
Realme ने आखिरकार अपनी GT सीरीज का नया चैप्टर शुरू कर दिया है। कंपनी ने चीन में Realme GT8 और GT8 Pro को लॉन्च करते हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन मार्केट में हलचल मचा दी है। दोनों फोन्स में दमदार परफॉर्मेंस, प्रीमियम डिजाइन, हाई-एंड डिस्प्ले और शानदार कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये अब तक के सबसे एडवांस Realme फोन हैं, जो फोटोग्राफी और गेमिंग दोनों में प्रोफेशनल-ग्रेड एक्सपीरियंस देंगे।
Realme GT8 सीरीज में 6.79 इंच का 2K Sky Dome OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 3200Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें BOE का Q10+ कस्टम पैनल यूज किया गया है, जिसकी ब्राइटनेस 7000 निट्स तक जा सकती है यानी धूप में भी स्क्रीन बिल्कुल साफ दिखेगी। इसके अलावा, 4000 निट्स सनलाइट ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग, 1 निट अल्ट्रा-डार्क मोड और ट्रू कलर आई प्रोटेक्शन जैसी खूबियां मिलती हैं।
डिजाइन के मामले में Realme ने काफी मेहनत की है। GT8 Pro में मेकैनिकल असेंबली डिजाइन है यानी कैमरा डेको के पार्ट्स को बदला जा सकता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से कैमरा रिंग्स कस्टमाइज कर सकते हैं। फोन तीन शानदार व्हाइट (फ्रॉस्टेड ग्लास), ब्लू (रीसायकल्ड लेदर) और ग्रीन (पेपर टेक्सचर) कलर में आता है।
Realme GT8 का लुक भी काफी प्रीमियम है, जिसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और पतला, मेटल फ्रेम दिया गया है। फोन सिर्फ 7.8mm मोटा है और वजन लगभग 190 ग्राम के आसपास है।
परफॉर्मेंस और गेमिंग की बात करें, तो Realme GT8 सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है, जो 3nm प्रोसेस पर बना है। यह चिपसेट AI और ग्राफिक्स दोनों के लिए काफी बेहतर परफॉर्मेंस देता है। फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज मिलती है।
कंपनी ने इसमें R1 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी जोड़ा है, जो 100 से ज्यादा गेम्स में सुपर फ्रेम और सुपर रिजॉल्यूशन मोड को सपोर्ट करता है। इसका 7000mm² वैपर कूलिंग सिस्टम फोन को ओवरहीटिंग से बचाता है। यह सिस्टम पिछले GT7 से 30 प्रतिशत बड़ा है, जिससे फोन लंबी गेमिंग सेशन में भी ठंडा रहता है।
गेमिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए इसमें 4D वाइब्रेशन इंजन, गेम मोड 3.0 और अल्ट्रा-लो टच लेटेंसी दी गई है। GT8 Pro में फ्रेम रेट और GPU ऑप्टिमाइजेशन के लिए AI एन्हांसमेंट भी है।
वहीं कैमरा की बात करें, तो इसमें भी यह फोन पीछे नहीं है। बता दें कि Realme ने इस बार कैमरा सेक्शन में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने Ricoh Imaging के साथ पार्टनरशिप की है, जो अपनी प्रीमियम GR कैमरा सीरीज के लिए जानी जाती है। GT8 Pro में Ricoh GR सीरीज से प्रेरित कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें हाई ट्रांसपेरेंसी लेंस ग्रुप है, जो कलर और क्लैरिटी दोनों में सुधार करता है।
GT8 Pro में 200MP Samsung HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा है, जो 3x ऑप्टिकल और 6x लॉसलेस जूम सपोर्ट करता है। साथ में 50MP Sony IMX921 मेन सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। वहीं GT8 में 50MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP 3.5x टेलीफोटो लेंस है।
फ्रंट में GT8 Pro में 32MP Sony IMX615 सेंसर है, जो AI ब्यूटी मोड और 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। वहीं GT8 में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें GR मोड, Snap Mode, Classic Filters, HDR 2.0 और Pro Nightscape जैसे मोड दिए गए हैं। वीडियो के लिए Dolby Vision और AI Motion Capture सपोर्ट भी मिलता है।
अगर बैटरी और चार्जिंग को देखें, तो Realme GT8 और GT8 Pro दोनों में 7000mAh की सेकंड-जेनरेशन Titan बैटरी दी गई है। GT8 में 100W फास्ट चार्जिंग है, जबकि GT8 Pro में 120W SuperVOOC और 50W वायरलेस चार्जिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 10 मिनट में 45 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है और बैटरी लाइफ 1600 चार्जिंग साइकल्स तक टिकाऊ रहती है।
Realme GT8 सीरीज Android 15 आधारित Realme UI 6.0 पर चलती है। इसमें Sky Communication System और Sky Signal Chip S1 दिया गया है, जिससे कमजोर नेटवर्क में भी 25 प्रतिशत बेहतर सिग्नल मिलता है। फोन Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC और 21 ग्लोबल 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है। इसके साथ, फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाया गया है, जो इसे टिकाऊ बनाता है।
Realme ने GT8 सीरीज को कई वैरियंट में लॉन्च किया है ताकि हर यूजर अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से फोन चुन सके। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 2899 युआन (लगभग ₹35,850) है। सभी वैरियंट्स की कीमत इस प्रकार हैंः
- Realme GT8 (12GB + 256GB): 2899 युआन (लगभग ₹35,850)
- Realme GT8 (16GB + 256GB): 3199 युआन (लगभग ₹39,560)
- Realme GT8 (12GB + 512GB): 3399 युआन (लगभग ₹42,030)
- Realme GT8 (16GB + 512GB): 3599 युआन (लगभग ₹44,505)
- Realme GT8 (16GB + 1TB): 4099 युआन (लगभग ₹50,690)
इसके Pro वर्जन की कीमत इस तरह हैंः
- Realme GT8 Pro (12GB + 256GB): 3999 युआन (लगभग ₹49,440)
- Realme GT8 Pro (16GB + 256GB): 4299 युआन (लगभग ₹53,150)
- Realme GT8 Pro (12GB + 512GB): 4499 युआन (लगभग ₹55,625)
- Realme GT8 Pro (16GB + 512GB): 4699 युआन (लगभग ₹58,095)
- Realme GT8 Pro (16GB + 1TB): 5199 युआन (लगभग ₹64,280)
दोनों फोन चीन में आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने कंफर्म किया है कि Realme GT8 सीरीज को जल्द ही ग्लोबल मार्केट्स, जिसमें भारत भी शामिल है में लॉन्च किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, realme GT 8 series को इंडिया में 11 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय वैरियंट में कुछ छोटे बदलाव जैसे 150W चार्जिंग सपोर्ट और कैमरा ट्यूनिंग देखे जा सकते हैं।
अगर आप ऐसा फोन चाहते हैं, जो गेमिंग, कैमरा और बैटरी तीनों ही मामलों में फुल पावर देता हो, तो Realme GT8 Pro आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि Realme GT8 और GT8 Pro अपनी कीमत के हिसाब से शानदार फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं, जिनमें 2K 144Hz OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 200MP कैमरा और 7000mAh की बड़ी बैटरी शामिल है। भारत में लॉन्च के बाद यह सीरीज OnePlus 15, iQOO 15 आदि जैसे फोन को सीधी टक्कर दे सकती है।