लॉन्च से पहले ही सामने आया Motorola Edge 70 का डिजाइन, जानें क्या मिल सकता है खास

Join Us icon

मोटोरोला अपनी अगली फ्लैगशिप Edge सीरीज को जल्द लॉन्च कर सकता है। इसमें Motorola Edge 70 आने की उम्मीद है। इसे लेकर ytechb ने रेंडर्स शेयर किए हैं जिसमें डिजाइन और प्रमुख खूबियां सामने आ गई है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व कंपनी ने चीन में Moto X70 Air को टीज किया था। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में Edge 70 नाम से आ सकता है। आइए, आगे जानते हैं ग्लोबली आने वाले मोबाइल का लुक कैसा हो सकता है।

लीक रेंडर्स के अनुसार आगामी Motorola Edge 70 फोन Pantone Lily Pad और Pantone Gadget Gray जैसे दो कलर्स में लाया जा सकता है। आप नीचे एल्बम में देख सकते हैं कि फोंस में Pantone शेड नजर आ रहा है। यही नहीं बताया गया है कि फोन Pantone Bronze Green और अन्य कलर वेरिएंट्स में भी आ सकता है।

डिजाइन पर नजर डालें तो पूर्व में आई Edge 60 सीरीज में जहां कर्व्ड डिस्प्ले और राउंडेड कॉर्नर्स मिले थे। आगामी Edge 70 में फ्लैट साइड्स और फ्लैट स्क्रीन दिख रही है। फोन के फ्रंट पर पंच-होल कैमरा और रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल है। जिसमें कैमरा रिंग्स को कलर-एक्सेंटेड फिनिश के साथ डिजाइन किया गया है।

डिवाइस की प्रोफाइल काफी स्लिम लग रही है। इसके दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर है। जबकि बाईं ओर Moto AI Key मौजूद है। जिसे खास कलर-एक्सेंट फिनिश मिल सकता है। इसके अलावा नीचे की ओर SIM स्लॉट, USB Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल्स दी गई है। वहीं, ऊपर की साइड पर Dolby Atmos ब्रांडिंग और एंटीना है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Motorola Edge 70 में 50MP सेंसर दिया जा सकता है। जिसमें 120-डिग्री FOV, OIS सपोर्ट और 2.0 माइक्रोन-पिक्सल साइज मिल सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो कंपनी पहले ही Edge 60 Pro और Edge 50 Fusion के लिए Android 16 रोलआउट कर चुकी है। इसलिए नया Edge 70 भी आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 16 पर काम कर सकता है। इसके आलावा अन्य फीचर्स आने वाले कुछ हफ्तों में सामने आ सकते हैं।

Motorola Edge 70 उन ग्राहकों के लिए लाया जा सकता है। जो प्रीमियम डिजाइन, फ्लैट डिस्प्ले और AI-फीचर्स के साथ स्लिम और स्टाइलिश फोन लेना चाहते हैं। यह डिवाइस मार्केट में आने के बाद संभावित तौर पर OnePlus Nord CE 5, iQOO Z10R और Samsung Galaxy A26 जैसे मोबाइल्स से टक्कर ले सकता है।

यदि आप मोटोरोला के फैन हैं और आने वाले समय में नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो एज सीरीज के इस पहले डिवाइस के लिए रुका जा सकता है। हालांकि अभी और भी जानकारियां आना बाकि है इसलिए सही सुझाव हम बाद में ही दे पाएंगे। फोन के अपडेट के लिए 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here