
हाल में ही एयरटेल की पेमेंट बैंक सर्विस राजस्थान में शुरू की गई थी। सेवा शुरू करने के साथ ही कंपनी ने जानकारी दी कि महज दो सप्ताह में ही 1 लाख से ज्यादा सेविंग अकाउंट खोले गए। हालांकि एयरटेल द्वारा फिलहाल यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत ही चलाई जा रही है लेकिन अभी से ही कंपनी ने नया कीर्तिमान बना दिया है। एयरटेल ने 70 प्रतिशत से अधिक खाते ग्रामीण ईलाकों में खोले हैं। एयरटेल पेमेंट बैंक की इस सफलता के बाद अब कंपनी अपनी इस परियोजना को देश के दक्षिणी राज्यों में भी पहुंचाने की तैयारी में लग गई है।
नोटबंदी के बाद आम जनता को हो रही परेशानी के चलते एयरटेल पेमेंट बैंक लोगों तक पैसा पहुंचा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से पेमेंट बैंक का लाइसेंस हासिल करने के बाद एयरटेल पहली कंपनी है जिसने अपनी पेमेंट बैंक सर्विस को शुरू कर दी है। आगे हमने एयरटेल की पमेंट बैंक सर्विस के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
क्या है पेमेंट बैंक
यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पंजीकृत बैंक है। इसमें एक 1 लाख की निर्धारित सीमा तक ही पैसों का लेन-देन किया जा सकता है। एयरटेल में रजिस्टर्ड खाताधारक एयरटेल के रिटेल आउटलेट्स पर कैश निकाल सकते हैं, कैश जमा कर सकते हैं और दूसरे खातों में पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

इस पेमेंट बैंक में ग्राहक का एयरटेल मोबाईल नंबर ही उसका खाता होता है जो आपके आधार कार्ड से लिंक होता है। पूरी तरह से डि़जिटल और पेपरलेस कार्य करने वाले इस बैंक के जरिये देश के किसी भी बैंक की किसी भी ब्रांच में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि एयरटेल पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने के दौरान आप जितना पैसा अपने अकाउंट में डालेंगे उतने मिनट का फ्री टॉकटाइम मिलेगा। यदि आपने अपने अकांउट में 2,000 रुपये जमा कराए है तो कंपनी आपके नंबर पर 2,000 का फ्री टॉकटाइम देगी। मोबाईल बैलेंस की वैलिडिटी 30 दिन की होगी।
मार्च 2017 के बाद भी मुफ्त हो सकती है रिलायंस जियो की सर्विस
एयरटेल पेमेंट बैंक खुलवाए जाने वाले प्रत्येक खाते पर एयरटेल ग्राहकों को एक लाख का दुर्घटना बीमा भी देगी।
इसके साथ ही कंपनी सेविंग अकाउंट के तहत जमा धन राशि पर 7.25 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज भी देगी।
राजस्थान में एयरटेल पेमेंट बैंक की लोकप्रियता तथा बढ़ते ग्राहक सपोर्ट के बाद अब कंपनी देश के अन्य राज्यों में भी अपना विस्तार करने के लिए तैयार है।
5 ट्रिक्स से धीमे वाईफाई को कर सकते हैं सुपरफास्ट
वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि एयरटेल के पेमेंट बैंक में कोई भी मोबाइल उपभोक्ता अपना अकाउंट खोल सकता है। उसके लिए जरूरी नहीं कि आपके पास एयरटेल का ही नंबर हो। यदि आप नंबर पोर्ट भी करते हैं तो भी आपके मोबाइल नंबर से आपका खाता आॅपरेट होता रहेगा।


















