
महंगे वनप्लस फोन चाहिए तो ‘नंबर’ सीरीज और बजट कुछ कम है तो ‘नोर्ड’ सीरीज। कंपनी ने अपने फैंस के लिए हर तरह के विकल्प मार्केट में उतारे हुए हैं। लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि वनप्लस गेमिंग के शौकिन लोगों के लिए एक खास तरह की नई स्मार्टफोन सीरीज लाने की तैयारी कर रही है। चर्चा है कि ब्रांड द्वारा ‘टर्बो’ सीरीज की शुरुआत की जा सकती है और इसमें सबसे पहले OnePlus Turbo Gaming Phone लॉन्च किया जा सकता है। खुशी की बात यह है कि इस मोबाइल को कंपनी इंडिया में भी बेचेगी और इसे काफी जल्द भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस कंपनी के लिए भारत एक बड़ा बाजार है और वनप्लस टर्बो की टेस्टिंग इंडिया में शुरू हो चुकी है। अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से सही चलता रहा तो आने वाले दो महीनों के भीतर ही OnePlus Turbo भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यानी दिसंबर 2025 में यह नया वनप्लस का गेमिंग फोन इंडियन यूजर्स को मिल सकता है। नवंबर में OnePlus 15 और 15R लॉन्च के बाद वनप्लस टर्बो का आना फैंस के लिए तगड़ा तोहफा होगा।

OnePlus Turbo गेमिंग सेंट्रिक फोन बताया जा रहा है जिसमें हैवी परफॉर्मेंस मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा। क्वालकॉम की ओर से यह चिपसेट अभी अनाउंस नहीं किया है और इसे 8 Elite Gen 5 के हल्के वर्जन के रूप में लाया जा सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि यह सीपीयू 4.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकेगा।
मोबाइल गेमिंग के लिए बेस्ट फोन बताए जा रहे वनप्लस टर्बो में “Glacier Cooling System” दिए जाने की जानकारी सामने आई है। लीक के अनुसार यह खास तरह का थर्मल सिस्टम होगा जो फोन प्रोसेसर और बैटरी की हीट को तेजी से बाहर निकालेगा। इससे गेम खेलने के दौरान मोबाइल गर्म नहीं होगी और गेम फ्रेम रेट या ग्राफिक्स स्लो नहीं होंगे। इस वनप्लस फोन में बिना लैग के स्मूथ गेम खेले जा सकेंगे।

OnePlus Turbo 16GB RAM या 12GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में बेहतरीन मोबाइल गेमिंग के लिए इस फोन में यूजर्स को हाई स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलेगी। लीक के अनुसार वनप्लस टर्बो स्मूथ 165Hz रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान करेगा। इस फोन में OLED पैनल पर बनी 6.7-इंच की 1.5K स्क्रीन दी जा सकती है। उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को हाई निट्स ब्राइटनेस के साथ मार्केट में उतारेगी।
वनप्लस टर्बो कंपनी का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन बन सकता है। रिपोर्ट के अनुसार OnePlus Turbo 8,000mAh battery सपोर्ट करेगा। यह सिंगल चार्ज में ही यूजर्स को कई घंटों का गेमिंग टाइम मिल जाएगा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है।

फोटोग्राफी के लिए मामले में इस गेमिंग फोन को औसत ही बताया जा रहा है। लीक के अनुसार वनप्लस टर्बो डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस टर्बो 5जी फोन को 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा पर लॉन्च किया जा सकता है।
कंपनी की ओर से अभी वनप्लस टर्बो से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल इंडस्ट्री का सारा ध्यान कल ही चीन में लॉन्च हुए OnePlus 15 पर है। भारतीय फैंस को इंतजार है कि वनप्लस 15 इंंडिया में कब लॉन्च होगा। हमारा अनुमान है कि कंपनी नवंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में इसे इंडियन मार्केट में उतार सकती है। तब तक वनप्लस 15 की डिटेल्स आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।









