
Samsung की आगामी फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S26 एक बार फिर चर्चा में है। क्योंकि टिप्स्टर @OnLeaks ने आगामी Samsung Galaxy S26 Plus के CAD-बेस्ड रेंडर्स शेयर किए हैं। जिससे फोन के डिजाइन और फीचर्स की झलक सामने आ गई है। लेटेस्ट रेंडर्स के अनुसार Galaxy S26+ का लुक Galaxy S25 सीरीज के समान हो सकता है। जिसमें फ्लैट डिजाइन और बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए, आगे पूरी लीक जानकारी विस्तार से जानते हैं।
लीक के अनुसार Samsung Galaxy S26 Plus का कैमरा डिजाइन पूर्व में आए S25 Edge के समान दिख रहा है। जिसकी झलक आप नीचे दी गई इमेज में देख सकते हैं। स्क्रीन के चारों ओर पतले बेजेल्स और सेल्फी कैमरे के लिए बीच में पंच होल डिजाइन है। वहीं, पिछले महिने सामने आए Galaxy S26 Edge लीक के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि Samsung इस बार Edge मॉडल को लॉन्च नहीं करेगी। इसकी जगह Galaxy S26 Plus ही आ सकता है।

डायमेंशन की बात करें तो Galaxy S26+ का आकार 158.4 x 75.7 x 7.35mm बताया गया है। यह करीब Samsung Galaxy S25+ जितना ही है। इसमें 6.7-इंच का QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 1Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,900mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है। जो पिछले मॉडल के समान ही रह सकती है।
बताया गया है कि Galaxy S26+ में Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मैग्नेटिक अटैचमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। जिससे यह Apple के MagSafe जैसी सुविधा प्रदान कर सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो Galaxy S26 और S26+ दोनों को कुछ देशों में Exynos 2600 SoC के साथ लाया जा सकता है। फोन में 12GB RAM दिए जाने की भी संभावना है।
पूर्व लीक के मुताबिक Samsung अपनी Galaxy S26 सीरीज को फरवरी 2026 में सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होने वाले एक इवेंट में पेश कर सकती है। इस सीरीज में पूर्व मॉडल्स की तरह Galaxy S26, S26+ और S26 Ultra मॉडल शामिल हो सकते हैं।

आगामी Samsung Galaxy S26 Plus लॉन्च के बाद संभावित तौर पर iPhone 17, Google Pixel 10 और आगामी Xiaomi 17 Ultra जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोंस से मुकाबला कर सकता है। यह फोन उन यूजर्स के लिए हो सकता है। जो फ्लैगशिप परफॉरमेंस, प्रीमियम डिजाइन, कैमरा और स्मूद डिस्प्ले एक्सपीरियंस पसंद करते हैं।
अगर Samsung Galaxy S26+ लीक फीचर्स के साथ आता है, तो यह 2026 का शानदार फ्लैगशिप विकल्प हो सकता है। हालांकि अभी इस फोन को लेकर और भी जानकारियां आना बाकि है। इसलिए आप इसका इंतजार कर सकते हैं। हम आगे भी आपको हर अपडेट देंगे। 91मोबाइल्स के साथ जुड़े रहें।









