
91मोबाइल्स ने तकरीबन दो सप्ताह पहले ही एक्सक्लूसिव खबर छापते हुए बताया था कि इंडिया में Vivo Y400 Pro 5G फोन लॉन्च के बाद अब कंपनी इसी सीरीज का Vivo Y400 5G फोन भी लेकर आएगी। वहीं आज यही स्मार्टफोन हमें वीवो इंडोनेशिया की वेबसाइट पर भी स्पॉट हो गया है। कंपनी द्वारा इस वीवो स्मार्टफोन का प्रोडक्ट पेज लाइव किया जा चुका है जो मोबाइल की फोटो, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। खबर है कि यह मोबाइल 30 जुलाई को ग्लोबली लॉन्च होगा। वीवो वाई400 की ऑफिशियल डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
Vivo Y400 स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई400 स्मार्टफोन को फ्लैट स्क्रीन पर बनाया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.9% है। इस मोबाइल में 6.67-इंच की FHD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800nits ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। यह AMOLED पैनल पर बनी आईकेयर डिस्प्ले है जो यूजर्स को हानिकारक ब्लू रे से भी सुरक्षित रखेगी।
कंपनी की ओर से खुलासा कर दिया गया है कि Vivo Y400 6,000mAh Battery पर लॉन्च होगा। ब्रांड का दावा है कि यह 4 साल की बैटरी लाइफ के साथ आएगी और एक बार फुल चार्ज के बाद 2 दिन तक लगातार काम कर सकेगी। वीवो की मानें तो इस फोन की बैटरी 100% चार्ज के बाद 61 घंटे तका म्यूजिक प्लेबैक टाइम दे सकती है।

Vivo Y400 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50MP Sony IMX852 मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2MP Bokeh लेंस मौजूद है। यह Underwater Camera है जिससे पानी के अंदर भी फोटो खींची जा सकती है और वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। सेल्फी कैमरा की डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है।
अंडरवाटर कैमरा से आप समझ ही गए होंगे कि वाई400 वीवो का वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसे IP68 + IP69 रेटिंग पर बनाया है। इसी सर्टिफिकेशन के चलते वीवो वाई400 काफी हद तक धूल और पानी से सुरक्षित रह सकता है। इसे 3-लेयर वाटरप्रूफ फ्रेम पर डिजाइन किया गया है और कंपनी का दावा है कि मोबाइल को 30 मिनट तक 6 मीटर गहरे पानी में छोड़ने पर भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा।
यह Vivo AI Phone है जिसमें एआई ट्रांसक्रिप्ट, एआई स्क्रीन ट्रांसलेशन, एआई डाक्यूमेंट्स और लिंक टू विंडो सहित AI Imaging Studio, AI Erase 2.0 और Circle to Search जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बताते चलें कि इस मोबाइल की थिकनेस 7.90mm और वजन 196 ग्राम है। विदेशी बाजार में यह वीवो स्मार्टफोन Tropical Green और Purple Twilight कलर में बिकेगा।

Vivo Y400 प्राइस (अनुमानित)
वीवो वाई400 मिड बजट स्मार्टफोन होगा जो Vivo Y400 Pro से कम रेट पर लाया जाएगा। बताते चलें कि भारत में वाई400 प्रो के 128GB मेमोरी का प्राइस 24,999 रुपये और 256GB मेमोरी की कीमत 26,999 रुपये है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Vivo Y400 का रेट 20 हजार रुपये से कम रखा जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये हो सकती है। बहरहाल लॉन्च डेट, प्राइस और फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए कंपनी की अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है।
Vivo Y400 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई400 प्रो 5जी फोन एंड्ररॉयड 14 आधारित Funtouch OS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। मोबाइल में 8GB Extended RAM तकनीक के साथ 8जीबी फिजिकल रैम दी गई है। यह मोबाइल Smart AI फीचर्स से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50MP Sony IMX882 + 2MP Bokeh सेंसर दिया गया है और फ्रंट पर 32MP Selfie सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इस 5जी वीवो स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,500mAh बैटरी दी गई है। Vivo Y400 Pro 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.77-इंच की फुलएचडी+ डुअल 3डी कर्व्ड डिस्प्ले सपोर्ट करता है।










