नए डिजाइन के साथ आ सकता है आगामी OnePlus 15 स्मार्टफोन, मिल सकती हैं ये खूबियां

Join Us icon

OnePlus इस साल अपनी नंबर सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसके तहत फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि इस बार पहले से अलग नए डिजाइन की पेशकश की जा सकती है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के नए लीक के अनुसार कंपनी अब अपने ट्रेडमार्क सर्कुलर कैमरा लेआउट की जगह नया स्क्वायर शेप कैमरा लुक दे सकती है। इसमें कई अपग्रेड स्पेसिफिकेशंस मिलने की बात भी सामने आई है। आइए, आगे आपको वनप्लस 15 से जुड़ा अपडेट देते हैं।

OnePlus 15 डिटेल्स (लीक)

लीक के अनुसार, अपकमिंग OnePlus 15 में बैक पैनल पर एक स्क्वायर-शेप कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। जो बैक पैनल के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में रखा जा सकता है। जिसमें 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। यह मेन कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस और पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर से लैस हो सकता है। उम्मीद है कि फ्रंट पर इसमें 1.5K फ्लैट डिस्प्ले लगाया जा सकता है। जिसमें बेहद पतले बेजल्स हो सकते हैं। फोन में LIPO डिस्प्ले पैकेजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो डिस्प्ले के बेजल्स को और पतला बनाने के साथ बेहतर ड्यूरेबिलिटी प्रदान कर सकता है।

OnePlus 15 स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

प्रोसेसिंग

अब तक आई रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी OnePlus 15 को Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट से पावर दी जा सकती है। इसमें कस्टम Oryon CPU और Adreno 840 GPU के साथ 16MB डेडिकेटेड कैश मिलने की बात सामने आई है।

बैटरी और चार्जिंग

OnePlus 15 फोन में 7,000mAh से ज्यादा साइज वाली बैटरी दी जा सकती है। जो मेनस्ट्रीम फ्लैगशिप्स में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी माना जा रही है। जबकि चार्जिंग स्पीड के लिए 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

अन्य

डिवाइस में अन्य फीचर्स के रूप में सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, पानी और धूल से बचाव के लिए IP68/69 रेटेड बॉडी जैसे प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

OnePlus 15 लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

रिपोर्ट्स के अनुसार नए OnePlus 15 स्मार्टफोन को इसी साल के आखिर में या 2026 की शुरुआत में लाया जा सकता है। इस फोन के साथ OnePlus 15R के आने की भी उम्मीद है। जिसे लेकर पहले भी जानकारी सामने आई है। बता दें कि यह दोनों आगामी फोन पिछले साल के OnePlus 13 और OnePlus 13R के सक्सेसर बनकर आएंगे।

आगामी OnePlus 15 में पहले से क्या हो सकता है अलग

OnePlus 13 में गोल कैमरा मॉड्यूल का इस्तेमाल किया गया था। जबकि अगर नया लीक सही साबित होता है तो OnePlus 15 इस ट्रेडिशनल डिजाइन की जगह स्क्वायर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दे सकता है। वहीं, परफॉर्मेंस के मामले में भी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट और बड़ी बैटरी इसे OnePlus 13 से ज्यादा पावरफुल कर सकती है। यही नहीं आने वाले मोबाइल में LIPO डिस्प्ले टेक्नोलॉजी भी इसे ज्यादा प्रीमियम बना सकती है।

oneplus-13s-design-colours-revealed

OnePlus 13S स्पेसिफिकेशंस और प्राइस

बता दें कि भारत में वनप्लस की नंबर सीरीज का लेटेस्ट मॉडल फिलहाल OnePlus 13S है जिसे जून में लाया गया था। यह OnePlus 13 और OnePlus 13R के बाद आया है। इसकी कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के लिए 54,999 रुपये और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए 59,999 रुपये है।

  • डिस्प्ले: वनप्लस 13एस में 6.32 इंच का FHD+ (2640×1216 पिक्सल) LTPO ProXDR डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz की डायनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 1,600 निट्स की हाई ब्राइटनेस मोड और 800 निट्स की नॉर्मल ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही Aqua Touch 2.0 तकनीक है, जिससे स्क्रीन गीले हाथों से भी चलाई जा सकती है।
  • प्रोसेसर: OnePlus 13s में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Adreno 830 GPU मिलता है।
  • कैमरा: OnePlus 13s में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony LYT-700 वाइड कैमरा और 50MP का S5KJN5 टेलीफोटो कैमरा है, जो 2X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। वहीं, फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
  • बैटरी और चार्जिंग: OnePlus 13s में 5,850mAh की बड़ी बैटरी है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें बायपास चार्जिंग का फीचर भी है, जो डिवाइस को डायरेक्ट पावर सप्लाई देता है, जिससे बैटरी ओवरहीट नहीं होती है।
  • सॉफ्टवेयर: OnePlus 13s आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर काम करता है। इसे 4 Android अपडेट्स और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसके अलावा फोन में Circle to Search, AI Detail Boost, AI Unblur, AI Reflection Eraser और AI Eraser जैसे कई AI फीचर्स भी हैं।


OnePlus 13s Price
Rs. 47,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here