20GB RAM, डुअल पेरिस्कोप कैमरे के साथ आ सकती है Huawei Mate 80 सीरीज, जल्द होगी लॉन्च

Join Us icon

Huawei Mate 80 सीरीज लगातार चर्चा में बनी हुई है। इसे लेकर पहली भी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। इसी बीच नए लीक में सामने आया है कि लाइनअप के Mate 80 मॉडल्स में कंपनी पहली बार 20GB RAM का विकल्प दे सकती है। जो फिलहाल किसी भी फ्लैगशिप में देखने को नहीं मिला है। इसके साथ ही Huawei Mate 80 Pro+ डिवाइस के शानदार कैमरा की जानकारी भी शेयर की गई है। आइए, आगे इस श्रृंखला के बारे में अब तक आई डिटेल्स जानते हैं।

Huawei Mate 80 सीरीज में इस बार चार मॉडल शामिल आने की उम्मीद है। जिनमें Mate 80, Mate 80 Pro, नया Mate 80 Pro Max या प्लस और Mate 80 RS Master Edition शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि Pro Max इस साल Pro+ वर्जन की जगह ले सकता है। यह बदलाव केवल नाम में ही नहीं बल्कि फीचर में भी हो सकता है।

लीक के अनुसार Mate 80 सीरीज Huawei के नए Kirin 9030 प्रोसेसर पर आधारित हो सकती है। जो पिछले साल के Kirin चिपसेट से ज्यादा पावरफुल बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पूरी तकनीकी जानकारी फिलहाल सामने आना बाकि है।

रिपोर्ट के अनुसार Huawei Mate 80 सीरीज के वैरियंट में बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन की टेस्टिंग हो रही है। जो लगातार गेमिंग या हाई-लोड प्रोसेसिंग के दौरान थर्मल परफॉरमेंस को बेहतर रख सकता है। डिजाइन के मामले में नया रेड-मेपल-कलर कैमरा मॉड्यूल इस सीरीज को पूर्व की जेनरेशन से अलग बना सकता है। जबकि बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए पहली बार स्टैंडर्ड Mate 80 मॉडल में भी 3D फेस रिकग्निशन मिल सकता है। इसके साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देखने को मिल सकता है।

कैमरा के मामले में सामने आया है कि Mate 80 सीरीज के Pro+ मॉडल में डुअल 50MP पेरिस्कोप कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें एक मीडियम फोकल लेंथ और दूसरा लॉन्ग जूम के साथ आ सकता है। फोन में 1/1.28-इंच का 50MP प्राइमरी सेंसर भी हो सकता है। जो LOFIC तकनीक का उपयोग कर सकता है। जिससे लो-लाइट फोटोग्राफी में बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं। फोन में 100W फास्ट चार्जिंग और बेहतर इमेज प्रोसेसिंग जैसे अपग्रेड्स शामिल होने की बात सामने आई है।

लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो Huawei Mate 80 सीरीज को 25 नवंबर को चीन में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि देखना होगा की आगे ब्रांड की और से कब ऐलान किया जाता है।

Huawei Mate 80 सीरीज उन यूजर्स के लिए हो सकती है जो बढ़िया परफॉरमेंस, प्रीमियम डिजाइन, पावरफुल कैमरा एक्सपीरियंस चाहते हैं। इस लाइनअप का मुकाबला संभावित तौर पर Samsung Galaxy S25 सीरीज, Xiaomi 17 सीरीज और Honor Magic 8 सीरीज से हो सकता है।

यदि आप इस सीरीज को खरीदने का सोच रहे हैं तो इंतजार जरूर कर सकते हैं। यह बढ़िया विकल्प बन सकती है। हम लॉन्च डेट या अन्य कोई अपडेट आते ही आपको नए पोस्ट में जानकारी देंगे। हमारे साथ बने रहें। (सोर्स)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here