
वीवो इन दिनों अपनी वाई और जी सीरीज के विस्तार की योजना बना रहा है। इसके तहत ब्रांड द्वारा Vivo Y37t और Vivo G3 स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। इनके आने की संभावना इसलिए बढ़ गई है क्योंकि यह डिवाइस गूगल प्ले कंसोल सपोर्टेड डिवाइस लिस्टिंग में नाम के साथ सामने आए हैं। खास बात यह है कि मॉडल नंबर बीते दिन लॉन्च हुए Vivo Y50 5G से मिलता है यानी आगामी फोंस में स्पेसिफिकेशंस समान हो सकते हैं। आइए, आगे आपको लिस्टिंग डिटेल्स और Vivo Y50 की खूबियां बताते हैं।
Vivo Y37t और Vivo G3 लिस्टिंग डिटेल्स
- आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं कि वीवो के दो स्मार्टफोन Vivo Y37t और Vivo G3 को Google Play Console Supported Devices List में देखा गया है।
- लिस्टिंग में Vivo Y37t और Vivo G3 मोबाइल का मॉडल नंबर V2443A सामने आया है।
- गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में चीन में लॉन्च हुआ Vivo Y50 5G स्मार्टफोन भी यही मॉडल नंबर V2443A के साथ आता है।
- उम्मीद की जा रही है कि Vivo Y37t और Vivo G3 फोन संभवतः Vivo Y50 5G के रीब्रांडेड वर्जन हो सकते हैं। हालांकि इनमें कुछ स्पेक्स अलग भी हो सकते हैं।
- लेटेस्ट जानकारी से लगता है कि इन दोनों आगामी स्मार्टफोंस को जल्द ही होम मार्केट चीन में लाया जा सकता है।

Vivo Y50 5G स्पेसिफिकेशंस (चीन)
- डिस्प्ले: बीते दिन लॉन्च हुए Vivo Y50 5G में 6.74-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1600 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।
- चिपसेट: फोन में MediaTek Dimensity 6300 (6nm) प्रोसेसर लगा है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4GHz है इसके साथ Mali-G57 GPU लगाया गया है। यह डिवाइस Android 15 आधारित OriginOS 5 पर रन करता है।
- रैम और स्टोरेज: फोन में 4GB/128GB, 6GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक दी गई है।
- कैमरा: फोन में 13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
- बैटरी और चार्जिंग: डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जो 44W फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
- अन्य: Vivo Y50 5G डिवाइस में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Vivo Y50 5G की कीमत (चीन)
Vivo Y50 5G की शुरुआती कीमत CNY 1199 (लगभग 13,800 रुपये) है, जो 4GB + 128GB वैरियंट के लिए है। इसके 6GB + 128GB मॉडल की कीमत CNY 1499 (लगभग 17,300 रुपये), 8GB + 256GB की CNY 1999 (लगभग 23,000 रुपये) और 12GB + 256GB की CNY 2299 (लगभग 26,500 रुपये) रखी गई है।









