
लावा ने मई महीने में 8 हजार रुपये से कम का 5जी फोन Lava Shark इंडिया में लॉन्च किया था जो 7,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है। अब कंपनी इस मोबाइल का सक्सेसर Lava Shark 2 4G फोन भी लेकर आ रही है जो बेहद जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। लावा द्वारा इस स्मार्टफोन को ब्रांड के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और यूट्यूब चैनल पर टीज़ कर दिया गया है जिसमें मोबाइल की फर्स्ट लुक भी शेयर कर दी गई है। लावा शार्क 2 इसी महीने इंडिया में लॉन्च हो सकता है।
लावा शार्क 2 स्मार्टफोन के लिए कंपनी द्वारा 16 सेकेंड की वीडियो शेयर की गई है जिसमें मोबाइल का पूरा डिजाइन दिखा दिया गया है। इस वीडियो क्लिप में फोन के कई अहम फीचर्स की जानकारी भी मिल गई है। कंपनी की ओर से फिलहाल Lava Shark 2 इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है लेकिन इसकी सूचना मिलते ही इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा। फोन वीडियो आप नीचे लगे लिंक पर देख सकते हैं।
डिजाइन की बात करें तो यह लावा शार्क 2 ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर बनाया गया है। फोन में फ्लैट स्क्रीन दी गई है जिसके चारों ओर हल्के बेजल्स मौजूद हैं। इस लावा मोबाइल के बैक पैनल पर iPhone 16 Pro Max से इंस्पायर्ड स्क्वायर शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जिसमें तीन कैमरा लेंस और एक क्वॉड एलइडी फ्लैश दी गई है।
फोन में कैमरा सेंसर प्लेसमेंट तो आईफोन 16 प्रो मैक्स जैसी ही है लेकिन फ्लैश को अलग तरीके से लगाया गया है। इस सेटअप में 50MP AI कैमरा लिखा गया है। फोन के राइट फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं लेफ्ट फ्रेम पर सिम स्लॉट लगा है। मोबाइल के लोवर फ्रेम पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5एमएम हेडफोन जैक मौजूद है।

Lava Shark 2 4G फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल UNISOC प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है जिसके साथ 6GB RAM मिल सकती है। यह तो कंफर्म हो ही गया है कि शार्क 2 स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल या फिर 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
लावा शार्क 2 को 6.7-इंच की एचडी+ स्क्रीन पर लाया जा सकता है जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल को 5,500mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है वहीं इसे तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है। गौरतलब है कि ये सभी स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल लीक्स व अनुमान के आधार पर ही लिखी गई है जिनमें लॉन्च के वक्त बदलाव भी देखे जा सकते हैं।

बताते चलें कि बीते दिनों Lava Shark 2 4G फोन बीते दिनों सर्टिफिकेशन्स और बेंचमर्किंग प्लेटफॉर्म पर सामने आ चुका है। गीकबेंच पर यह मोबाइल Unisoc T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस बताया गया था जो 1.82GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह अपकमिंग लावा स्मार्टफोन 4GB RAM के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था जिसके साथ एंड्रॉयड 15 ओएस भी दिया गया था।
लावा शार्क 2 स्मार्टफोन की टक्कर इसी महीने इंडिया में लॉन्च हुए Samsung Galaxy F07 से होगी। यह मोबाइल MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर काम करता है जिसमें पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें भी 50एमपी कैमरा लगाया गया है। इसके अलावा आने वाले दिनों में Moto G06 Power भी इंडिया में लॉन्च होने वाला है जो 7,000एमएएच बैटरी के साथ Lava Shark 2 के सामने चुनौती पेश करेगा।









