
iQOO ने भारत में अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 का लॉन्च कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पुष्टि की है कि यह फोन नवंबर में लॉन्च होगा। बता दें कि इस डिवाइस को आने वाले 20 अक्टूबर को चीन में एंट्री मिलने वाली है। इसके स्पेसिफिकेशंस भी ब्रांड लगातार टीज कर रहा है। उम्मीद है चीन में मिलने वाले फीचर्स के साथ ही फोन इंडिया में भी आएगा। आइए, आगे अब तक आई जानकारी विस्तार से जानते हैं।
कंपनी ने फिलहाल भारत के लिए सटीक लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन यह कंफर्म है कि iQOO 15 नवंबर में आ रहा है। उम्मीद है कि डिवाइस दूसरे या तीसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। आप नीचे दिए गए टीजर में फोन की झलक देख सकते हैं। जहां बड़ा कैमरा मॉड्यूल ऑरेंज कलर डिजाइन के साथ नजर आ रहा है। वहीं, लॉन्च से पहले ही इस फोन के कई दमदार फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। यह इस साल का पावरफुल फ्लैगशिप बना सकता है।
A new chapter in flagship performance, coming soon! #iQOO15 #BeTheGOAT pic.twitter.com/pst7W8Wahx
— Nipun Marya (@nipunmarya) October 16, 2025
iQOO 15 परफॉरमेंस फोकस स्मार्टफोन होगा। ब्रांड इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट उपयोग कर रहा है। इसकी पुष्टि पहले ही हो चुकी है। इसके साथ कंपनी अपग्रेडेड Q3 गेमिंग चिप भी देगी। जो 2K रिजॉल्यूशन पर 144fps गेमिंग को सपोर्ट कर सकती है। जिससे विजुअल क्वालिटी में शानदार अनुभव मिल सकता है।
गेमिंग और हेवी मल्टी-टास्किंग के दौरान तापमान को सही रखने के लिए आगामी iQOO 15 में नया 8K वेपर चैम्बर (VC) डोम कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। ब्रांड के अनुसार यह नया सेटअप पूर्व मॉडल की तुलना में 47% बेहतर हीट डिसिपेशन प्रदान कर सकता है। खास बात यह है कि iQOO 15 का VC हीट सिंक iPhone 17 Pro Max के मुकाबले तीन गुना बड़ा रखा गया है।
डिस्प्ले की बात करें तो iQOO 15 स्मार्टफोन में 6.85 इंच का 2K 8T LTPO Samsung “Everest” पैनल मिलेगा। इस पर 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स पीक लोकल ब्राइटनेस का सपोर्ट होगा। इसका विजुअल एक्सपीरियंस गेमिंग और मल्टीमीडिया दोनों के लिए शानदार हो सकता है।
फोन में 7,000mAh से ज्यादा साइज की बैटरी, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और IP69 रेटिंग दी जाएगी। जिससे यह धूल और पानी से सुरक्षित रह पाएगा। साथ ही इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।
iQOO 15 उन ग्राहकों को टारगेट कर सकता है जो तगड़ा परफॉरमेंस, बढ़िया डिस्प्ले और बड़ी बैटरी का अनुभव चाहते हैं। भारत में लॉन्च के बाद iQOO 15 का मुकाबला आगामी OnePlus 15, realme GT 8 Pro और Xiaomi 17 सीरीज के फोंस से हो सकता है। हालांकि असल टक्कर इसके लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगी।
यदि आप ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जो गेमिंग के लिए शानदार, कूलिंग सिस्टम में एडवांस्ड और लंबा बैकअप दे तो iQOO 15 अच्छा विकल्प हो सकता है। आप इसके लिए इंतजार कर सकते हैं। हम आपको लगातार इसकी जानकारी देते रहेंगे। हमारे साथ जुड़े रहें।