Xiaomi 15T Pro का ग्लोबल वर्जन आया सामने, देखें गीकबेंच स्कोर और एनबीटीसी लिस्टिंग

Join Us icon
Highlights

  • Xiaomi 15T Pro में MediaTek Dimensity चिपसेट मिल सकता है।
  • इसमें Android 15, 12GB RAM मिलने की डिटेल्स मिली हैं।
  • यह 90W फास्ट चार्जिंग जैसे दमदार फीचर्स के साथ आ सकता है।

Xiaomi का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 15T Pro काफी दिनों से चर्चा में हैं। इसका ग्लोबल लॉन्च अब करीब लग रहा है। क्योंकि डिवाइस थाईलैंड की NBTC सर्टिफिकेशन वेबसाइट और Geekbench बेंचमार्किंग प्लेटफार्म पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग में मॉडल नंबर 2506BPN68G और नाम सामने आया है। आइए, आगे जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Xiaomi 15T Pro स्मार्टफोन NBTC लिस्टिंग

  • NBTC लिस्टिंग में हार्डवेयर डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन इसमें मॉडल नंबर 2506BPN68G और नाम Xiaomi 15T Pro देखा जा सकता है।
  • यही मॉडल नंबर पहले FCC और IMDA डेटाबेस में भी सामने आया था जिससे यह स्पष्ट है कि Xiaomi 15T Pro का ग्लोबल लॉन्च जल्द हो सकता है।

Xiaomi 15T Pro nbtc listing

Xiaomi 15T Pro गीकबेंच लिस्टिंग

  • Geekbench 6.4 लिस्टिंग के अनुसार, Xiaomi 15T Pro ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,057 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 4,009 स्कोर प्राप्त किया है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन Android 15 पर रन कर सकता है। फोन में में लगभग 12GB RAM (11.25GB लिस्टेड) दी जा सकती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर ARMv8 CPU दिखा है, जिसमें चार परफॉर्मेंस कोर 2.85GHz पर और चार एफिशिएंसी कोर 2.00GHz पर क्लॉक किए गए हैं।
  • GPU के तौर पर Mali-G610 MC6 का जिक्र है, जिससे यह लगभग तय माना जा रहा है कि फोन में MediaTek Dimensity चिपसेट मिल सकता है।
  • पूर्व रिपोर्ट्स की मानें तो Xiaomi 15T Pro दरअसल Redmi K80 Ultra का ग्लोबल वर्जन हो सकता है, जिसे हाल ही में चीन में Dimensity 9400 Plus चिप के साथ एंट्री मिली है। हालांकि, आगामी डिवाइस के ग्लोबल वर्जन में कुछ बदलाव भी हो सकता है।

Xiaomi 15T Pro स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

कैमरा

कैमरा स्पेसिफिकेशन में रियर पर 50MP OmniVision OVX9100 प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है। जबकि सेल्फी के लिए Samsung S5KKDS फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

Redmi K80 Ultra में 7,410mAh की बड़ी बैटरी थी। वहीं, Xiaomi 15T Pro में 5,500mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

स्टोरेज और रैम

आगामी Xiaomi 15T Pro तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश हो सकता है। जिसमें 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 12GB + 1TB शामिल हैं।

अन्य

लॉन्च के समय इस आगामी फोन में HyperOS 2.0 मिलने की बात सामने आई है। FCC लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस में Wi-Fi 7, 5G, Bluetooth और NFC सपोर्ट दिया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here