Realme GT 8 Pro और Ricoh इमेजिंग का नया कैमरा एक्सपीरियंस, देखें खास फोटोज

Join Us icon

Realme ने अपने आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro के लिए Ricoh Imaging के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी का मकसद Ricoh की बेस्ट फोटोग्राफी रेंज को स्मार्टफोन की दुनिया में लाने का है। यानी ग्राहकों को आगामी GT 8 Pro में विशेष जीआर-प्रेरित टोन मोड्स मिलेंगे। जो Ricoh इंजीनियर्स के सहयोग से डिजाइन किए गए हैं। यह भी कंफर्म हुआ है कि इसके लिए इवेंट कब होगा और ब्रांड ने कैमरा सैम्पल्स भी शेयर किया है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

Realme के अनुसार अपकमिंग GT 8 Pro में पांच Ricoh GR-inspired कलर प्रोफाइल होंगे। जिसमें Positive Film, Negative Film, High Contrast Black और White, Standard और Black और White शामिल हैं। इनमें से हर टोन को कई सालों के वास्तविक दुनिया के टेस्टिंग के आधार पर Ricoh इंजीनियर्स ने फाइन-ट्यून किया है।

  • Positive Film: जीवंत और हाई-इम्पैक्ट कलर्स पर फोकस कर सकता है।
  • Negative Film: सॉफ्ट और नॉस्टैल्जिक लुक दे सकता है।
  • High Contrast Black & White: इसमें Ricoh GR कैमरों की पहचान, स्ट्रॉन्ग कॉन्ट्रास्ट के जरिए विज़ुअल डेप्थ और इमोशन बढ़ाता है।
  • Standard: संतुलित कलर्स और नेचुरल टेक्सचर प्रदान सकता है।
  • Black & White: क्लासिक मोड, जिसमें टोनल ग्रेडिएशन और सबटिल शैडो ट्रांजिशन शामिल हैं। आप फोटो सैंपल नीचे एल्बम में देख सकते हैं।

Realme और Ricoh Imaging की साझेदारी को लेकर लॉन्च इवेंट 14 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें realme GT 8 Pro के “authentic GR flavor” और बाकी फीचर्स का खुलासा किया जा सकता है। यह मोबाइल फोटोग्राफी शौकीनों के लिए एक बहुत ही आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है।

ग्लोबल लॉन्च की बात करें तो हमने पहले ही एक्सक्लूसिव तौर पर बता दिया है कि realme GT 8 Pro भारत में 11 नवंबर को लॉन्च हो सकता है। वहीं, चीन में लॉन्च की तारीख कंपनी 14 अक्टूबर के इवेंट में ऑफिशियल रूप सामने आ सकती है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो अब तक आई लीक जानकारी के अनुसार Realme GT 8 Pro में डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन वाला हो सकता है। इसके साथ फोन का रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 7,000निट्स तक मिल सकती है।

आगामी Realme फोन में 7,000mAh साइज की बैटरी दी जा सकती है। कैमरे की बात करें तो Realme GT 8 Pro में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलने वाला है। यह कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम और 12x लॉसलेस जूम का सपोर्ट दे सकता है।

परफॉरमेंस की बात करें तो रियलमी जीटी 8 प्रो में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप दिया जा सकता है। यह आगामी रियलमी फोन 16जीबी तक रैम और एंड्राइड 16 ओएस के साथ पेश हो सकता है।

Realme GT 8 Pro बाजार में आने के बाद आगामी OnePlus 15iQOO 15 और और लॉन्च हो चुके Xiaomi 17 जैसे फ्लैगशिप से टक्कर ले सकता है। यह उन ग्राहकों के लिए बेस्ट हो सकता है। जो प्रीमियम डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, दमदार परफॉरमेंस और कैमरा चाहते हैं।

यदि आप चीन में हैं और अक्टूबर में नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन प्लान कर रहे हैं तो Realme GT 8 Pro आपके लिए अच्छा विकल्प बन सकता है। आप इसके लिए इंतजार कर सकते हैं। हम आपको कोई भी अपडेट आते ही नए पोस्ट में जानकारी देंगे। हमारे साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here