ऑनर व्यू20 रिव्यू: वनप्लस 6टी को देता है कड़ी टक्कर

Join Us icon

नए साल की शुरुआत से ही ऑनर काफी अग्रेसिव दिखाई दे रहा है। जनवरी में कंपनी दो फोन लॉन्च कर चुकी है। सबसे पहले कम रेंज में ऑनर 10 लाइट को उतारा और अब प्रीमियम सेग्मेंट में कंपनी ने ऑनर व्यू20 को पेश किया है। यह फोन कई मायनों में खास है। इसमें नए डिजाइन के साथ साथ दमदार कैमरा भी दिया गया हैै। भारतीय बाजार में इस फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है और इसे अमेज़न इंडिया स्टोर के अलावा रिलायंस डिजिटल से लिया जा सकता है। हालांकि प्राइस और स्पेसिफिकेशन देखते हुए व्यू20 को वनप्लस 6टी का सबसे बड़ा कॉम्पेटीटर माना जा रहा है। अपने इस रिव्यू के दौरान हमनें भी यह जानने की कोशिश की क्या वास्तव में यह वनप्लस से बेस्ट साबित होता है।

डिजाइन
honor-view-20-back-v-shape

ऑनर व्यू20 की पहली झलक ही आपको इम्प्रेस कर देगी। फोन देखकर ही आप कह सकते हैं कि हां यह वनप्लस 6टी से ज्यादा स्मार्ट है। फोन को मैटल फ्रेम पर पेश किया गया है लेकिन इसका बैक पैनल ग्लास फिनिश है। हालांकि यह ग्लास का नहीं है पॉलिकार्बोनेट है लेकिन आपको काफी अच्छा अहसास कराएगा। भारतीय बाजार में यह फोन तीन आकर्षक रंगो में आता है लेकिन हमारे पास सफायर ब्लू था। सैमसंग गैलेक्सी एम20 रिव्यू: ऑलराउंडर परफॉर्मेंस और दमदार बैटरी बनाता है इसे खास

जैसा कि हमने देखा है पिछले एक साल में लॉन्च ऑनर फोन में ग्रेडियन कलर का उपयोग किया गया है। इस फोन में भी आपको कुछ ऐसा ही मिलेगा परंतु अंदाज बदला हुआ है। कंपनी ने फोन में ‘वी’ शेप ग्रेडियन का उपयोग किया है जो काफी आकर्षक है। इस तरह का अंदाज हमनें अब तक किसी फोन में नहीं देखा है। वहीं फोन को थोड़ा तिरछा करने या घुमाने पर वीशेप ग्रेडियन का रंग भी बदलता है। यह इंद्रधनुष के रंगों की तरह इफेक्ट देता है। आ गया सामने एंडरॉयड का नया ओएस एंडरॉयड Q, जानें कैसे होंगे नए फीचर्स

honor-view-20-first-look-and-handson-images-in-hindi

पिछले पैनल पर एक और खास चीज नोटिस करने लायक है। इसमें डुअल रियर कैमरा है। परंतु मेन कैमरे को थोड़ा अलग रखा गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा और फ्लैश एक साथ है। जबकि अब तक ज्यादातर फोन में हमनें कैमरे को ही साथ में देखा था। फोन को कर्व्ड डिजाइन में पेश किया गया है। यह बीच से थोड़ा उभरा हुआ है जबकि कोने काफी स्लीक हैं। ऐसे में यह पकड़ने में अच्छा ग्रिप देता है। ऑनर 10 लाइट और शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में जानें कौन सा फोन है बेस्ट

honor-view20-review-in-hindi

बैक पैनल में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। वहीं हार्डवेयर बटन फोन के दाएं पैनल पर है जबकि बाएं पैनल पर सिम स्लॉट दिया गया है। फोन के उपरी पैनल में 3.5एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर दिया गया है और निचले पैनल पर लाउडस्पीकर व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में यह बहुत ही अच्छा है।

हां चमकदार पैनल की वजह से कमी निकाल सकते हैं कि उंग्लियों के निशान पड़ते हैं लेकिन दूसरे डिवाइस के मुकाबले इसमें काफी कम है। साथ ही यह आसानी से निकल भी जाता है।

डिसप्ले
honor-view-20-first-look-and-handson-images-in-hindi

ऑनर व्यू20 में 6.4-इंच की सुपर फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसे 19.5:9 आसपेक्ट रेशियो के साथ पेश किया है। इस फोन की चर्चा इसके नए नॉच स्टाइल की वजह से भी काफी हो रही है। हालांकि इसे नॉच नहीं बल्कि पंच होल डिसप्ले का नाम दिया गया है। पंच होल डिसप्ले के साथ भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन है। इसमें स्क्रीन पर एक पेपर पंच स्टाइल की तरह का होल दिया गया है जिस पर फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि फोन उपयोग के दौरान पंच होल पर टच करने पर यह काम करता है। अब तक हमने नॉच डिसप्ले में कटआउट स्क्रीन के बीच में देखा था जो गेमिंग या वीडियो देखने के दौरान कई बार परेशान करता है। वहीं इस फोन में कैमरा बाईं ओर है और गेमिंग या वीडियो देखनें में यह नीचे हो जाता है। जिस स्थान पर यह होता है वहां इलिमेंट्स नहीं आते। ऐसे में आप पूरी स्क्रीन का उपयोग कर पाएंगे।

honor-view-20-first-look-and-handson-images-in-hindi

स्क्रीन पर बेज़ल काफी कम हैं और नीचे का चिन भी काफी पतला है। ऊपर बेज़ल फ्री होने की वजह से फोन में सेंसर्स नीचे दिए गए हैं। कंपनी का दावा कि फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91 फीसदी से ज्यादा है। फोन का डिसप्ले ब्राइट है और डिजाइन भी आपको पसंद आएगा। बड़ी स्क्रीन के बावजूद यह काफी कॉम्पैक्ट है। इस कारण आप एक हाथ से भी फोन की लगभग पूरी स्क्रीन का उपयोग कर पाएंगे। हां यदि आप डिसप्ले क्वालिटी की तुलना वनप्लस से करते हैं तो यह थोड़ा पीछे हो जाता है। वनप्लस को ओएलईडी डिसप्ले के साथ पेश किया गया है जबकि इसमें एलसीडी पैनल है।

प्रोसेसर
honor-view-20-first-look-and-handson-images-in-hindi

जैसा कि हमनें पहले भी कहा है ऑनर व्यू20 कंपनी का प्रीमियम फोन है और कंपनी ने इसे प्रीमियम स्पेसिफिकेशन के साथ उतारा है। यह फोन हुआवई के हाईसिलिकॉन किरीन 980 चिपसेट पर कार्य करता है और इस में 2.6गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह विश्व का पहला फोन है है जिसमें 7 नैनोमीटर फेब्रिकेशन का उपयोग किया गया है। वहीं बेहतर ग्राफिक्स के लिए माली-जी76 एमपी10 जीपीयू है। कंपनी का कहना है कि इसे जीपीयू टर्बो 2.0 से लैस किया गया है जो आपको बेहतरीन गेमिंग परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी व्यू20 को दो मैमोरी वेरियंट में पेश किया गया है। एक मॉडल 6जीबी रैम के साथ आता है जिसमें 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं दूसरा मॉडल 8जीबी रैम के साथ आता है और इसमें 256जीबी की मैमोरी है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है।

honor-view20-review-in-hindi

परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन काफी शानदार है और यहां कह सकते हैं कि वनप्लस 6टी से कहीं भी पीछे नहीं ठहरता है। इसमें आप हाई ग्राफिक्स वाले गेम को आसानी से प्ले कर सकते हैं। इसके साथ ही आप एक साथ कितने भी ऐप्स और टैब्स खोल लें कोई फर्क नहीं पड़ता। यह स्मूथली काम करता है। लगभग 10 दिनों के उपयोग के दौरान हमनें इसमें किसी तरह की हैंगिंग समस्या नहीं देखी।

ऑपरेटिंग सिस्टम
honor-view-20-first-look-and-handson-images-in-hindi
ऑनर व्यू20 को एंडरॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कंपनी के यूजर इंटरफेस मैजिक यूआई 2.0 पर काम करता है। हालांकि पहले ऑनर फोन में इमोशन यूआई देखने को मिलता था लेकिन मैज़िक यूआई उससे अलग नहीं है। हां फोन में बहुत अच्छे जेस्चर का उपयोग देखने को मिलेगा। इसमें एक उंगली से दो बार टैप कर आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और दो उंगली से टैप कर स्क्रीन रिकॉर्ड किया जा सकता है। हालांकि हमें इस फोन में सबसे बेहतर फीचर वायरलेस प्रोजेक्शन लगा।

honor view 20 launch in india feature specification price in hindi

स्क्रीन मीररिंग तो आज हर फोन में होता है। परंतु ऑनर का यह फोन इसमें एक स्टेप आगे है। इसमें वाईफाई नेटवर्क से आप अपने फोन को टीवी से कनेक्ट करेंगे तो मीररिंग के साथ ही डेस्कटॉप मोड का ऑप्शन आएगा इसे क्लिक करते ही आपका फोन माउस पैड बन जाएगा और टीवी पर फोन के कंटेंट डेस्कटॉप की तरह आ जाएंंगे। आप फोन से ही उसका उपयोग कर सकेंगे। वहीं सैमसंग डेक्स की तरह इसमें भी डेस्कटॉप मोड सपोर्ट है जहां एचडीएमआई केबल के माध्यम से फोन को किसी भी डिसप्ले के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें मोशन गेम सपोर्ट है और आप बड़ी स्क्रीन के साथ इसे कनेक्ट कर फोन दूर रखकर भी मोशन गेम खेल सकते हैं।

कैमरा
honor-view-20-first-look-and-handson-images-in-hindi

अच्छे डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ ही ऑनर व्यू20 में आपको दमदार कैमरा भी देखने को मिलेगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है और मेन सेंसर 48-मेगापिक्सल का है। कंपनी ने इसे एफ/1.8 अपर्चर के साथ पेश किया है जो लो लाइट कंडिशन में भी अच्छी तस्वीर लेने में सक्षम है। वहीं अच्छी फोटोग्राफी के लिए सोनी आईएमएक्स586 सेंसर का उपयोग किया गया है। यह विश्व का पहला फोन है जिसमें यह सेंसर दिया गया है। वहीं फोन का दूसरा कैमरा टीओएफ है जो डेफ्थ सेंसिंग और 3डी डिटेक्शन के लिए है। कैमरे के साथ एआई इंटीग्रेशन है। कंपनी का दावा है कि इसके लिए 22 सिन्स तैयार किए गए हैं जो किसी भी चीज, स्कीन टोन और कलर आदि को सेंस कर खुद ही फोटोज को इनहांस कर देते हैं।


रही बात कैमरा क्वालिटी की तो बहुत ही अच्छा है। लो लाइट फोटोग्राफी में यह वनप्लस से थोड़ा पीछे है अन्यथा ब्लर बैकग्राउंड, वाइड एंगल और माइक्रोशॉट में यह काफी आगे है। ब्लर बैकग्राउंड में यह चीजों को काफी अच्छे से पहचान कर कट आउट करता है जिसके डीएसएलआर जैसा परिणाम मिले। फोन के रियर कैमरे से हमें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं है।

honor-view20-review-in-hindi
फ्रंट कैमरा 25-मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी कैमरा भी लो लाइट में साधारण परफॉर्मेंस देता है। परंतु इसमें भी बोके इफेक्ट और एचडीआर मोड है जो बहुत ही अच्छी तरह से कार्य करता है। वहीं फोन में एआर फीचर है जो काफी मजेदार है। इसमें न सिर्फ आप एआर फोटो ले सकते हैं बल्कि वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और यह बहुत अच्छे से कार्य करता है।

कनेक्टिविटी
honor-view-20-first-look-and-handson-images-in-hindi

ऑनर व्यू20 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। दोनों सिम में आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। फोन में वाईफाई के साथ ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसमें आईआर ब्लास्टर भी है जिसके माध्यम से आप फोन का उपयोग यूनिवर्सल रिमोट के रूप में कर सकते हैं। सिक्योरिटी की बात की जाए तो फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। डाटा व चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रोएसडी पोर्ट दिया गया है।

बैटरी
honor-view-20-first-look-and-handson-images-in-hindi

पावर बैकअप के लिए ऑनर के इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। पूरी तरह से डिस्चार्ज होने पर यह लगभग डेढ़ घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। फोन का बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है और हमारे वीडियो लूप टेस्ट में यह लगभग 18 घंटे चला जो कि बहुत अच्छी बात कही जा सकती है।

कीमत
ऑनर व्यू 20 के 6जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 37,999 रुपये है। वहीं 8जीबी रैम वाले मॉडल को 45,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

निष्कर्ष
इसमें कोई शक नहीं है कि ऑनर व्यू20 एक अच्छा फोन है। परंतु खरीदारी की बात करें तो बेस वेरियंट कीमत में काफी अच्छा कहा जाएगा लेकिन 8जीबी मॉडल थोड़ा महंगा है। वहीं यदि आप इसकी तुलना वनप्लस 6टी से करते हैं तो कहा जा सकता है कि कई मामलों में आगे है। खास कर डिजाइन, कैमरा और बैटरी काफी इम्प्रेसिव है। परफॉर्मेंस में यह आगे नहीं है तो कम भी नहीं है। वहीं डेस्कटॉप और 3जी मोशन जैसे फीचर्स व्यू20 को और बेहतर बनाते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here