iQOO 15 इंडिया में इतने रुपये में बिकेगा! लॉन्च से पहले ही लीक हुआ फोन प्राइस

Join Us icon

आइकू ने पिछले महीने ही अनाउंस कर दिया था कि वह 26 नवंबर को iQOO 15 इंडिया में लॉन्च करेगी। यह ब्रांड का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है जो Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ आएगा। फ्लैगशिप सेगमेंट में एंट्री लेने वाले इस मोबाइल फोन की कीमत लॉन्च से पहले ही सामने आ गई है। टेक वेबसाइट गैजेट्स360 ने आइकू 15 प्राइस रेंज शेयर की है जो इसे ‘बहुत महंगा’ फोन तो बिल्कुल नहीं बता रही है।

iQOO 15 का रेट इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से शेयर किया गया है। वेबसाइट रिपोर्ट के अनुसार यह मोबाइल 60,000 रुपये से कम कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। यह प्राइस लॉन्च ऑफर्स को मिलाकर बताया गया है जिसमें डिस्काउंट इत्यादि शामिल होंगे। हालांकि डिस्काउंट कितने रुपये का होगा, यह डिटेल रिपोर्ट में साफ तौर पर नहीं बताई गई है। बहरहाल यह तो साफ है कि आइकू 15 का लॉन्च प्राइस 60 हजार रुपये से अधिक ही रहेगा।

60 हजार रुपये से कम में आइकू 15 का बिकना मोबाइल यूजर्स को पसंद आ सकता है। लेकिन अब मुख्य प्वाइंट यह है कि कंपनी द्वारा लाया जाने वाला ऑफर फ्लैट डिस्काउंट के तौर पर दिया जाएगा, या फिर चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड पर ही मिलेगा। बहरहाल फोन की पुख्ता कीमत के लिए 26 नवंबर iQOO 15 लॉन्च का इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि यह 12GB और 16GB RAM पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

आइकू 15 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। यह 3नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना मोबाइल चिपसेट 3.63GHz से लेकर 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है जो हैवी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि आइकू 15 भारत में एंड्रॉयड 16 पर लॉन्च होगा और एडवांस Origin OS 6 पर काम करेगा। यह मोबाइल AI की क्षमता से लैस होगा।

iqoo-15-india-launch-november-confirmed

अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो पावर बैकअप के लिए इसमें 7,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं फोन चार्ज करने के लिए इसमें 100W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है। यह मोबाइल फोन ग्लोबल डायरेक्ट ड्राइव पावर सप्लाई 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है। यह जरूरत पड़ने पर फोन की बैटरी की बजाय सीधे मदरबोर्ड को पावर देती है जिसे मोबाइल हीट नहीं होता है और बैटरी पर लोड नहीं पड़ता है।

iQOO 15 5G फोन को कंपनी ने M14 ल्यूमिनसेंट मैटीरियल पर बनाया है। इस मोबाइल में 6.85-इंच 2K OLED डिस्प्ले दी गई है जिसके लिए Samsung Everest LEAD तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह मोबाइल 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits पीक ब्राइटनेस आउटपुट प्रदान करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें 3डी अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए आइकू 15 5जी फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 OIS सेंसर दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 50 मेगापिक्सल 3x Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आइकू 15 में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

iQOO 15 से पहले 13 नवंबर को OnePlus 15 इंडिया में लॉन्च हो रहा है। इसमें भी Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं 20 नवंबर को इस प्रोसेसर के साथ realme GT 8 Pro भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रहा है। यानी इस महीने नवंबर में तीन फोन स्नैपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 पर लॉन्च होंगे। फ्लैगशिप सेग्मेंट में तगड़ा घमासान मचने जा रहा है।

Best Competitors

OnePlus 15 Rs. 68,999
98%
iQOO 13 5G Rs. 54,708
98%
iQOO Neo 10 Rs. 32,945
93%
See All Competitors
iQOO 15 Price, Launch Date
Expected Price:N/A
Release Date: (Expected)
Variant:12 GB RAM
Phone Status:Upcoming Phone

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here