लावा भी ला रही है 7000mAh बैटरी वाला देसी 5G फोन, जानें कब लॉन्च होगा Lava Agni 4

Join Us icon

इंडियन मोबाइल ब्रांड लावा ने पिछले साल डुअल डिस्प्ले वाला Lava Agni 3 स्मार्टफोन लॉन्च करके सभी को चौंका दिया था। मिड बजट में लाए गए इस मोबाइल में 3डी कर्व्ड मेन स्क्रीन के साथ ही बैक पैनल पर भी सेकेंडरी स्क्रीन लगाई गई थी। वहीं अब इस साल कंपनी अग्नि 3 का सक्सेसर Lava Agni 4 लाकर एक बार फिर चीनी मोबाइल कंपनियों को झटका देने जा रही है। ब्रांड की ओर से अनाउंस कर दिया गया है कि दिवाली के बाद लावा अग्नि 4 इंडिया में लॉन्च हो जाएगा।

कंपनी की इंडियन ऑफिशियल वेबसाइट पर Lava Agni 4 को टीज़ कर दिया गया है। ब्रांड साइट पर बने ‘फेस्टिव-डील्स’ पेज की कंपनी ने लावा अग्नि 4 5जी फोन की ईमेज शेयर करते हुए इसके भारत लॉन्च की जानकारी दी है। लावा ने बताया है कि यह अपकमिंग स्मार्टफोन Agni 4 नवंबर में इंडिया में लॉन्च होगा। यह एक मिडबजट स्मार्टफोन होगा जो स्टाइलिश डिजाइन और शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में एंट्री लेगा।

लावा अग्नि 3 की तरह नए अग्नि 4 स्मार्टफोन में डुअल डिस्प्ले तो नहीं दी जाएगी लेकिन इस अपकमिंग 5जी फोन की लुक कुछ हद तक iPhone Air जैसी होगी। इस मोबाइल के बैक पैनल पर भी हॉरिजॉन्टल शेप का रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है जो हल्का-बहुत एप्पल आईफोन एयर इन्सपायर्ड दिख रहा है। फोन में राउंड ऐज फ्रेम नजर आ रहा है जिसके उपरी ओर स्पीकर्स भी मौजूद है। जैसे ही मोबाइल लॉन्च डेट अनाउंस होगी हम पाठकों को खबर के माध्यम से सूचित कर देंगे।

Lava Agni 4 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार यह मोबाइल MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि इसी मोबाइल चिपसेट का Apex वर्जन OnePlus Nord CE 5 में दिया गया है जो 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में 14,02,278 AnTuTu स्कोर अचीव कर चुका है। यानी लावा ​अग्नि 4 वनप्लस को टक्कर देने की गुंजाइश रखता है।

अग्नि 4 लावा का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन बन सकता है। सामने आए लीक्स के अनुसार इस मोबाइल में 7,000mAh battery दी जा सकती है। गौरतलब है कि अभी तक कोई भी लावा फोन इतनी बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च नहीं हुआ है। बताते चलें कि पिछले वाले लावा अग्नि 3 5जी फोन को कंपनी ने 5000एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया था।

lava-agni-4-lg-phone-like-design-mediatek-dimensity-8350-exclusive

लीक के मुताबिक Lava Agni 4 5G फोन को कंपनी द्वारा 6.78-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन पर लॉन्च किया जा सकता है। यह AMOLED पैनल पर बनी फ्लैट स्क्रीन बताई जा रही है जिसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। लीक की मानें तो यह लावा मोबाइल मैटल फ्रेम पर बनाया जाएगा। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।

लावा अग्नि 4 को 25 हजार रुपये तक की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। ऊपर बताया गया वनप्लस नोर्ड सीई 5 भी 24,999 रुपये है। इस मोबाइल में 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 7100mAh Battery दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 50MP Telephoto LYT600 डुअल रियर कैमरा मिलता है। नोर्ड सीई 5 6.77-इंच की FHD+ Super Fluid AMOLED स्क्रीन सपोर्ट करता है।

Lava Agni 4 Price, Launch Date
Expected Price:N/A
Release Date: (Expected)
Variant:8 GB RAM
Phone Status:Rumoured

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here