
iQOO 15 लॉन्च डेट 20 अक्टूबर तय हो चुकी है। इस दिन यह मोबाइल फोन चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस फ्लैगशिप फोन को लगातार टीज़ किया जा रहा है और हाल ही में इसकी अनबॉक्सिंग वीडियो भी सामने आ गई है। आइकू इंडिया CEO निपुण मार्या द्वारा यह खुलासा किया जा चुका है कि आइकू 15 बेहद जल्द भारतीय बाजार में भी एंट्री ले लेगा। वहीं अब फोन की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन सामने आई है कि अगले महीने यानी नवंबर में iQOO 15 इंडिया में लॉन्च हो जाएगा।
सामने आई जानकारी के अनुसार आइकू 15 नवंबर में इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन realme GT 8 Pro के बाद भारतीय बाजार में एंट्री लेगा और हो सकता है कि कंपनी OnePlus 15 series के बाद ही इसे भारतीय बाजार में उतारे। गौरतलब है कि आइकू 15 Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर वाला फोन होगा। रियलमी जीटी 8 प्रो और वनप्लस 15 भी इसी क्वालकॉम चिपसेट पर लॉन्च किए जाएंगे।
बीते दिनों मिली डिटेल्स के अनुसार realme GT 8 Pro 5G फोन 11 नवंबर को इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं OnePlus 15 की इंडिया लॉन्च डेट 13 नवंबर बताई जा रही है। ये तारीखें हालांकि अभी कंपनियों द्वारा कंफर्म नहीं की गई हैं, लेकिन इन लॉन्च डेट को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि iQOO 15 नवंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
आइकू 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्नेपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट के साथ ही इस मोबाइल में डेडिकेटेड गेमिंग चिप Q3 Chip भी लगाई जाएगी। 4.6GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड पर रन करने के साथ ही यह फोन लैगफ्री गेमिंग एक्सपीरियंस भी प्रदान करेगा। वहीं LPDDR5X RAM के साथ फोन में स्मूथ मल्टीटास्किंग की जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 आधारित OriginOS 6 पर काम करेगा।
सामने आई जानकारी के मुताबिक आइकू 15 5जी फोन को 6.85-इंच स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी बता चुकी है कि यह 2K रेजोल्यूशन वाली Samsung डिस्प्ले होगी। यह मोबाइल फ्लैट LTPO AMOLED स्क्रीन पर लॉन्च होगा जिसपर 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। इस पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक के साथ एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग भी मिल सकती है।
लीक के मुताबिक आइकू 15 में टोटल चार 50MP कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। फोन के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल 1/1.56″ OIS मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल को 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा पर लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO 15 को पावर बैकअप के लिए तगड़ी 7,000mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह मोबाइल IP68+69 रेटिंग के साथ आएगा जो इसे पानी व धूल से बचाने में मदद करेगा।
जैसा कि हमने पहले ही बताया आइकू 15 20 अक्टूबर को लॉन्च होगा और इस चाइना लॉन्च को आप अपने मोबाइल पर भी लाइव देख सकते हैं। लॉन्च ईवेंट स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, वह टाइम भारत में शाम के 4 बजकर 30 मिनट का होगा। आइकू चाइना की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन लॉन्च को लाइव देखा जा सकेगा। आइकू 15 की कीमत 70 हजार रुपये के करीब हो सकती है और इसकी स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि iQOO 15 iPhone 17 को कड़ी टक्कर देगा।
See All Competitors