7000mAh बैटरी वाला Moto G06 Power आ रहा है इंडिया! 8 हजार रुपये से कम में हो सकता है लॉन्च

Join Us icon

मोटोरोला ने कुछ ही दिनों पहले ग्लोबल मंच पर अपनी ‘जी सीरीज’ के दो नए स्मार्टफोन Moto G06 और Moto G06 Power पेश किए थे। वहीं अब इनमें से एक मोटो जी06 पावर इंडियन मार्केट में भी एंट्री लेने जा रहा है। Motorola ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ब्रांड के अपकमिंग मोबाइल फोन को टीज़ कर दिया है जो बेहद जल्द भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह बड़ी बैटरी वाला मोटोरोला फोन है जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Moto G06 Power यूरोपियन मार्केट में पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है। विदेश में इसे 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ पेश किया गया था। हाल ही में Samsung ने Galaxy M07 और Galaxy F07 4जी फोन भारत में लॉन्च किए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि शायद मोटोरोला भी सस्ता मोबाइल लेकर आएगी जो 4जी फोन होगा। सैमसंग के फोंस से ही कंपेयर करें तो अपकमिंग मोटो जी06 पावर की कीमत 8 हजार रुपये से कम रखी जा सकती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मोटो जी06 पावर स्मार्टफोन MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM Mali-G52 MP2 GPU मिलता है। ग्लोबल मार्केट में इस एंड्रॉयड फोन को 4GB और 8GB RAM पर पेश किया गया था जो 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है। बजट के देखते हुए उम्मीद है कि इंडिया में यह सिर्फ 4जीबी रैम पर ही लाया जाएगा।

इस मोटोरोला फोन में 1640 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.88-इंच की एचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर कोर्निंग Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन लेयर लगाई गई है। यह मोबाइल IP64 रेटेड है जो इसे पानी व धूल से बचाने में मदद करता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है। पावर बैकअप के लिए मोटो जी06 पावर 7000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 1000 चार्ज साइकल के बाद भी यह 80% से अधिक हेल्थ बनाए रख सकती है। वहीं चार्जिंग के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

जैसा कि हमने बताया मोटो जी06 पावर को हालिया रिलीज Samsung Galaxy F07 और Galaxy M07 की टक्कर में पेश किया जा सकता है। ये दोनों स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करते हैं। पावर बैकअप के लिए 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर लगाया गया है। Moto G06 Power में जहां बड़ी बैटरी यूजर्स को मिलेगी वहीं सैमसंग स्मार्टफोन में 6 जेनरेशन की ओएस अपग्रेड और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त होगी।

Moto G06 Power Price
Rs. 7,465
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here