
realme ने आज आखिरकार अपनी realme 15 सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि इस श्रृंखला में आने वाले realme 15 5G और realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन फोन इसी महीने 24 जुलाई को लॉन्च किए जाएंगे। दोनों मॉडल्स की लॉन्च डेट के साथ-साथ कंपनी ने मोबाइल्स की इमेज भी दर्शाई है। जिसमें डिजाइन साफ नजर आ रहा है। आइए, आगे आपको इस लाइनअप में मिलने वाले फीचर्स, पेश होने की तारीख और लुक से जुड़ी पूरी डिटेल्स देते हैं।
realme 15 Series इंडिया लॉन्च डेट
- आप नीचे दी गई टीजर इमेज में देख सकते हैं कि realme 15 सीरीज 24 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश की जाएगी।
- लॉन्च के समय की बात करें तो इस बार ब्रांड पर दोनों मॉडल्स को शाम 7 बजे पेश करने वाला है।
- कंपनी ने अपने नए ब्रांड एम्बेसडर के रूप में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के नाम की घोषणा भी की है।
- टीजर में लिखा हुआ टेक्स्ट दर्शाता है कि ग्राहकों को नए मोबाइल्स realme 15 5G और realme 15 Pro 5G में शानदार फोटोग्राफी अनुभव मिलने वाला है।

realme 15 सीरीज डिजाइन और कलर्स
Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन में फ्लैट रियर और साइड पैनल हैं। रियर के ऊपरी-बाएं कोने में एक आयताकार शेप का कैमरा मॉड्यूल है। जिसमें कैमरा सेंसर के साथ तीन आंतरिक गोलाकार कटआउट हैं। मॉड्यूल के पास कैमरा यूनिट के ऊपर और नीचे दो एलईडी फ्लैशलाइट के अलावा तीसरे कैमरा यूनिट पर RGB एलईडी लाइट रिंग भी दिख रही है। वहीं, कलर्स की बात करें तो Realme 15 Pro स्मार्टफोन Flowing Silver, Velvet Green और Silk Purple जैसे तीन कलर्स में लॉन्च होने की बात कंफर्म हुई है।

realme 15 सीरीज स्पेसिफिकेशंस
- कंपनी ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि रियलमी 15 प्रो में फ्लैगशिप फीचर्स शामिल होंगे जो पहले रियलमी स्मार्टफोन की “प्लस” लाइन में मिलते थे।
- यह सीरीज अगली पीढ़ी के AI फीचर्स से लैस होगी। इसमें मुख्य आकर्षण AI Edit Genie होगा जिसे एक वॉइस-आधारित फोटो एडिटिंग टूल के रूप में पेश किया जाएगा। यह फीचर यूजर्स को आवाज के जरिए फोटो एडिट करने की सुविधा देगा।
- हालिया रिपोर्ट के अनुसार realme 15 सीरीज में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया जा सकता है। जो पहले के मॉडल्स से अपग्रेड बन सकता है।
- realme 15 में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और टॉप मॉडल में 12GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।
- realme 15 Pro स्मार्टफोन भी 8GB और 12GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है जो 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में आ सकता है।
- realme 15 सीरीज में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और 6000एमएएच की बड़ी बैटरी मिलने की बात सामने आई है।









