांकि प्रोसेसर थोड़ा मीडियोकर कहा जा सकता है लेकिन यह फोन आईपी68 रेटिंग के साथ आता है और इसमें कर्व्ड डिस्पले मिलता है जो इसे प्रीमियम बनाते हैं।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है और इसमें आपको 2.3GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसे 8GB और 12GB रैम वेरिएंट मिल जाते हैं। कंपनी ने इसे 6.67 इंच का FHD+ P-OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसके साथ ही स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass v5 की प्रोटेक्शन भी मिल जाती है।
कैमरा सेटअप को देखें तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। इसके अलावा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 13 5G बैंड सपोर्ट है और जियो और एयरटेल सहित सभी 5G सर्विस का लाभ ले पाएंगे
यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और इमसें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB का वेरिएंट्स उपलब्ध है।
क्यों खरीदें:
बेहतर डिसप्ले के साथ इसमें आपको अच्छा कैमरा मिलता है।
क्यों न खरीदें:
प्रोसेसर साधारण है।
Moto G85 के स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.67 इंच, P-OLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 1600 निट्स
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3
- रैम: 8जीबी, 12जीबी
- मैमोरी: 128जीबी, 256जीबी
- मेन कैमरा: 50MP + 8MP
- सेल्फी कैमरा: 32MP
- बैटरी: 5000 एमएएच
- चार्जिंग: 33 वॉट
- 5G बैंड: 13 5G बैंड
Xiaomi Redmi Note 14 5G
पिछले साल दिसंबर में शाओमी ने अपने रेडमी नोट सीरीज को भारत में पेश किया था और इसमें भी एक मॉडल है जो अच्छा कहा जा सकता है। हालांकि फोन का प्रोसेसर थोड़ा पुराना है और साधारण भी है लेकिन इसकी डिजाइन अच्छी है और कैमरा भी ठीक-ठाक कहा जा सकता है।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। फोन में HDR 10 और HDR 10+ का सपोर्ट है जो आपको शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है। वहीं स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass v5 की कोटिंग है जो इसे छोटे-मोटे स्क्रैच से सुरक्षित रखते हैं।
यह फोन MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 2.5 GHz तक क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर है। यह फोन 6GB, 8GB और 12GB रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं 128GB, 256GB और 512GB की स्टोरेज मिल जाती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ आता है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड और तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फंट में 20MP का सेल्फी कैमरा है।
यह फोन 5110 mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है और इसमें 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 7 5G बैंड सपोर्ट करता है।
क्यों खरीदें:
फोन का डिस्प्ले काफी अच्छा है और कैमरा भी आपको बेहतर रिजल्ट देगा। वहीं कंपनी ने बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया है जो कि अच्छी बात कही जा सकती है।
क्यों न खरीदें:
फोन प्रोसेसर पुराना है और परफॉर्मेंस के मामले में साधारण है।
Xiaomi Redmi Note 14 5G के स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.67 इंच, FHD+ AMOLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 2100 निट्स
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7025 Ultra
- रैम: 6जीबी, 8जीबी, 12जीबी
- मैमोरी: 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी
- मेन कैमरा: 50MP + 8MP + 8MP
- सेल्फी कैमरा: 20MP
- बैटरी: 5110 एमएएच
- चार्जिंग: 45 वॉट
- 5G बैंड: 7 5G बैंड
iQOO Z9s
20 हजार रुपये के बजट में यदि आप गेमिंग फोन के बारे में सोच रहे हैं तो फिर iQOO Z9s आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यह फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट के साथ आता है जो गेमिंग के लिहाज से अच्छा माना जाता है। 4nm फैब्रिकेशन तकनीक के साथ यह प्रोसेसर फास्ट प्रोसेसिंग के साथ बेहतर बैटरी इफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। वहीं प्रोसेसर को 8GB और 12GB रैम का साथ प्राप्त है। फोन में स्टोरेज के लिए आपको 128GB और 256GB का ऑप्शन मिलता है।
रही बात डिसप्ले की तो कंपनी ने इसे 6.77 इंच का FHD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसके साथ में 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ का सपोर्ट भी मिल जाता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS के साथ आता है। वहीं इसमें 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।
कंपनी ने 5500mAh की दमदार बैटरी के साथ पेश किया है। साथ ही 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। इसमें 13 5G बैंड का सपोर्ट है और इसमें आप जियो और एयरटेल सहित सभी 5G सर्विस का लाभ ले पाएंगे
क्यों खरीदें:
इसका डिजाइन काफी अच्छा है और परफॉर्मेंस में भी यह फोन किसी से पीछे नहीं है। वहीं बैटरी बैकअप भी बेहतर है।
क्यों न खरीदें:
कैमरा साधारण है।
iQOO Z9s के स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले: 6.77 इंच, FHD+ AMOLED
- रिफ्रेश रेट: 120 हर्ट्ज
- ब्राइटनेस: 1800 निट्स
- प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300
- रैम: 8जीबी, 12जीबी
- मैमोरी: 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी
- मेन कैमरा: 50MP + 2MP
- सेल्फी कैमरा: 16MP
- बैटरी: 5500 एमएएच
- चार्जिंग: 44 वॉट
- 5G बैंड: 13 5G बैंड
















