200MP कैमरा के साथ नवंबर में आ सकता है Vivo Y500 Pro, जानकारी आई सामने

Join Us icon

Vivo जल्द ही अपनी Y-सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसमें Vivo Y500 Pro स्मार्टफोन चीन में आएगा। हालांकि कंपनी ने अभी कोई आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं बताई है, लेकिन पेश होने से पहले ही टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इसका लॉन्च टाइमलाइन शेयर किया है। साथ ही स्पेसिफिकेशंस भी बताए हैं। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।

लीक के अनुसार आगामी Vivo Y500 Pro को मिड-नवंबर तक चीन में पेश किया जा सकता है। बताया गया है कि यह प्रैक्टिकल और ड्यूरेबल यूजर्स के लिए हो सकता गया है। यानी मोबाइल उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाया जा सकता है जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में शानदार परफॉरमेंस और मजबूत बिल्ड को पसंद करते हैं।

vivo-y500-pro-november-launch-leak-specs

Vivo Y500 Pro फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका 200 मेगापिक्सल का Samsung HP5 कैमरा सेंसर हो सकती है। जो पहले Oppo Find X9 Pro में टेलीफोटो कैमरे के रूप में इस्तेमाल की गई है। इसका मतलब यह है कि Vivo Y500 Pro मिड-रेंज में भी फ्लैगशिप-लेवल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है।

Vivo Y500 Pro के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V60e पर आधारित हो सकता है। वीवो के इस फोन में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस देता है। फोन Funtouch OS 15 आधारित Android 15 पर रन करता है। इसमें सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

परफॉरमेंस की बात करें तो Vivo V60e में MediaTek Dimensity 7360-Turbo चिपसेट है। स्पीड के लिए 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB जैसे मेमोरी ऑप्शंस हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,500mAh की बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo V60e में 200MP Samsung HP5 OIS प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। जबकि फ्रंट में 50MP ऑटोफोकस कैमरा है। इसके अलावा फोन में डुअल स्पीकर्स, NFC सपोर्ट और IR ब्लास्टर जैसे कई फीचर्स हैं।

यदि अपकमिंग Vivo Y500 Pro वाकई Vivo V60e जैसा हुआ तो मिड-रेंज में बढ़िया विकल्प बन सकता है। वो भी खासकर उन ग्राहकों के लिए जो कैमरा और बैटरी बेस्ट चाहते हैं।

Vivo Y500 Pro का मुकाबला लॉन्च के बाद iQOO Z10, Redmi Note 15 और Realme GT 7 जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। यदि आप चीन में हैं और ऐसा स्मार्टफोन खोज रहे हैं जो प्रीमियम कैमरा, परफॉरमेंस और बड़ी बैटरी दे तो Vivo Y500 Pro अच्छा विकल्प हो सकता है। आप इसके लिए रुक सकते हैं। वहीं, अगर भारतीय यूजर्स ऐसा फोन चाहें तो Vivo V60e ले सकते हैं। हम आपको आगे भी Vivo Y500 Pro का अपडेट लगातार देंगे। हमारे साथ बने रहें। (सोर्स)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here