
OnePlus 13s को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था, जो ब्रांड का कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह वनप्लस 13 और 13R के बाद इस सीरीज में शामिल होने वाला तीसरा डिवाइस है। इस नए वनप्लस स्मार्टफोन में 6.31 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है। इसमें एक नया ‘प्लस की’ भी दिया गया है, जिसे अलग-अलग फीचर्स के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। इन तमाम खूबियों वाला डिवाइस आज से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए, आगे कीमत, ऑफर्स और स्पेक्स विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 13s इंडिया सेल डिटेल्स
- OnePlus 13s आज दोपहर 12 बजे से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन कई ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफार्म पर सेल किया जाएगा।
- इच्छुक ग्राहक इसे ऑनलाइन OnePlus.in, OnePlus Store App और Amazon India से खरीद सकते हैं। वहीं ऑफलाइन के लिए यह OnePlus Experience Stores, Reliance Digital, Croma, Vijay Sales, Bajaj Electronics और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
- भारत में वनप्लस 13एस की कीमत ₹54,999 से शुरू होती है, जो इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वैरियंट की कीमत है। इसका एक अन्य मॉडल 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹59,999 रखी गई है।
- यह फोन पिंक सैटिन, ब्लैक वेलवेट और ग्रीन सिल्क (जो भारत के लिए एक्सक्लूसिव है) जैसे तीन रंगों में उपलब्ध है।
- SBI क्रेडिट कार्ड धारकों को वनप्लस 13एस पर ₹5,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI और मेनलाइन स्टोर्स पर कंज्यूमर फाइनेंस के तहत 15 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी उपलब्ध है।
वैरियंट | कीमत |
12GB + 256GB | 54,999 रुपये |
12GB + 512GB | 59,999 रुपये |
OnePlus 13s स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: वनप्लस 13एस में 6.32 इंच का FHD+ (2640×1216 पिक्सल) LTPO ProXDR डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz की डायनामिक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 1,600 निट्स की हाई ब्राइटनेस मोड और 800 निट्स की नॉर्मल ब्राइटनेस मिलती है। इस स्मार्टफोन में Aqua Touch 2.0 तकनीक दी गई है, जिससे स्क्रीन गीले हाथों से भी रिस्पॉन्ड करती है। इसके साथ ही इसमें ग्लव मोड की सुविधा भी है।
- प्रोसेसर: OnePlus 13s में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ Adreno 830 GPU मौजूद है। यह क्वालकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है, जिसे बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।
- कैमरा: जहां OnePlus 13 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, वहीं OnePlus 13s में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony LYT-700 वाइड कैमरा और 50MP का S5KJN5 टेलीफोटो कैमरा मिलता है, जो 2X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। इस फोन में अल्ट्रा-वाइड कैमरा नहीं दिया गया है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
- बैटरी और चार्जिंग: OnePlus 13s में 5,850mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन हेवी यूज में भी पूरा दिन चल सकता है और हाई फ्रेम रेट ऑन करने पर भी एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे तक BGMI गेमप्ले का अनुभव दे सकता है। इसमें बायपास चार्जिंग का फीचर भी है, जो डिवाइस को डायरेक्ट पावर सप्लाई देता है, जिससे बैटरी ओवरहीट नहीं होती है।
- सॉफ्टवेयर: OnePlus 13s आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 पर आधारित OxygenOS 15 पर चलता है। इसे 4 Android अपडेट्स और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। फोन में Circle to Search, AI Detail Boost, AI Unblur, AI Reflection Eraser और AI Eraser जैसे कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
OnePlus 13s स्मार्टफोन उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प है जो एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन की तलाश में हैं। यह एक बेहतरीन पैकेज के साथ आता है जिसमें शानदार डिस्प्ले, फ्लैगशिप चिपसेट, कई AI फीचर्स और बड़ी बैटरी शामिल है। अगर आप इसके विकल्प देख रहे हैं, तो इसी कीमत में iQOO 13 एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसमें बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और बेहतर डस्ट वॉटर रेसिस्टेंस मिलता है। वहीं, iPhone 16e भी इसी प्राइस रेंज में एक और कॉम्पैक्ट फोन है जिसे आप चुन सकते हैं।