
भारत के स्मार्टफोन बाजार में Philips का नया मोबाइल देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार Philips अपने नए Philips Pad Air को इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च करने की तैयारी में लग रहा है। बता दें कि अब तक ब्रांड ने घरेलू उपकरणों में बड़ा नाम हासिल किया है। वहीं, अब यह फोन ग्राहकों की पसंद बन सकता है। बता दें कि नए डिवाइस को लेकर अपडेट सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर टिपस्टर पारस गुगलानी ने शेयर किया है। जिसकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।
टिप्स्टर के अनुसार, Philips Pad Air भारत में 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। यह डिवाइस Unisoc T606 चिपसेट से लैस रखा जा सकता है। इसके साथ 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
PHILIPS PAD AIR 🇮🇳🌎
– Unisoc T606
– 90hz 2K
– 4GB/128GB
– 7000 mAh /18WLaunching in Q1, 2026
Philips is launching smartphones/smartwatches/tablets/laptops in the country, 2026
— Paras Guglani (@passionategeekz) November 13, 2025
Philips Pad Air में शानदार 2K डिस्प्ले दिया जा सकता है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। जिससे यह लंबा बैकअप और फास्ट चार्ज दोनों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन सकता है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Philips सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि अन्य डिवाइस भी लॉन्च कर सकता है। आप पोस्ट में देख सकते हैं कि लीक के अनुसार कंपनी भारत में अगले साल स्मार्टवॉच, टैबलेट और लैपटॉप की रेंज लेकर आ सकती है। जिससे उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इन नए प्रोडक्ट्स के टीजर और ऑफिशियल डिटेल्स शेयर कर सकती है।
बता दें कि पिछले महीने सामने आए टीजर में दो नए Philips डिवाइस को देखा गया था। उनमें से एक में Galaxy S Ultra सीरीज जैसे डिजाइन के साथ दर्शाया गया था। जिसमें पांच सर्कुलर यूनिट्स के अंदर तीन कैमरा सेंसर, एक LED फ्लैशलाइट और एक LED रिंग लाइट देखने को मिली थी। दूसरा मॉडल एक स्क्वायर-सर्कल (Squircle) शेप वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ दिखा था। जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक LED रिंग लाइट लगी थी। दोनों मॉडल्स को डार्क ग्रे और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन में टीज किया गया था। हालांकि देखना होगा कि आगे ब्रांड की और से क्या जानकारी सामने आती है।

अभी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन लीक फीचर्स के अनुसार यह सस्ते में आ सकता है। इसलिए उम्मीद है भारत में लॉन्च के बाद Philips Pad Air का मुकाबला संभावित तौर पर Lava Yuva 3 Pro और Tecno Spark Go 2 जैसे बजट मॉडल्स से हो सकता है। हालांकि Philips की बड़ी बैटरी और डिस्प्ले इसे अन्य ब्रांड से आगे रख सकता है।
यह डिवाइस पर उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो बड़ी बैटरी और बढ़िया डिस्प्ले कम दाम में लेना चाहते हैं। अगर Philips Pad Air भारतीय बाजार में 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च होता है तो अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आप इसका इंतजार कर सकते हैं। हम आपको इसका आगे भी अपडेट देंगे।









