Realme 14T 5G में मिल सकती हैं ये खूबियां, इन सर्टिफिकेशन साइट्स पर हुआ लिस्ट

Join Us icon

Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme 14T 5G को भारत में 25 अप्रैल को लॉन्च करने वाला है। इसे लेकर लगातार ब्रांड और अन्य सोर्स से जानकारियां सामने आ रही हैं। वहीं, अब लॉन्च से कुछ दिन पहले डिवाइस को Google Play Console, Google Play Supported Devices और TDRA वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। आइए, आगे लिस्टिंग्स और फोन के कंफर्म स्पेक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme 14T 5G गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग

  • Google Play Console लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर RMX5078 और डिवाइस कोड RE60AFL1 बताया गया है।
  • लिस्टिंग के अनुसार यह MediaTek Dimensity 6300 (MT6835) प्रोसेसर से लैस हो सकता है। जो पहले सामने आई Geekbench लिस्टिंग से मेल खाता है।
  • इस चिपसेट के साथ 8GB RAM मिलने की बात सामने आई है और फोन Android 15 के साथ चल सकता है।
  • GPU के तौर पर Mali-G57 का उपयोग हो सजता है। जबकि चिपसेट में 2x Cortex-A76 कोर (2.2GHz) और 6x Cortex-A55 कोर (2.0GHz) शामिल हैं।

 

  • डिवाइस में 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलने की संभावना है। जिसकी पिक्सल डेंसिटी 480dpi बताई गई है।
  • Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी प्रमोशन पेज के अनुसार Realme 14T 5G AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जो 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस, 11% DCI-P3 कलर गमट सपोर्ट और TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ मिलेगा।

  • Google Play Supported Devices लिस्टिंग में यह फोन दो मॉडल नंबर RMX5074 और RMX5078 के साथ स्पॉट हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि इसे अलग-अलग रीजनल वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है।
  • TDRA सर्टिफिकेशन के अनुसार यह प्रमाणपत्र 18 अप्रैल 2025 को जारी हुआ है और 17 अप्रैल 2028 तक वैलिड रहेगा।
  • डिवाइस को Realme Chongqing Mobile Telecommunications Corp., Ltd. द्वारा सर्टिफाई किया गया है।

Realme 14T 5G स्पेसिफिकेशंस (कंफर्म)

  • ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Realme 14T 5G में IP69 वॉटर रेसिस्टेंस तकनीक मिलेगी।
  • यह मोबाइल फोन 6000mAh की बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश होगा।
  • फोटोग्राफी के लिए Realme 14T 5G में 50MP AI रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
  • फोन को Silken Green, Violet Grace, और Stain Ink जैसे तीन रंगों में एंट्री मिलेंगी।

Realme 14T 5G कीमत (संभावित)

हमारी एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक Realme 14T 5G फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में उपलब्ध हो सकता है। जिनकी कीमत क्रमशः 17,999 और 19,999 रुपये रखी जा सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here