6,500mAh बैटरी के साथ आया Honor 400 Smart 5G फोन, मिलेगी 50MP कैमरा और 120Hz स्क्रीन

Join Us icon

टेक ब्रांड ऑनर अपनी ‘400’ सीरीज के तहत Honor 400, 400 Lite और 400 Pro स्मार्टफोन पहले ही ला चुका है। वहीं अब कंपनी ने इसी सीरीज का विस्तार करते हुए एक और नया मोबाइल फोन Honor 400 Smart ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। यह स्मार्टफोन स्पेन में रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है जो पावरफुल 6,500mAh बैटरी और Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर की ताकत से लैस है। ऑनर 400 स्मार्ट 5जी फोन की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

ऑनर 400 स्मार्ट 5जी फोन में 720 x 1610 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.77-इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह LCD पैनल पर बनी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 700nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह हाई रिफ्रेश रेट वाला फोन है लेकिन ब्राइटनेस आउटपुट के मामले में कुछ और बेहतर किया जा सकता है।

Honor 400 Smart 5G स्पेन में एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो ब्रांड के Magic UI 9.0 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के ​लिए इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। यह साल भर पुराना चिपसेट है जो 6नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना है।

प्राप्त जानकारी अनुसार स्पेन में इस स्मार्टफोन को 4GB RAM पर पेश किया गया है जो 128GB storage सपोर्ट करता है। मेमोरी वेरिएंट को देखते हुए माना जा सकता है कि इस फोन के साथ ऑनर का मुख्य टारगेट लो बजट मोबाइल यूजर्स हैं। वहीं फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

पावर बैकअप के लिए Honor 400 Smart 5G फोन में 6,500एमएच बैटरी दी गई है और यही इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी है। बताते चलें कि ऑनर 400 सीरीज के सभी स्मार्टफोन बड़ी बैटरी के साथ लाए गए थे। मई महीने में चीन में लॉन्च हुआ Honor 400 5G फोन भी 7,200mAh बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं कुछ ही दिनों इंडिया में लॉन्च हुए Honor X9c में भी 6,600एमएएच बैटरी दी गई है।

ऑनर 400 स्मार्ट 5जी फोन में कंपनी ने बड़ी बैटरी तो लगाई है लेकिन अन्य स्पेसिफिकेशन्स के मामले में समझौता किया गया है। प्रोसेसर पुराना है और रैम भी कम है। स्क्रीन साइज तो बड़ी है लेकिन एलसीडी पैनल और 700निट्स ब्राइटनेस यूजर्स को कम महसूस हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत पर से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन फोन डिटेल्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका प्राइस 15 हजार रुपये तक ही रखा जा सकता है।

Honor 400 Smart इंडिया लॉन्च को लेकर अभी कुछ पुख्ता नहीं कहा जा सकता है लेकिन अगर आप 15 हजार से कम में बड़ी बैटरी वाला फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 6,500mAh बैटरी वाला Vivo T4x और 6,000mAh वाला realme P3x आपको काम आ सकता है। दोनों स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ डाइमेंसिटी 7300 और डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर सपोर्ट करते हैं। फोटोग्राफी के लिए दोनों में 50MP Dual रियर कैमरा मिलता है।

Best Competitors

See All Competitors
Honor 400 Price, Launch Date
Expected Price:N/A
Release Date: (Expected)
Variant:8 GB RAM
Phone Status:Upcoming Phone

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here