iQOO 15 में मिलेगा 2K Samsung एमोलेड डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, जानें लीक डिटेल्स

Join Us icon

iQOO अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 को लेकर टीजर और अपडेट शेयर कर रहा है। इसी बीच ब्रांड के प्रोडक्ट मैनेजर Galant V ने माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर कुछ पोस्ट किए हैं, जिनमें फोन की डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के बड़े अपग्रेड की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा डिवाइस का रियर पैनल लीक इमेज के जरिए देखा गया है। जिसमें फोन का सफेद-लाल ग्रेडिएंट फिनिश और राउंडेड कॉर्नर्स नजर आ रहे हैं। आइए, आगे लेटेस्ट अपडेट को विस्तार से जानते हैं।

जानकारी के अनुसार iQOO 15 की बड़ी खूबी इसमें मिलने वाला Samsung का 2K Everest AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। जिसे NB Plus पैनल भी कहा जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका साइज करीब 6.85 इंच होने की संभावना है। यह स्क्रीन हाई ब्राइटनेस, कलर एक्यूरेसी, कॉन्ट्रास्ट और लो-रिफ्लेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ आ सकती है। इसमें AR एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग दी जा सकती है। जो हाल ही में Apple ने iPhone 17 Pro Max में पेश की थी। यह डिस्प्ले 1 निट से लेकर 6,000 निट्स तक की ब्राइटनेस दे सकता है, जिससे ग्राहकों को हर तरह की लाइटिंग में क्लियर विज़ुअल्स मिल पाएंगे।

फोन की इमेज भी वीबो साइट पर सामने आई है, जिसमें बैक और फ्रंट पैनल का हिस्सा दिख रहा है। इसमें वाइट-रेड ग्रेडिएंट फिनिश और राउंडेड कॉर्नर्स दिख रहे है। यह कंपनी के पुराने फ्लैगशिप से थोड़ा अलग नजर आ रहा है।

परफॉरमेंस के लिहाज से पूर्व में सामने आया है कि iQOO 15 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 (Snapdragon 8 Elite 2 ) चिपसेट दिया जा सकता है। कंपनी फोन को इंडस्ट्री के सबसे बड़े 8K वॉपर चेंबर कूलिंग सिस्टम के साथ पेश कर सकती है। जिससे गेमिंग और हेवी ऑपरेशंस में भी फोन ठंडा बना रह सकता है। मेमोरी ऑप्शंस में यह फोन 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा 1/1.5 इंच सेंसर के साथ मिल सकता है। इसके अलावा पेरिस्कोप टेलीफोटो और अल्ट्रा-वाइड लेंस लगाए जा सकते हैं। वहीं, सेल्फी कैमरे के डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, साथ ही डुअल स्पीकर्स और बड़ा हैप्टिक मोटर भी दिया जा सकता है। इसके अलावा बैटरी के मामले में यह फोन लगभग 7000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसमें चार्जिंग के लिए 100W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी हो सकता है। यही नहीं कंपनी के इन-हाउस गेमिंग चिप के मिलने की भी बात सामने आई है। जिससे यह फोन प्रोफेशनल लेवल गेमिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

उम्मीद यह भी है कि iQOO 15 सीरीज में सिर्फ बेस मॉडल ही नहीं बल्कि iQOO 15 Mini और iQOO 15 Ultra भी लाए जा सकते हैं। मिनी वर्जन में 6.31 इंच का डिस्प्ले और Dimensity 9500+ या Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट लगाया जा सकता है। वहीं, अल्ट्रा मॉडल में कूलिंग फैन और गेमिंग ट्रिगर बटन जैसे कुछ फीचर्स प्रदान किए जा सकते हैं।

अगर संभावित कीमत की बात करें तो iQOO 15 सीरीज को प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में रखा जा सकता है। यह लगभग 50,000 से 65,000 रुपये के बीच लॉन्च हो सकती है। लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो सबसे पहले iQOO 15 अगले महीने अक्टूबर में आ सकता है इसके कुछ हफ्तों बाद मिनी और अल्ट्रा भी आ सकते हैं।

आगामी iQOO 15 का मुकाबला आने वाले Samsung Galaxy S26, Xiaomi 16 सीरीज और OnePlus 15 जैसे फ्लैगशिप्स से हो सकता है। खासकर डिस्प्ले क्वालिटी और परफॉरमेंस के मामले में iQOO 15, लेटेस्ट Apple iPhone 17 Pro Max को भी टक्कर दे सकता है। यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए आ सकता है। जो बड़ा डिस्प्ले, पावरफुल चिपसेट और बड़ी बैटरी वाले फोन की तलाश में हैं।

अगर आप आने वाले समय में नया डिवाइस लेने की सोच रहे हैं और आपको परफॉरमेंस, डिस्प्ले क्वालिटी सहित बैटरी बड़ी चाहिए तो iQOO 15 का इंतजार किया जा सकता है। हम इसे लेकर लगातार आपको अपडेट देते रहेंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।(सोर्स

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here