
आजकल 64GB या 128GB वाले फोन की मेमोरी जल्दी भर जाती है। हाई रेजोल्यूशन फोटो-वीडियो और हैवी गेम्स के चलते ज्यादा स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की डिमांड भी बढ़ रही है। अगर आप भी कोई नया 256GB Memory वाला मोबाइल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो जून महीने में ही लॉन्च हुए Samsung Galaxy M36 5G पर 4,500 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह 8GB RAM वाला 5G फोन 21,999 रुपये में लॉन्च हुआ था जिसे अब सिर्फ 17,499 में परचेज कर सकते हैं।
सैमसंग फोन पर भारी छूट मिल रही है। शॉपिंग साइट अमेजन गैलेक्सी एम36 5जी फोन को डिस्काउंट के साथ बेच रही है। यह स्मार्टफोन तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था जिसके टॉप मॉडल में 8GB RAM + 256GB Storage दी गई है। इस वेरिएंट को ₹21,999 में लाया गया था जो अब ₹4500 की छूट के साथ सिर्फ ₹17,499 रुपये में मिल रहा है।
अगर अन्य वेरिएंट्स की बात करें तो यह 8GB RAM वाला मोबाइल 128GB स्टोरेज भी सपोर्ट करता है जिसे 18,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब कंपनी इसपर 3,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। छूट के बाद इसे केवल 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं मोबाइल के 6GB + 128GB वाले बेस वेरिएंट को 17,499 रुपये किया गया था जो अब 13,999 रुपये में बिक रहा है।
अगर आप गौर करें तो पाएंगे कि जिस रेट पर कंपनी ने अपने 6GB RAM + 128GB Storage वेरिएंट को लॉन्च किया था। अब उसी प्राइस पर ग्राहक 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट को खरीद सकते हैं। वहीं मजे की बात यह है कि इस डिस्काउंट के लिए किसी बैंक कार्ड या कूपन इत्यादि की भी जरूरत नहीं है। कोई भी व्यक्ति अमेजन से यह सस्ता स्मार्टफोन खरीद सकता है। फोन परचेज करने के लिए डील की डिटेल्स जानने के लिए (यहां क्लिक) करें।
Samsung Galaxy M36 5G स्मार्टफोन 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली डिस्प्ले है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस सैमसंग 5जी फोन में 1000निट्स पीक ब्राइटनेट मिलती है और स्क्रीन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus+ से प्रोटेक्ट किया गया है।
प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना सैमसंग का Exynos 1380 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह 5,97,495 AnTuTu score अचीव कर चुका है। इसमें 25वॉट चार्जिंग के साथ 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जिसका PC Mark Battery स्कोर 8 घंटे, 43 मिनट आ चुका है।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy M36 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन OIS सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल Ultra-wide एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल Macro सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह सैमसंग 5जी फोन 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
सैमसंग के इस फोन को कंपनी 6 जेनरेशन की एंड्रॉयड अपग्रेड और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट साथ लेकर आई है जो इसे अभी से ही Android 21 के लिए तैयार करती है। कोई और कंपनी इतने से रुपये में इतनी लंबी अपडेट नहीं देती है। इस मोबाइल में 13 5G Bands, Circle to Search और Google Gemini Live भी मिल जाता है। ये सब फीचर्स 13,999 रुपये में Samsung Galaxy M36 5G फोन को बेहतर डील बनाते हैं।
अगर आप सैमसंग के अलावा किसी और कंपनी का फोन खरीदना चाहते हैं तो मिड बजट में realme Narzo 80 Pro, iQOO Z10 और Motorola Edge 60 Stylus को भी कंसीडर किया जा सकता है। रियलमी में तगड़ी 6,000mAh बैटरी और 80W चार्जिंग मिलेगी। वहीं आइकू में 7300mAh Battery के साथ 32MP Selfie कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलती है। इसी तरह मोटोरोला ऐज 60 स्टायलस Smart S-Pen के साथ 1.5के कर्व्ड पीओएलइडी स्क्रीन और IP69 रेटिंग के साथ MIL-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड बॉडी देता है।