Apple iPhone 16 के प्राइस में 10,000 रुपये की बड़ी कटौती, जानें नई कीमत और ऑफर्स

Join Us icon

Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर किया है। इस लॉन्च के तुरंत बाद कंपनी ने पिछले जेनरेशन यानी iPhone 16 पर बड़ी कीमत कटौती कर दी है। iPhone 16 जो 2024 की लाइनअप का हिस्सा है, अब कम दाम पर उपलब्ध है। वर्तमान में यह Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर 69,900 रुपये में बिक रहा है, जबकि इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये थी यानी सीधा 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इस फोन का व्हाइट कलर वैरियंट अमेजन पर इस समय सिर्फ 69,499 रुपये में उपलब्ध है। अगर इसके साथ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज को जोड़ दें तो इसे आप अभी और कम कीमत में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में कीमत में और कटौती की संभावना है। खासकर 23 सितंबर से शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival जैसी सेल्स में आपको और अच्छे ऑफर्स मिल सकती है।

Apple iPhone 16

एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर iPhone 16 का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज अभी 69,900 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप क्रेडिट कार्ड ऑफर और एक्सचेंज बोनस का फायदा उठाते हैं, तो इसकी कीमत घटकर करीब 60,000 रुपये तक आ सकती है। इसके अलावा, 8,501 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई जैसे विकल्प भी उपलब्ध हैं। Apple छात्रों के लिए भी स्टूडेंट डिस्काउंट दे रहा है, जिससे यह डील और ज्यादा फायदेमंद हो जाती है। बैंक ऑफर्स में Flipkart Axis Bank और SBI कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक (अधिकतम 4,000 रुपये तक), Axis Bank डेबिट कार्ड पर 750 रुपये तक और HDFC बैंक ग्राहकों के लिए 8 से 10 प्रतिशत कैशबैक (अधिकतम 1,600 रुपये तक) दिया जा रहा है।

Apple iPhone 16

वहीं अगर अमेजन की बात करें, तो आईफोन 16 का बेस मॉडल (व्हाइट कलर वैरियंट) 69,499 रुपये में उपलब्ध है, जो कि इसके लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये से 10,401 रुपये कम है। बैंक ऑफर की बात करें, तो Amazon Pay ICICI Bank credit card से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत तक कैशबैक दिया जा रहा है।

Apple iPhone 16

फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 16 (White, 128 GB) वैरियंट अभी 74,900 रुपये में उपलब्ध हैं, जो कि लॉन्च प्राइस से 5000 रुपये कम है। Flipkart Axis Bank Credit Card और Flipkart SBI Credit Card के खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत (अधिकतम 4000 रुपये) का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।

iPhone 16 फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.1 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें HDR10 सपोर्ट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट और ओलियोफोबिक कोटिंग के साथ आता है जो फिंगरप्रिंट स्मज से बचाता है। कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से इसे हाथ में पकड़ना आसान लगता है।

इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया गया है, जो TSMC की 3nm तकनीक पर आधारित है। यह प्रोसेसर 6 कोर वाला है, जिसमें 2 परफॉर्मेंस और 4 एफिशिएंसी कोर शामिल हैं। फोन 8GB रैम और 128GB व 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

कैमरा सेटअप की बात करें, तो iPhone 16 में डुअल कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसरहै। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कैमरे में 2x और 5x ऑप्टिकल जूम की सुविधा भी दी गई है, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और बेहतर हो जाता है।

अब अगर नए लॉन्च किए गए iPhone 17 (256 जीबी) से प्राइस की तुलना करें, तो इसके शुरुआती बेस मॉडल को 82,900 रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं iPhone 16 का 256जीबी वैरियंट 79,900 रुपये में अमेजन पर उपलब्ध है यानी कीमत में 3000 रुपये का फर्क ही है।

अब अगर आपको लगता है कि दोनों में कौन-सी डिवाइस खरीदनी चाहिए, तो आपको इसके स्पेसिफिकेशंस भी देख लेने चाहिए। iPhone 16 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है और यह केवल 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। वहीं iPhone 17 में 6.3 इंच का थोड़ा बड़ा Super Retina XDR OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz ProMotion और Always-On फीचर के साथ आता है यानी iPhone 17 का डिस्प्ले ज्यादा स्मूद और एडवांस्ड है।

प्रोसेसर की बात करें, तो iPhone 16 A18 चिपसेट पर चलता है, जबकि iPhone 17 में नया A19 चिपसेट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह A18 से 40% ज्यादा तेज है यानी परफॉर्मेंस और स्पीड के मामले में iPhone 17 आगे निकल जाता है।

कैमरा सेक्शन में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिलता है। iPhone 16 में 48MP वाइड और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जबकि iPhone 17 में 48MP वाइड और 48MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए गए हैं। इसके अलावा, iPhone 17 का फ्रंट कैमरा 18MP है, जबकि iPhone 16 में 12MP का फ्रंट कैमरा है। यानी फोटोग्राफी और सेल्फी दोनों में iPhone 17 बेहतर है।

बैटरी के मामले में iPhone 16 में 3561mAh की बैटरी मिलती है, जो एक दिन का बैकअप देती है। वहीं iPhone 17 की बैटरी को कंपनी ने पहले से 8 घंटे ज्यादा बैकअप देने वाला बताया है यानी पावर यूजर्स के लिए iPhone 17 ज्यादा भरोसेमंद रहेगा। सॉफ्टवेयर में भी अंतर है। iPhone 16 iOS 18 पर चलता है, जबकि iPhone 17 सीधे iOS 26 के साथ लॉन्च हुआ है। इसका मतलब है कि iPhone 17 को लंबे समय तक नए अपडेट्स मिलेंगे।

कीमत की बात करें, तो iPhone 16 (128GB) फिलहाल 69,900 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन बैंक ऑफर और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद यह करीब 60,000 रुपये तक में खरीदा जा सकता है। वहीं iPhone 17 की शुरुआती कीमत भारत में 82,900 रुपये (256GB) रखी गई है यानी बजट में प्रीमियम iPhone चाहने वालों के लिए iPhone 16 अभी भी एक अच्छी डील है, अगर आप स्टोरेज की परवाह नहीं करते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here