एयरटेल यूजर्स को 119 रुपये में 28 दिनों के लिए मिलेगा हर दिन 2जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल

Join Us icon

इंडियन टेलीकॉम बाजार में कंपनियों के बीच की प्रतिस्पर्धा नए प्लान के रूप में यूजर्स के सामने आती है। हर कंपनी कम से कम कीमत पर अधिक से अधिक बेनिफिट देने की जुगत में रहती है जिससे स्मार्टफोन यूजर्स को अपने नेटवर्क के जोड़े रखा जा सके। इसी कवायद में एयरटेल ने भी प्रीपेड कस्टमर्स के लिए 119 रुपये का नया प्लान पेश किया है जो 28 दिनों के लिए 46 जीबी 4जी डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल मुफ्त दे रहा है।

एयरटेल की ओर से 119 रुपये वाले प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ आता है। प्लान में मिलने वाले इंटरनेट डाटा की बात करें तो एयरटेल अपने इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डाटा दे रही है। पूरे महीने यानि 28 दिनों में एयरलेट ग्राहकों को कुल 46जीबी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा। इस डाटा का यूज़ 4जी के साथ साथ 3जी नेटवर्क पर भी किया जा सकेगा।

airtel

वॉयस बेनिफिट की बात करें तो एयरटेल यूजर्स 119 रुपये के रिचार्ज के बाद लोकल व एसटीडी नंबरों पर अनलिमिटेड कॉल कर पाएंगे। आजकल जहां वॉयस कॉल एफयूपी लिमिट के साथ आती है वहीं एयरटेल के इस प्लान में वॉयस कॉल पूरी तरह से फ्री रहेगी। वहीं रोमिंग के दौरान भी वॉयस कॉल का यूज़ मुफ्त किया जा सकेगा। इसी तरह एयरटेल 119 रुपये वाले इस पैक में पूरे महीने की वेलिडिटी के लिए 300 एसएमएस प्रदान कर रही है।

जियो देगा सबसे सस्ती 5जी सर्विस, 2019 तक 99.9 फीसदी भारतीयों के पास होगी हाईस्‍पीड डाटा कनेक्टिविटी : अंबानी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल की ओर से 119 रुपये वाला प्लान सभी 22 टेलीकॉम सर्किल्स में जारी ​कर दिया गया है। लेकिन कई यूजर्स को जहां 119 के रिचार्ज पर उर्पयुक्त सभी बेनिफिट मिल रहे हैं वहीं कई यूजर्स को 119 रुपये में सिर्फ 14​ दिन की वेलिडिटी मिल रही है जिसमें हर दिन सिर्फ 1जीबी डाटा ही प्राप्त हो रहा है। ऐसे में एयरटेल के इस पैक में आपको कौन से बेनिफिट मिलेंगे इसे कंपनी की वेबसाइट या एयरटेल ऐप पर जाकर चैक किया जा सकता है।

No posts to display

Comments are closed.