
सैमसंग ने आज इंडियन स्मार्टफोन बाजार में अपनी नई पारी की शुरूआत की है। सैमसंग ने आज से बिल्कुल नई ‘गैलेक्सी एम’ स्मार्टफोन सीरीज़ पेश कर दी है। गैलेक्सी एम सीरीज़ न सिर्फ आर्कषक लुक और दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोंस समेटे है बल्कि साथ ही इस सीरीज़ के स्मार्टफोंस बेहद ही कम कीमत पर लॉन्च किए गए हैं। सैमसंग ने गैलेक्सी एम सीरीज़ की शुरूआत गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन के साथ की है। ये दोनों ही फोन सैमसंग के सबसे सस्ते वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले वाले स्मार्टफोन हैं।
सैमसंग गैलैक्सी एम सीरीज़ इंडियन यूजर्स के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि पूरे विश्व में सबसे पहले इस सीरीज़ को भारत में लाया गया है। इंडिया में लॉन्च होने के बाद गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन अन्य देशों में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। सैमसंग की ओर से गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 को शॉपिंग साइट अमेज़न पर एक्सक्लूसिव बेचा जाएगा। कीमत की बात करें तो गैलेक्सी एम10 के 2जीबी/16जीबी वेरिएंट को 7,990 रुपये तथा 3जीबी/32जीबी वेरिएंट को 8,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। गैलेक्सी एम20 के 3जीबी/32जीबी वेरिएंट को 10,990 रुपये और 4जीबी/64जीबी वेरिएंट को 12,990 रुपये में लॉन्च किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम20

गैलेक्सी एम सीरीज़ का यह लेटेस्ट फोन ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच पर पेश किया गया है। फोन में 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिसप्ले दी गई है। गैलेक्सी एम20 आशाही के ड्रैगनटेल ग्लास से प्रोटेक्टेड है जो डिसप्ले को स्क्रैच व खरोचों से बचाता है। फोन के तीन किनारें जहां बेहद ही नैरो बेजल्स वाले हैं वहीं नीचे की ओर हल्का बॉडी पार्ट दिया गया है। बैक पैनल पर वर्टिकल शेप में डुअल रियर कैमरा और बीच में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

सैमसंग ने गैलेक्सी एम20 को एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो 1.5गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग के ही एक्सनोस 7904 पर रन करता है। गैलेक्सी एम2 दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी तथा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन दोनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
शाओमी ने की ‘मी डेज़’ की शुरूआत, 5,000 रुपये तक सस्ते मिलेंगे कंपनी के स्मार्टफोन
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो गैलेक्सी एम20 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.9 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा एफ/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाईड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। गैलेक्सी एम20 डुअल सिम के साथ 4जी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एम20 में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एम10 की फुल स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां क्लिक करें)


















