
ओपो ने आज अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नई ‘फाइंड एक्स9’ सीरीज पेश कर दी है। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस फीचर्स से लैस OPPO Find X9 और OPPO Find X9 Pro लॉन्च हो गए हैं। कंपनी की ओर से ये नए मोबाइल्स चीनी मार्केट में उतारे गए हैं जो आने वाले महीने में इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। सीरीज के प्रो मॉडल की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
OPPO Find X9 Pro 5G फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 2772 × 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह 2K AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3600nits पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग और 450PPI सपोर्ट करती है। इस फोन में कंपनी ने 3D Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया है और स्क्रीन को Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्ट किया गया है।
ओपो फाइंड एक्स9 प्रो सबसे नए एंड्रॉयड 16 ओएस पर लाया गया है जो ColorOS 16 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक का सबसे नया और पावरफुल Dimensity 9500 प्रोसेसर लगाया गया है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 4.21GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Arm G1-Ultra GPU मौजूद है।
बताते चलें कि इस फोन में 36,344.4mm² कूलिंग डिसपेशन एरिया मिलता है। यह नया ओप्पो मोबाइल LPDDR5X RAM + UFS4.1 Storage सपोर्ट करता है। इस कॉम्बिनेशन के चलते मोबाइल को फास्ट ऐप ओपनिंग और स्मूद मल्टीटास्किंग के साथ तेज डाटा ट्रांसफर मिलेगा। फाइंड एक्स9 प्रो में ओपो का Trinity Engine भी लगाया गया है जो हैवी प्रोसेसिंग के दौरान परफॉर्मेंस को मेंटेन रखता है और पावर एफिशिएंसी बनाए रखता है। इससे फोन हीट नहीं होगा।
पावर बैकअप के लिए OPPO Find X9 Pro 5G फोन को कंपनी ने तगड़ी 7,500mAh बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा है। यह थर्ड जेनरेशन Silicon-Carbon Battery है जो कंपनी के अनुसार 5 साल तक 80% तक हेल्थ मेंटेन रख सकती है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 80W SUPERVOOC वायर्ड और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग के साथ 10W Reverse चार्जिंग भी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फाइंड एक्स9 प्रो 200MP Telephoto Periscope कैमरा सपोर्ट करता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर एफ/1.5 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT828 OIS सेंसर, 50MP Ultra-Wide एंगल लेंस और एक True Color सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा लगाया गया है।
यह ओपो मोबाइल IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आया है जो इसे वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में NFC, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0 और USB 3.2 Gen 1 जैसे विकल्प दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन AI LinkBoost तकनीक से लैस है जो हर तरह के एरिया में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करने में मदद करता है। बताते चलें कि Find X9 Pro 5 जेनरेशन की एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और 6 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है।
अगले महीने यानी नवंबर में कंपनी अपनी ओपो फाइंड एक्स9 सीरीज को इंडिया में लॉन्च कर देगी। फिलहाल लॉन्च डेट या सेल की तारीख सामने नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह तक OPPO Find X9 Pro भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।