
व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा फीचर्स के लिए जाना जाता है। यह उन चुनिंदा मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, जिसने शुरुआत से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा दी थी, ताकि आपकी निजी चैट किसी तीसरे व्यक्ति तक न पहुंच सके। समय के साथ WhatsApp ने वॉयस कॉल, वीडियो कॉल और चैट बैकअप के लिए भी सिक्योरिटी को और भी मजबूत किया है। अब कंपनी ने एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें पासकी (Passkey) आधारित एन्क्रिप्शन को शामिल किया गया है। पासकी का फायदा यह है कि आपको कोई जटिल पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होती है। यह आपके फोन की सिक्योरिटी सिस्टम, जैसे- फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या स्क्रीन लॉक कोड के साथ काम करता है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई आपके Google अकाउंट या फोन तक पहुंच भी जाता है, तो वह बिना पासकी के आपके WhatsApp बैकअप को नहीं खोल सकता है। आइए जानते हैं कि आप अपने WhatsApp चैट बैकअप को पासवर्ड या पासकी से कैसे सुरक्षित कर सकते हैं।
WhatsApp चैट बैकअप को पासवर्ड से एन्क्रिप्ट कैसे करें
यदि आप व्हाट्सऐप चैट बैकअप को एन्क्रिप्ट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
- स्टेप-1: अपने फोन में WhatsApp ओपन करें और ऊपर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
- स्टेप-2: ‘Chats’ ऑप्शन पर जाएं।

- स्टेप-3: नीचे स्क्रॉल करें और ‘Chat backup’ पर टैप करें।

- स्टेप-4: ‘End-to-end encrypted backup’ पर टैप करें।

- स्टेप-5: ‘Turn on’ पर टैप करें।

- स्टेप-6: ‘Create password’ ऑप्शन चुनें।

- स्टेप-7: फिर एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड डालें, जो कम से कम 8 कैरेक्टर का हो, जिसमें नंबर और स्पेशल कैरेक्टर भी शामिल करना होगा।

- स्टेप-8: पासवर्ड को दोबारा कंफर्म करें और ‘Create’ पर टैप करें।
अब आपका चैट बैकअप पासवर्ड से सुरक्षित हो जाएगा और केवल वही व्यक्ति उसे रिस्टोर कर सकेगा जिसे यह पासवर्ड पता हो।
WhatsApp चैट बैकअप को पासकी से एन्क्रिप्ट कैसे करें
व्हाट्सऐप बैकअप को पासकी की मदद से एन्क्रिप्ट करना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप देख सकते हैंः
- स्टेप-1: फोन में WhatsApp को ओपन करें और ऊपर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
- स्टेप-2: ‘Chats’ पर जाएं।
- स्टेप-3: नीचे स्क्रॉल करें और ‘Chat backup’ चुनें।
- स्टेप-4: ‘End-to-end encrypted backup’ पर टैप करें।
- स्टेप-5: यहां ‘Turn on’ पर टैप करें।
- स्टेप-6: अब ‘Passkey’ का ऑप्शन चुनें।
- स्टेप-7: अपने डिवाइस पर उपलब्ध सिक्योरिटी तरीका जैसे कि फिंगरप्रिंट, फेस स्कैन या स्क्रीन लॉक को चुन सकते हैं।
- स्टेप-8: पासकी को एक्टिवेट करें और ‘Create’ पर टैप करें।
पासकी सेट करने के बाद आपका चैट बैकअप पूरी तरह से डिवाइस-लिंक्ड सुरक्षा प्रणाली से सुरक्षित रहेगा। कोई भी व्यक्ति इसे बिना आपकी अनुमति के एक्सेस नहीं कर पाएगा।
पासकी से एन्क्रिप्शन क्यों बेहतर है
पासकी पारंपरिक पासवर्ड की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और आसान होती है। पासवर्ड भूलने की संभावना हमेशा रहती है, जबकि पासकी आपके डिवाइस की बायोमेट्रिक सिक्योरिटी पर निर्भर करती है। इसके अलावा, पासकी से हैकिंग का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह किसी सर्वर पर सेव नहीं होती, बल्कि आपके डिवाइस पर ही सुरक्षित रहती है। अगर आप अक्सर WhatsApp डाटा का बैकअप Google Drive या iCloud पर लेते हैं, तो पासकी एन्क्रिप्शन यह सुनिश्चित करता है कि आपके बैकअप तक किसी की भी अनधिकृत पहुंच न हो सके।
अतिरिक्त सुरक्षा के लिए क्या करें
- WhatsApp में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर ऑन करें।
- जब भी नए डिवाइस पर लॉगइन करें, तो OTP या PIN से वेरिफिकेशन करें।
- अपने फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स से अपडेट रखें।
- किसी अनजान लिंक या फिशिंग मैसेज पर क्लिक करने से बचें।
WhatsApp का पासकी एन्क्रिप्शन फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच रहा है। अगर यह फीचर अभी तक आपके ऐप में नहीं दिख रहा है, तो परेशान न हों। कुछ हफ्तों में यह ऑटोमैटिकली अपडेट के साथ मिल जाएगा। तब तक आप अपने चैट बैकअप को पासवर्ड या 64-डिजिट की से सुरक्षित कर सकते हैं। सुरक्षा के लिए हमेशा 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन रखें और अपने फोन को अपडेटेड रखें। इससे न सिर्फ आपका WhatsApp, बल्कि आपका पूरा डाटा भी साइबर खतरों से सुरक्षित रहेगा।
सवाल-जवाब (FAQs)
क्या WhatsApp की चैट्स पहले से ही एन्क्रिप्टेड होती हैं?
हां, WhatsApp की चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं। इसका मतलब यह है कि आपके और रिसीवर के अलावा कोई भी तीसरा व्यक्ति आपकी चैट नहीं पढ़ सकता।
क्या WhatsApp चैट बैकअप भी एन्क्रिप्टेड होता है?
हां, 2021 से WhatsApp चैट बैकअप के लिए एन्क्रिप्शन की सुविधा दे रहा है। पहले यह पासवर्ड या 64-डिजिट की के जरिए सुरक्षित किया जा सकता था और अब इसमें पासकी का ऑप्शन भी जोड़ा गया है।
पासकी से चैट बैकअप कैसे सुरक्षित करें?
WhatsApp ओपन करें > प्रोफाइल > Chats > Chat backup > End-to-end encrypted backup > Passkey चुनें और पासकी सेट करें।
WhatsApp कॉल्स भी एन्क्रिप्टेड होती हैं?
हां, WhatsApp की वॉयस और वीडियो कॉल्स भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं, जिससे कॉल डिटेल्स पूरी तरह निजी रहती हैं।
WhatsApp चैट बैकअप कैसे करें?
WhatsApp ओपन करें > Chats > Chat backup > अपना Google अकाउंट चुनें > ‘Back up’ पर टैप करें।


















