
इंडियन टेक मार्केट में जुलाई को महीना ‘फोल्ड फोन’ के लिए याद किया जाएगा। इस सप्ताह जहां Samsung Galaxy Z Fold7, Flip7 और Flip7 FE भारत में लॉन्च हुए हैं। वहीं अगले सप्ताह वीवो को मुड़ने वाला फोन Vivo X Fold 5 में लॉन्च हो रहा है। इसके साथ Vivo X200 FE भी मार्केट में एंट्री लेगा। 14 जुलाई से 20 जुलाई के बीच लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
इस सप्ताह लॉन्च होने वाले फोन
Vivo X200 FE
लॉन्च डेट – 14 जुलाई
वीवो एक्स200 एफई 5जी फोन 14 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि इसे 12GB RAM + 256GB Storage और 16GB RAM + 512GB Storage पर लाया जा सकता है जिसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपये लीक हुई है। यह मोबाइल ग्लोबल मार्केट में पहले ही पेश हो चुका है और अब MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ इंडियन मार्केट में एंट्री लेगा।

Vivo X200 FE स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस मोबाइल में 6.31-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस वीवो कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन में तगड़ी 6,500mAh Battery के साथ 90W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
Vivo X Fold 5
लॉन्च डेट – 14 जुलाई
वीवो का मुड़ने वाला मोबाइल फोन एक्स फोल्ड5 14 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा जो सीधे सैमसंग के लेटेस्ट Galazy Z Fold7 स्मार्टफोन को टक्कर देगा। चर्चा है कि इस फोल्डेबल फोन में 8.03-इंच की मेन स्क्रीन दी जाएगी जो 2के+ रेजोल्यूशन वाली होगी और एमोलेड पैनल पर बनी होगी। इसके साथ 6.53-इंच की कवर स्क्रीन मिल सकती है।

Vivo X Fold 5 क्वालकॉम के पावरफुल Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च हो सकता है। इस मुड़ने वाले मोबाइल में 16GB RAM और 512GB Storage दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए एक्स फोल्ड 5 में 50MP+50MP+50MP रियर कैमरा और 32MP+32MP Selfie कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 90W TurboPower चार्जिंग तकनीक से लैस तगड़ी 6,000mAh Battery दी जा सकती है।
Honor X70
लॉन्च डेट – 15 जुलाई (चीन)
ऑनर एक्स70 15 जुलाई को चाइना में लॉन्च होगा। यह कंपनी का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा जिसे 8,300mAh Battery के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए एक ओर जहां ऑनर एक्स70 में 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी वहीं साथ ही इस मोबाइल में 80W Wireless चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिलेगी।

Honor X70 को क्वालकॉम के Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP Dual रियर कैमरा और 8MP Selfie कैमरा मिल सकता है। सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह स्मार्टफोन 6.79-इंच की 1.5K डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें OLED पैनल और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी मिलेगी।

















