
टेक ब्रांड पोको ने अगस्त महीने में अपना लो बजट स्मार्टफोन POCO M7 Plus 5G भारतीय बाजार में उतारा था। इसके 6GB RAM वेरिएंट को 13,999 रुपये में और 8GB RAM वेरिएंट को 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह मोबाइल फोन 7,000mAh battery सपोर्ट करता है। वहीं आज कंपनी ने इसी स्मार्टफोन का और भी सस्ता 4GB RAM वेरिएंट इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। न्यू वेरिएंट 10,999 रुपये में लॉन्च हुआ है जो पोको एम7 प्लस को सबसे सस्ता 7000एमएएच बैटरी वाला 5जी स्मार्टफोन बनाता है।
POCO M7 Plus 5G फोन का 4जीबी रैम वाला लिमिटेड एडिशन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर उतारा गया है। इसे The Big Billion Days में खरीदा जा सकेगा। पोको एम7 प्लस 5जी फोन को ग्राहक Chrome Silver, Carbon Black और Aqua Blue कलर में परचेज कर सकते हैं। नए 4जीबी रैम वेरिएंट की सेल डिटेल्स कंफर्म होते ही यहां अपडेट कर दी जाएगी। लगे हाथ बताते चलें कि फ्लिपकार्ट सेल में ब्रांड का POCO X7 Pro स्मार्टफोन 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिकेगा जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

पोको एम7 प्लस की सबसे बड़ी यूएसपी इस स्मार्टफोन में दी गई 7,000एमएएच बैटरी है। बताते चलें कि 91मोबाइल्स की टेस्टिंग इस फोन के 8जीबी रैम वेरिएंट का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 13 घंटे, 58 मिनट का आ चुका है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। वहीं एक खूबी ये भी है कि यह पोको 5जी फोन 18W रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट करता है। यानी इस मोबाइल से स्मार्टवॉच या ईयरबड्स जैसे डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।
मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम का 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट दिया गया है जो 2.30GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं गेमिंग के दौरान इसे ठंडा रखने के लिए 9178mm² ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। यह स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage तकनीक सपोर्ट करता है जिसे बजट के हिसाब से ज्यादा बुरा भी नहीं कहा जाएगा।

POCO M7 Plus 5G फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.9-इंच की FHD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह एलसीडी पैनल पर बनी है जो 144Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 850nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस रेंज के कम ही मोबाइल फोन फुलएचडी+ स्क्रीन के साथ आते हैं ऐसे में पोको एम7 प्लस में लगी डिस्प्ले यूजर्स को पंसद आ सकती है। वहीं 144हर्ट्ज़ तक की रिफ्रेश रेट गेमिंग एक्सपीरियंस भी शानदार बनाने में मदद करेगी। हॉं, स्क्रीन का साइज ज्यादा बड़ा है जो वन हेंड यूज में थोड़ा असहज कर सकती है।
फोटोग्राफी के लिए यह सस्ता 5जी फोन एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर सपोर्ट करता है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। बताते चलें कि यह मोबाइल IP64 रेटिंग वाला है जो हल्की फुल्की पानी की बौछारों से डिवाइस को बचाने में मदद करेगा। इसमें Infrared सेंसर भी लगाया गया है जिसके चलते यह मोबाइल टीवी रिमोट की तरह काम कर सकता है।

अगर आप बड़ी बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो पोको एम7 प्लस आपके काम आ सकता है। इसकी कीमत भी कम है जो जेब पर भारी नहीं पड़ेगी। एक अच्छी बात यह भी है कि कम रेट होने के बावजूद यह मोबाइल ऐसा प्रोसेसर देता है जो इस प्राइस बजट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है। इस चिपसेट के साथ Redmi 15 5G फोन भी मार्केट में उपलब्ध है और इसमें भी 7,000एमएएच बैटरी मिलेगी।
इसी तरह 15 हजार तक की रेंज में iQOO Z10x 5G फोन भी बड़ी 6,500एमएएच बैटरी देता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में इसका पीसीमार्क बैटरी बेंचमार्क स्कोर 14 घंटे, 21 मिनट का चुका है। यह मोबाइल MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर पर काम करता है जो टेस्टिंग के दौरान 6,96,045 AnTuTu score अचीव कर चुका है। इस फोन में LPDDR5 RAM लगी है जो रेंज के हिसाब से बेस्ट है और स्मूथ मल्टीटास्किंग देने की क्षमता रखती है।










