
व्हाट्सएप, टेलीग्राम और सिग्नल जैसे मैसेजिंग ऐप्स भले ही लोकप्रिय हों, लेकिन आज भी बहुत सारे यूजर्स ऐसे हैं, जो अपने दोस्तों और परिवार से चैट करने के लिए गूगल मैसेज (Google Messages) को पसंद करते हैं। यह उपयोग में आसान है और ज्यादातर एंड्रॉयड फोन्स पर पहले से इंस्टॉल आता है। गूगल ने अपने मैसेज ऐप में जेमिनी को जोड़कर अपने AI चैटबॉट को और अधिक यूजर्स तक पहुंचाने की कोशिश की है। अच्छी बात यह है कि आप जेमिनी ऐप खोले बिना ही मैसेज के जरिए इस AI के साथ बातचीत कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको जेमिनी को डिफॉल्ट असिस्टेंट सेट करने की जरूरत नहीं है और गूगल असिस्टेंट का उपयोग जारी रख सकते हैं। इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे गूगल मैसेज में जेमिनी का उपयोग कर सकते हैं और इसके क्या फायदे और नुकसान हैं?
गूगल मैसेज में जेमिनी क्या है?

जेमिनी गूगल का AI चैटबॉट है, जिसे गूगल मैसेज में इंटीग्रेट किया गया है। आप इसका उपयोग टेक्स्ट मैसेज लिखने, छुट्टियों की प्लानिंग करने, किराने की लिस्ट बनाने और बहुत सारी चीजों के लिए कर सकते हैं। ध्यान दें कि जेमिनी गूगल वर्कस्पेस अकाउंट या फैमिली लिंक द्वारा मैनेज किए गए गूगल अकाउंट के साथ गूगल मैसेज में सपोर्ट नहीं करता है। गूगल मैसेज में जेमिनी का उपयोग शुरू करने से पहले आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:
- आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए।
- आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- फोन की भाषा एक सपोर्टेड भाषा (जैसे अंग्रेजी आदि) पर सेट होनी चाहिए।
- आपके पास एक पर्सनल गूगल अकाउंट होना चाहिए।
- आपके फोन में RCS चैट्स ऑन होने चाहिए।
- आपके फोन में गूगल मैसेज ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए।
गूगल मैसेज में जेमिनी के साथ चैट कैसे करें
अगर आप ऊपर की शर्तों को पूरा करते हैं, तो फिर आप जेमिनी के साथ चैट करने के लिए तैयार हैं। लेकिन आपको यहां पर ध्यान रखना होगा कि गूगल मैसेज में जेमिनी के साथ चैट्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड नहीं होती हैंः
- स्टेप-1: सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन पर गूगल मैसेज ऐप को ओपन करें।
- स्टेप-2: अगर मैसेज ऐप में गूगल जेमिनी ऑन नहीं है, तो फिर पहले अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

- स्टेप-3: अब आपको यहां पर मैसेज सेटिंग्स में जाना है।

- स्टेप-4: आपको यहां पर जेमिनी इन मैसेज का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।

- स्टेप-5: फिर आपको जेमिनी का टॉगल बटन दिखाई देगा, जिसे ऑन कर दें।

- स्टेप-5: अब स्टार्ट चैट पर टैप करें और जेमिनी को चुन लें।
- स्टेप-6: वैकल्पिक रूप से आप जेमिनी आइकन पर भी टैप कर सकते हैं।

- स्टेप-7: अगर आप पहली बार जेमिनी के साथ चैट कर रहे हैं, तो आपको एक वेलकम स्क्रीन दिखेगी।
- स्टेप-8: यहां यूज जेमिनी पर टैप करें।

- स्टेप-9: अगर यह आपकी पहली चैट है, तो मैसेज फील्ड के ऊपर सुझाव दिखेंगे।
- स्टेप-10: मैसेज फील्ड में अपना प्रॉम्प्ट (सवाल) टाइप करने के लिए कहा जाएगा।
- स्टेप-11: अगर आप अपने प्रॉम्प्ट में फोटो जोड़ना चाहते हैं, तो मैसेज फील्ड के बायीं ओर अटैच मीडिया आइकन पर टैप करें।
- स्टेप-12: प्रॉम्प्ट लिखने के बाद सेंड मैसेज आइकन पर टैप करें।
जेमिनी के जरिए टेक्स्ट मैसेज कैसे भेजें
आप गूगल मैसेजेस ऐप में जेमिनी से सीधे टेक्स्ट मैसेज भेजने के लिए नहीं कह सकते हैं, लेकिन आप जेमिनी मोबाइल ऐप के जरिए ऐसा कर सकते हैं। यह आपके फोन के डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप का उपयोग करके मैसेज भेज सकता है, बशर्ते मैसेज एक्सटेंशन चालू हो। अगर यह बंद है, तो आप इसे एक्सटेंशन्स पेज से चालू कर सकते हैं।
इस एक्सटेंशन का उपयोग करने के लिए आपको जेमिनी को प्राइमरी असिस्टेंट सेट करना होगा और जेमिनी ऐप्स एक्टिविटी को चालू करना होगा। आप अपनी जेमिनी ऐप्स एक्टिविटी को जेमिनी वेब ऐप पर देख सकते हैं। इसके लिए gemini.google.com पर जाएं, हैमबर्गर मेनू आइकन पर टैप करें और फिर एक्टिविटी को चुनें।
जेमिनी आपके गूगल अकाउंट में सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स के लिए मैसेज लिखने और मोडिफाइड करने में भी मदद कर सकता है। बताते चलें कि फिलहाल मैसेज एक्सटेंशन केवल अंग्रेजी में काम करता है। ध्यान दें कि यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योंकि गूगल इसे फेज वाइज में रोल आउट कर रहा है। मैसेजेस एक्सटेंशन गूगल मैसेजेस में जेमिनी, जेमिनी वेब ऐप और iPhone गूगल ऐप के जेमिनी टैब में उपलब्ध नहीं है। आइए अब जान लेते हैं जेमिनी की मदद से कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेजने का तरीका:
- स्टेप-1: अपने एंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर जेमिनी ऐप ओपन करें।
- स्टेप-2: मैसेज बॉक्स में अपना प्रॉम्प्ट डालें।
स्टेप-3: सेंड इट टू (कॉन्टैक्ट का नाम) टाइप करें।- स्टेप-4: अगर गूगल मैसेज आपके डिवाइस का डिफॉल्ट SMS ऐप है, तो जेमिनी मैसेज एक्सटेंशन का उपयोग करेगा।
- स्टेप-5: यहां अब आप मॉडिफाई पर टैप करें।
- स्टेप-6: आपका टेक्स्ट गूगल मैसेजेस ऐप में दिखेगा।
- स्टेप-7: सेंड आइकन पर टैप करें।
- स्टेप-8: अगर जेमिनी मैसेजेस एक्सटेंशन का उपयोग नहीं करता है, तो आप अपने प्रॉम्प्ट में @Messages जोड़ सकते हैं। अगर एक्सटेंशन बंद है, तो यह इसे चालू करने का विकल्प दिखाएगा।
गूगल मैसेजेस में जेमिनी चैट को कैसे डिलीट करें
अगर आप गूगल मैसेज में जेमिनी चैट के डिलीट करना चाहते हैं, तो यह आसान है। आइए जानते हैं, इसका तरीका क्या हैः
- स्टेप-1: गूगल मैसेज ऐप में अपनी जेमिनी चैट को ओपन करें।
- स्टेप-2: ऊपर दायीं ओर तीन-डॉट आइकन पर टैप करें।
- स्टेप-3: यहा डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
स्टेप-4: चैट को स्थायी रूप से हटाने के लिए डिलीट पर टैप करें।

जेमिनी ऐप्स एक्टिविटी पेज से चैट डिलीट करने का तरीका:
- स्टेप-1: अपने ब्राउजर पर जेमिनी ऐप्स एक्टिविटी पेज पर जाएं।
- स्टेप-2: उस प्रॉम्प्ट के बगल में x आइकन पर टैप करें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
मैसेज में जेमिनी से छुटकारा कैसे पाएं
मैसेज ऐप में जेमिनी का छोटा-सा आइकन ज्यादा परेशान नहीं करता है, इसलिए आप इसे रख सकते हैं। लेकिन अगर यह आपको परेशान करता है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके बंद कर सकते हैं:
- स्टेप-1: गूगल मैसेज ऐप में ऊपर प्रोफाइल पिक्चर आइकन पर टैप करें।
- स्टेप-2: फिर मैसेज सेटिंग्स पर जाएं।
- स्टेप-3: जेमिनी इन मैसेज को सलेक्ट कर लें।
- स्टेप-4: शो जेमिनी बटन का टॉगल बंद कर दें।

जेमिनी के क्या फायदे हैं?
- यह इमेज जनरेट कर सकता है।
- आप इमेज अटैच करके उनके बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। सर्कल टू सर्च से भी ऐसा किया जा सकता है, लेकिन जेमिनी इमेज पर ज्यादा जानकारी देता है।
नुकसान क्या हैं?
- मैसेजेस एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड नहीं हैं।
- अलग-अलग चैट्स में काम नहीं करता है।
- SMS से जुड़ी क्वेरीज का जवाब नहीं देता।
- मैसेजेस के वेब वर्जन में एक्सेस नहीं किया जा सकता है।
गूगल मैसेज एंड्रॉयड चैट करने का एक बढ़िया तरीका है। इसमें आपको RCS सपोर्ट, स्पैम डिटेक्शन, लोकेशन शेयरिंग, ऑटोमैटिक रिमाइंडर्स आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं। अब, गूगल मैसेज में जेमिनी एआई चैटबॉट के आ जाने से आप और भी बहुत कुछ कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आप जेमिनी मोबाइल ऐप डाउनलोड किए बिना इसके फीचर्स को आजमा सकते हैं।
सवाल-जवाब (FAQs)
क्या गूगल मैसेजेस में जेमिनी की चैट्स सुरक्षित हैं?
नहीं, गूगल मैसेजेस में जेमिनी के साथ चैट्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड नहीं होती हैं।
क्या मैं गूगल मैसेजेस में जेमिनी से मैसेज भेज सकता हूं?
गूगल मैसेजेस में जेमिनी सीधे मैसेज नहीं भेज सकता है, लेकिन जेमिनी मोबाइल ऐप के जरिए मैसेजेस एक्सटेंशन का उपयोग करके मैसेज भेजा जा सकता है।
जेमिनी को गूगल मैसेजेस में उपयोग करने की शर्तें क्या हैं?
आपको एक एंड्रॉयड फोन, 18+ उम्र, सपोर्टेड भाषा, RCS चैट्स, लेटेस्ट मैसेजेस ऐप और पर्सनल गूगल अकाउंट की जरूरत है।
क्या जेमिनी SMS से जुड़े सवालों का जवाब दे सकता है?
नहीं, वर्तमान में जेमिनी गूगल मैसेजेस में SMS से जुड़े सवालों, जैसे- फोन बिल डिटेल्स या कूपन कोड ढूंढने आदि का जवाब नहीं दे सकता है।
जेमिनी चैट्स को कैसे डिलीट करें?
गूगल मैसेजेस में जेमिनी चैट को डिलीट करने के लिए चैट खोलें, तीन-डॉट आइकन पर टैप करें और डिलीट चुनें। जेमिनी ऐप्स एक्टिविटी पेज से डिलीट करने के लिए x आइकन पर टैप करें।
क्या जेमिनी गूगल मैसेजेस में इमेज जनरेट कर सकता है?
हां, जेमिनी इमेज जनरेट कर सकता है और अटैच की गई इमेज के बारे में जानकारी दे सकता है।
अगर मुझे जेमिनी पसंद नहीं है, तो इसे कैसे हटाएं?
मैसेजेस सेटिंग्स में जाकर शो जेमिनी बटन का टॉगल बंद करें। यह जेमिनी आइकन को हटा देगा।


















