
Samsung अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S26 आने वाले साल 2026 में लेकर आ सकता है। हालांकि लेटेस्ट रिपोर्ट में इस लाइनअप के संभावित Samsung Galaxy S26 Edge मॉडल को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस मॉडल को अब पूरी तरह बंद कर सकती है। यदि यह सही साबित होता है, तो Galaxy S25 Edge इस लाइनअप का आखिरी स्मार्टफोन हो सकता है। आइए, आगे इसका कारण और अन्य डिटेल्स जानते हैं।
पहले की रिपोर्ट्स के अनुसार आगामी Samsung Galaxy S26 सीरीज में तीन मॉडल Galaxy S26 Pro, Galaxy S26 Edge और Galaxy S26 Ultra आने की उम्मीद थी। वहीं, बेस Galaxy S26 और Galaxy S26+ मॉडल्स को नहीं लाने की बात सामने आई थी। वही, अब नए अपडेट्स में Galaxy S26 Edge को भी कैंसिल करने की बात कही गई है।
दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन Newspim की रिपोर्ट और टिप्स्टर @Jukanlosreve द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार ब्रांड यह फैसला Edge सीरीज की कम सेल को देखते हुए ले सकता है। बता दें कि Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra ने मार्केट में बेहतरीन सेल की है। जिनकी बिक्री क्रमशः 8.28 मिलियन, 5.05 मिलियन और 12.18 मिलियन यूनिट्स रही थी। वहीं, Galaxy S25 Edge की सेल सिर्फ 1.31 मिलियन यूनिट्स की थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी Edge मॉडल को आने वाले समय में लाइनअप से हटा सकती है।
अन्य टिप्स्टर्स @UniverseIce और @OnLeaks ने भी इस खबर की पुष्टि की है। जिससे लगता है कि Samsung Galaxy S26 Edge अब बाजार में नहीं आएगा। हालांकि देखना होगा की आगे ब्रांड आधिकारिक तौर पर क्या ऐलान करता है।
यदि यह लीक सही साबित होता है तो Samsung Galaxy S26 सीरीज में तीन मॉडल आ सकते हैं। जिसमें Galaxy S26 Pro, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि बेस मॉडल को अब “Pro” नाम से रीब्रांड किया जा सकता है।
यह बदलाव उन ग्राहकों को निराश कर सकता है जो सैमसंग के Edge डिस्प्ले डिजाइन को पसंद करते आए हैं। यदि आप सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज के फोंस में से एक लेने का सोच रहे थे तो शयद एज मॉडल आपको न मिले। हालांकि अन्य मॉडल्स उपलब्ध रह सकते हैं। सभी मॉडल्स में शानदार अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। इसलिए आप इनके लिए रुख सकते हैं। ऐसे ही और अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।