किस Vivo Phone को कब मिलेगा OriginOS 6, जानें पूरा शेड्यूल और फीचर्स

Join Us icon

Vivo ने नए यूजर इंटरफेस OriginOS 6 की रोलआउट टाइमलाइन का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बता दिया है कि किसी वीवो फोन को ओरिजन ओएस 6 कब मिलेगा। अगले महीने यानी नवंबर 2025 से ही स्मार्टफोन यूजर इस आधुनिक फीचर्स वाले फोन ओएस को अपने वीवो मोबाइल में यूज़ कर पाएंगे। Android 16 आधारित OriginOS 6 रोलआउट टाइमलाइन आप आगे जान सकते हैं और साथ ही इस नए सॉफ्टवेयर वर्ज़न के फीचर्स भी पढ़ सकते हैं।

नवंबर में इन्हें मिलेगी OriginOS 6 की अपडेट

Vivo X Fold3
Vivo X Fold3 Pro
Vivo X Flip

Vivo X100
Vivo X100 Pro
Vivo X100 Ultra
Vivo X100s
Vivo X100s Pro
Vivo X100s Ultra

Vivo V40
Vivo V40 Pro

दिसंबर महीने में ये वीवो फोन होंगे OriginOS 6 पर अपडेट

Vivo V40 Lite
Vivo V30
Vivo V30 Pro
Vivo V30 Lite

2026 की पहली तिमाही में ये मोबाइल पाएंगे OriginOS 6

वीवो एक्स सीरीज

Vivo X Fold4
Vivo X100 Pro+
Vivo X100s+

वीवो वी सीरीज

Vivo V40 SE
Vivo V40 Lite
Vivo V30e
Vivo V30 Lite+
Vivo V30 SE

वीवो टी सीरीज

Vivo T4 5G
Vivo T4 Pro 5G

Vivo T3 5G
Vivo T3 Pro 5G
Vivo T3x 5G

वीवो वाई सीरीज

Vivo Y400 Pro 5G
Vivo Y400 5G

Vivo Y200 Pro 5G
Vivo Y200e 5G
Vivo Y200t 5G

Vivo Y100 Plus 5G
Vivo Y100

Vivo Y58 5G
Vivo Y36 5G
Vivo Y31 Pro 5G

OriginOS 6 के फीचर्स

नया OriginOS 6 इंटरफेस अब पहले से ज्यादा आधुनिक और आकर्षक हो गया है। इसमें वॉलपेपर और विजेट्स कस्टमाइज़ेशन के साथ ही लेआउट स्टाइल को भी बेहतर किया गया है। फोन लॉक स्क्रीन में बदलाव मिलेंगे। मोबाइल यूजर अपनी पसंद के हिसाब से clock को कहीं भी सेट कर सकते हैं।

ओरिजनओएस 6 में Light and Shadow Space डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है, जिसके चलते इंटरफेस पारदर्शी (translucent) और स्मूथ दिखेगा। इसमें iPhone के iOS जैसा Gradual Blur इफेक्ट भी मिलेगा जिससे बैकग्राउंड हल्का धुंधला नजर आएगा।

सिस्टम परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें Origin Smooth Engine जोड़ा गया है। इससे ऐप्स लोडिंग स्पीड, ट्रांज़िशन और स्क्रॉलिंग अधिक स्मूद मिलेगी। वहीं हैवी गेमिंग के दौरान ग्राफिक्स व फ्रेम रेट स्टेबल रखने के लिए इसमें Dual Rendering Architecture का इस्तेमाल किया गया है।

OriginOS 6 AI वाला है। ऑब्जेक्ट इरेज़र से फोटो या वीडियो में दिख रहे अनचाहे ऑब्जेक्ट्स को हटाया सकते हैं। एआई-बेस्ड फोटो एडिटर से फोटो रेजोल्यूशन बढ़ाना, ब्लरनेस हटाना और इमेज एक्सपैंड करने जैसे काम कर सकते हैं।

ओरिजनओएस 6 में नया Xiao V Memory Hub रिमाइंडर दिया गया है जो नोट्स और जरूरी डेटा को खुद अरेंज करके यूजर को फास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।

OriginOS 6 में Ecosystem Integration के साथ वीवो स्मार्टफोन को लैपटॉप या टैबलेट जैसे दूसरे डिवाइसेज के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे। इसमें स्क्रीन मिररिंग, फाइल ट्रांसफर और कंटेंट शेयरिंग को भी आसान किया गया है।

इसमें BlueVolt Power Management तकनीक भी दी गई है जो चार्जिंग के दौरान ओवरहीटिंग और पावर लॉस को रोकती है। बेहतर थर्मल कंट्रोल गेमिंग या वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान फोन ज्यादा गर्म नहीं होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here