
वीवो भारतीय बाजार में अपनी टी- सीरीज का विस्तार कर रहा है। इसके तहत Vivo T4R स्मार्टफोन का लॉन्च कंफर्म हो चुका है। हमारे द्वारा कुछ दिन पहले ही इस फोन को लेकर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पेश की गई थी जो एकदम सही साबित हुई है। बता दें कि इस श्रृंखला में पहले ही Vivo T4, Vivo T4x, Vivo T4 Lite और Vivo T4 Ultra जैसे मोबाइल्स आ चुके हैं। वहीं, नए डिवाइस के लिए ब्रांड ने फ्लिपकार्ट प्लेटफार्म पर माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। आइए, आगे आपको Vivo T4R 5G से जुड़ी डिटेल्स देते हैं।
Vivo T4R 5G इंडिया लॉन्च कंफर्म
- आप नीचे दिए गए टीजर में देख सकते हैं कि नए स्मार्टफोन Vivo T4R 5G को कमिंग सून के साथ दर्शाया गया है।
- यह भी बताया गया है कि यह इंडिया का सबसे स्लिम क्वाड कर्व डिस्प्ले वाला फोन बनेगा। कंपनी के अनुसार डिवाइस की थिकनेस केवल 7.39एमएम रखी जाएगी।
- फिलहाल ब्रांड ने लॉन्च डेट तय नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि यह डिवाइस इसी महीने या अगस्त में लॉन्च हो सकता है।
- आगामी T4R को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह iQOO Z10R का रीब्रांडेड वर्जन होगा। जिसे भारत में 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

Vivo T4R 5G स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
चिपसेट
91मोबाइल्स को वीवो टी4आर से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी इंडस्ट्री सोर्स के जरिये प्राप्त हुई थी। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा जो 714K+ AnTuTu स्कोर प्राप्त कर चुका है। यह मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना 8-कोर मोबाइल सीपीयू है जिसमें 2GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A55 कोर और 2.6GHz क्लॉक स्पीड वाला Cortex-A78 शामिल हैं। यही चिपसेट realme Narzo 80 Pro और Motorola Edge 60 Fusion जैसे स्मार्टफोंस में भी दिया गया है।
रैम और स्टोरेज
अनुमान है कि Vivo T4R 5G स्मार्टफोन 8GB रैम और 128जीबी व 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश हो सकता है।
कैमरा
Vivo T4R में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। जबकि बैक पैनल पर इसमें सोनी IMX882 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
अन्य
इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अपकमिंग Vivo T4R 5G में IP68 + IP69 रेटिंग दी जा सकती है। यह सर्टिफिकेशन पानी व धूल से बचाव के लिए है। लीक के अनुसार अपकमिंग T4R ग्रीन कलर में उपलब्ध हो सकता है।
Vivo T4R कीमत (संभावित)
हमें जो खबर मिली है उसके अनुसार वीवो टी4आर मॉडल को कंपनी पहले लॉन्च किए जा चुके Vivo T4x और Vivo T4 के बीच ला सकती है। यानी कि यह फोन 15 हजार से 20 हजार रुपये के बीच में पेश हो सकता है।









